Connect with us

RATLAM

स्त्री रोग विशेषज्ञ और जीतो ने लगाया हेल्थ शिविर ।

Published

on

स्त्री रोग विशेषज्ञ और जीतो ने लगाया हेल्थ शिविर ।
आईएमए राजेंद्र नगर रतलाम में जीतो लेडीज़ विंग रतलाम ने महिलाओं के लिए निःशुल्क मेडिकल कैम्प “लाइफ – लाइन” लगाया गया जिसका उददेश्य था महिलाओं को हेल्थ के प्रति जागरूक बनाना । शुभारंभ करने के लिये चैयरपर्सन रितिका संघवी ने रतलाम के अनुभवी डॉक्टर्स पद्मश्री लीला जी जोशी , आशा जी सराफ़ , डॉली जी मेहरा , सुनीता जी वाधवानी, अदिति जी राठौड , डॉ. अनुराधा गोखले, डॉ. राजकुमारी पुरोहित, डॉ. शालिनी पोखरना जी का स्वागत किया ।
कार्यशाला में पद्मश्री लीला जी जोशी ने लाइफस्टाइल के बारे में , डॉ. आशा सराफ़ ने अनीमिया और डॉ. डॉली मेहरा ने ऑस्टियोपोरोसिस कैल्शियम के महत्व पर प्रकाश डाला
डॉ. लीला जी जोशी ने सभी को हेल्थी लाइफस्टाइल कैसे होनी चाहिए इसके बारे में समझाया ।डॉ. आशा जी सराफ़  ने अनीमिया व उसके कारण के साथ साथ उसको कैसे ठीक करे इसके बारे में बताया। डॉ. डॉली जी मेहरा ने बताया की महिलाओं में कैल्शियम कितना ज़रूरी है और उसको मैंटेन करने के लिए हमे क्या क्या करना चाहिए । डॉ. सुनीता जी वाधवानी  ने सभी को सही हेल्थ क्या होती है ये बताया । डॉ. अदिति जी राठौड़ ने कहा हमारा स्वास्थ्यहमारी ज़िम्मेदारी है इसे हम नज़रअंदाज़ नहीं कर सकते ।
कैम्प में कौन कौन से टेस्ट हुए 
इस कैम्प  में बीपी, पल्स, हीमोग्लोबिन के साथ बीएमडी (बोन मिनिरल डेंसिटी) की जाँच निःशुल्क करवायी गई व स्वल्पाहार कराया । लगभग १२० महिलाओं ने अपनी जाँच करायी व अपनी स्वास्थ संबंधी परेशानियों का समाधान निःशुल्क पाया।
रतलाम ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गाएनी सोसाइटी की अध्यक्ष सुनीता की वाधवानी ने पूरे प्रोग्राम को गाइड किया । डॉ. डॉली जी मेहरा ने इंदौर से बीएमडी मशीन अरेंज कराई । सभी ने आश्वासन दिया है कि आगे भी हम जीतो से मिलकर कैम्प का आयोजन करेंगे । कार्यक्रम का संचालन रानी मोदी ने किया । प्रोजेक्ट कन्वेनर प्रज्ञा बरमेचा व को कन्वेनर कीर्ति गांधी ने सभी को मोमेंटो प्रदान किए । सेक्रेटरी श्वेता पाटनी ने बताया की जीतो लेडीज विंग हेल्थ कैम्प का ये पहला प्रोजेक्ट था आगे भी हम सभी अनुभवी डाक्टर्स के साथ मिलकर और भी कैम्प लगाते रहेंगे। सोनाली जैन ने सभी का आभार माँगा । मीडिया प्रभारी योगिशा बरमेचा ने बताया कि इस कैम्प में जीतो लेडीज विंग की रीता नलवाया , अल्का पोरवल , शेला हरकावत, आस्था बोथरा, रुचि मांडोत, स्नेहा चोपड़ा, रुचि जैन , राखी मेहता आदि महिलायें उपस्थित थी ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!