Connect with us

RATLAM

हड़ताल का असर: सिर्फ इमरजेंसी ऑपरेशन ही हो रहे, मरीजों को भर्ती करने से भी बच रहे

Published

on

हड़ताल का असर: सिर्फ इमरजेंसी ऑपरेशन ही हो रहे, मरीजों को भर्ती करने से भी बच रहे

रतलाम~~नर्सिग ऑफिसर की हड़ताल का असर अब अस्पतालों में दिखने लगा है। एक तरफ सिर्फ इमरजेंसी ऑपरेशन को ही तवज्जो दी जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ मरीजों के भर्ती करने की संख्या भी कम हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑपरेशन हो या भर्ती मरीज सभी व्यवस्था नर्सिंग स्टाफ ही संभालता है, लेकिन अभी सिर्फ संविदा कर्मचारी और नर्सिंग स्टूडेंट के भरोसे ही अस्पतालों की व्यवस्था है। इधर, 7 महीने में यह 9वीं बार है, जब सेवा प्रभावित हुई है। कारण चुनावी साल होने से कर्मचारी सरकार से अपनी मांगें मनवाने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।

नर्सिंग ऑफिसरों की हड़ताल 10 जुलाई से शुरू हुई थी। जिला अस्पताल, मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई, बाल चिकित्सालय की बात की जाए तो 3 जुलाई को 196, 4 जुलाई को 225, 5 जुलाई को 196, 6 जुलाई को 296, 7 जुलाई को 201, 8 जुलाई को 180 मरीजों को भर्ती किया गया था। लेकिन, हड़ताल के बाद से आईपीडी पर भी असर दिखा है। 11 जुलाई को 144, 12 जुलाई को 155 तो 13 जुलाई को 159 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए हैं। मेडिकल कॉलेज में भी भर्ती होने वाले मरीजों के आंकड़ों में फर्क देखने को मिला है। बड़ा असर ऑपरेशन पर भी आ रहा है, क्योंकि ऑपरेशन से पहले का पूरा इंतजाम नर्सिंग स्टाफ के जिम्मे ही होता है। ऑपरेशन के बाद भी नर्सिंग स्टाफ ही काम करता है। खासतौर पर सर्जरी, हड्डी से जुड़े ऑपरेशन अब टलना शुरू हो गए हैं, एक दिन में जहां 5 से 6 ऑपरेशन हो जाते थे, अब इमरजेंसी के इक्का-दुक्का ऑपरेशन किए जा रहे हैं। कोरोना काल के बाद फिर निकली पीपीई किट… ताकि याद रहे काम- जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार को नर्सिंग स्टाफ पीपीई किट पहनकर घूमता दिखा। ताली और थाली भी बजाई, ऐसा इसलिए किया गया ताकि कोरोना काल के दौरान किए गए काम को सरकार को याद दिलाया जा सके।(Dainik Bhaskar se Sabhaar)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ10 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ10 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ10 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ10 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

झाबुआ11 hours ago

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बैठक संपन्न***** खुशियों की दास्ता नगर निगम के सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की सौगात मिली सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी दूर****अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!