Connect with us

RATLAM

सावन का दूसरा सोमवार, 15 बसों से 1500 श्रद्धालुओं को कराएंगे उज्जैन महाकाल तीर्थ की यात्रा  शहवासियों में उत्साह, बढ़चढ़ कर यात्रा के लिए हो रहे शामिल

Published

on

सावन का दूसरा सोमवार, 15 बसों से 1500 श्रद्धालुओं को कराएंगे उज्जैन महाकाल तीर्थ की यात्रा
 शहवासियों में उत्साह, बढ़चढ़ कर यात्रा के लिए हो रहे शामिल
रतलाम। सावन एवं अधिक मास में रतलाम शहर से पहली बार उज्जैन महाकालेश्वर तीर्थ की यात्रा रतलाम जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा शहरवासियों को निशुल्क कराई जा रही है। सावन के दूसरे सोमवार 17 जुलाई को यात्रा परम पूज्य स्वामी निर्मल चैतन्य पुरीजी महाराज के आतिथ्य में शहर के काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से प्रारंभ होगी। सावन के दूसरे सोमवार को निकलने वाली इस यात्रा में 1500 श्रद्धालुओं को 15 बसों एवं चार पहिया वाहनों से उज्जैन महाकालेश्वर तीर्थ की यात्रा कराई जाएगी। इस बार भी यात्रा उज्जैन रवाना होने से पूर्व शहर के अनेक मार्गों से गुजरेगी।
रतलाम शहर से पहली बार रतलाम से उज्जैन महाकाल तीर्थ तक निकाली जा रही इस यात्रा को लेकर शहरवासियों में काफी उत्साह है। यात्रा में शामिल होने के लिए शहरवासी बढ़चढ़ कर शामिल हो रहे हैं। राठौड़ परिवार के प्रकाश प्रभु राठौड़ ने बताया कि सावन के दूसरे सोमवार को यात्रा के पहले भगवान काशी विश्वनाथ महादेव की पूजा अर्चना व अभिषेक कर परम पूज्य स्वामी निर्मल चैतन्य पुरीजी महाराज के आतिथ्य में यात्रा प्रारंभ होगी। जो कि शहर के काशी विश्वनाथ मंदिर सिविक सेंटर से लोकेंद्र टॉकीज, शहर सराय, आबकारी चौराहा, हाट की चौकी, गौशाला रोड, जैन स्कूल के पीछे से होकर बाजना बस स्टैंड, लक्कड़पीठा, चांदनी चौक, त्रिपोलिया गेट, रामगढ़, हरमाला रोड (फूल मंडी), कसारा ऊंकाला रोड होते हुए सालाखेड़ी से उज्जैन की ओर प्रस्थान करेगी। श्रद्धालुओं को उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के साथ ही बाबा महाकाल की शाही सवारी के दर्शन कराएं जाएंगे। यात्रा का पंजीयन शास्त्री नगर कार्यालय पर किया जा रहा है। यात्रा सावन एवं अधिक मास के सभी सोमवार को शहर के काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से प्रात: 7 बजे रवाना होगी। प्रकाश प्रभु राठौड़ ने शहर के समस्त राजनीतिक, धार्मिक व सामाजिक संगठन व सर्व समाज को यात्रा शुभारंभ अवसर पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है।
108 जगह के जल से होगा अभिषेक
उज्जैन में बाबा महाकाल का 108 जगहों के जल से अभिषेक किया जाएगा। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को को गंगाजल, अभिमंत्रित रूद्राक्ष एवं गायत्री चालीसा का नि:शुुल्क वितरण किया जाएगा। प्रत्येक बस में श्रद्धालुओं को पूजन सामग्री, फूल, बेल-पत्र नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के बाद वहां पर भजन संध्या का आयोजन कर देश, प्रदेश एवं रतलाम शहर के लिए खुशहाली की कामना की जाएगी। यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना आए इसके लिए स्वास्थ्य टीम के साथ ही अलग-अलग बसों में सेवक रहेंगे। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए स्वल्पाहार, फलाहार व सात्विक भोजन की व्यवस्था भी नि:शुल्क रहेगी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर ने निर्माणाधीन सीएम राईज भवन का निरीक्षण किया ।

अलीराजपुर5 hours ago

अलीराजपुर – विधायक प्रतिनिधि दिलीप चौहान ने किया विद्युत डीपी का उद्धघाटन ।

झाबुआ6 hours ago

वायरल वीडियो में दिखाई देने वाली महिला का कोई अपहरण नहीं हुआ है बल्कि पति-पत्नी के आपसी विवाद का वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति ने बनाकर वायरल किया है।

अलीराजपुर6 hours ago

अलीराजपुर – संगठन महापर्व को लेकर भाजपा की बैठक कल , जिला निर्वाचन अधिकारी बहादूरसिंह मुकाती होंगे शामिल ।

झाबुआ6 hours ago

हिंदू सम्मेलन की तैयारिया अंतिम दौर में
विशाल धर्म सभा एवं राम जी की महाप्रसादी भंडारे का आयोजन 7 नवंबर को

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!