Connect with us

झाबुआ

160 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 70 से 80 रुपए पर आया.. स्थानीय स्तर से आना शुरू हुई सब्जी, मौसम साफ  रहा व बाहर से आवक बढ़ी तो आगामी दिनों में और गिरेंगे दाम….

Published

on

160 रुपए किलो बिकने वाला टमाटर 70 से 80 रुपए पर आया..

स्थानीय स्तर से आना शुरू हुई सब्जी, मौसम साफ  रहा व बाहर से आवक बढ़ी तो आगामी दिनों में और गिरेंगे दाम…..

झाबुआ। । टमाटर के भाव अब काबू में आने लगे हैं। जो टमाटर पिछले महीने 100 रुपए किलो का आंकड़ा पार करने के बाद 140 से 160 रुपए किलो तक पहुंच गया था। वह अब 70 से 80 रुपए किलो पर आ गया है। व्यापारियों के अनुसार स्थानीय किसानों द्वारा लगाए टमाटर के बाजार में आने से भाव में कमी आई है। अन्य जिलों सहित राजस्थान, महाराष्ट्र से आवक अब भी कमजोर रहने से जुलाई के अंतिम सप्ताह तक भाव इसी के आसपास रहेंगे। अन्य सब्जियों के दाम जो माह के प्रारंभ में तेजी लिए थे, कुछ कम होकर स्थिर बने हुए हैं।

टमाटर 70 से 80 रुपए पर आया……………….
इस साल मौसम की मार का असर हर तरफ  देखने को मिल रहा है। महाराष्ट्र, राजस्थान सहित अन्य राज्यों में टमाटर की फसल पर ज्यादा असर पड़ा और कई जगह फसल बरबाद हो गई। इससे जून माह के तीसरे सप्ताह से भाव में अचानक उछाल आना शुरू हुआ और 15 से 20 रुपए किलो बिकने वाले टमाटर 140 से 160 रुपए किलो तक पहुंचने के बाद लगातार तेजी लिए रहा। अब 3-4 दिनों से भाव काबू में आए हैं,क्योंकि बारिश थमने के कारण जिले से लोकल टमाटर की आवक शुरू हो गई। टमाटर 70 से 80 रुपए पर आ गया हैं। सब्जी व्यापारियों ने बताया कि पिछले महीने व इस माह के प्रारंभ में लगातार बारिश के कारण धनिया व पत्ते वाली सब्जी सहित कुछ अन्य सब्जियों के भाव में तेजी थी। अन्य जिलों के साथ लोकल आवक कम थी। खेतों में भी पानी भरा था। वहीं बोवनी का काम भी चल रहा था। अब आवक बढ़ने के साथ भाव में कुछ नरमी है फिर भी क्वालिटी के हिसाब से कुछ सब्जियों के भाव तेज हैं। आगामी दिनों में आवक बढ़ने के साथ भाव में गिरावट रहेगी।
अब अदरक महंगा..……….
टमाटर के बाद अब अदरक महंगा हो गया है। 60 से 80 रुपए किलो मिलने वाले अदरक के दाम अभी 260 से 320 रुपए किलो चल रहे हैं। इसके अलावा अन्य सब्जियों के भाव में कमी आई है। अभी लौकी 40 से 60, तोरई 100 से 120, गिलकी 40 से 60, करेला 50 से 80, टेंसी 60 से 120, मिर्ची 60 से 80, धनिया 120 से 190, पत्ता व फूल गोभी 35 से 60, अरबी 34 से 60, कद्दू 15 से 40, परवल 90 से 120, भिंडी 30 से 40, पालक 20 से 40, आलू 10 से 20, प्याज 12 से 30, बैंगन 35 से 60, नींबू 30 से 60 प्रति किलो बिक रहा है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Up Next

बैठके ही बैठके, चुनावी वर्ष है, विकास कैसे होगा,यदि अधिकारी बैठकों में ही व्यस्त रहेंगे तो..– कलेक्टर की अध्यक्षता में ‘’मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना’’ की बैठक आयोजित~~किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) का गठन एवं संवर्धन के लिये जिला स्तरीय निगरानी समिति की समीक्षा बैठक~~कलेक्टर की अध्यक्षता में निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित 

Don't Miss

दुकानों पर नियम विरुद्ध चल रहे घरेलू गैस सिलेंडर, उपयोग होकर घरों में पहुंच जाते हैं……….. सिलेंडर की पिन लीक होने से रिसने लगती है गैस,जबकि दुकानों पर कमर्शियल होना चाहिए…………… एजेंसी ने तीन साल में कभी नहीं की गैस कनेक्शनों की सुरक्षा जांच…………………

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ6 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ6 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ6 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ6 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

झाबुआ7 hours ago

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बैठक संपन्न***** खुशियों की दास्ता नगर निगम के सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की सौगात मिली सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी दूर****अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!