Connect with us

RATLAM

स्‍कूल चलें अभियान के अंतर्गत शा.उ.मा.वि. नगरा में बच्‍चों को स्‍वास्‍थ्‍य शिक्षा दी – हाथ धुलाई की विधि का प्रदर्शन किया

Published

on

स्कूल चलें अभियान के अंतर्गत शा.उ.मा.वि. नगरा में बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा दी

हाथ धुलाई की विधि का प्रदर्शन किया
रतलाम जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह द्वारा आयोजित स्कूल चलें हम अभियान का सीधा प्रसारण देखा और सुना गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर ननावरे ने स्कूली छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य शिक्षा दी । स्वास्थ्य शिक्षा के दौरान बताया कि नियमित हाथ धोने से हम डायरिया, उल्टी सहित कईं वायरल बीमारियों से अपनी रक्षा कर सकते हैं । सीएमएचओ द्वारा हाथ धुलाई के छ: चरणों के बारे में प्रदर्शन करते हुए व्यक्तिगत स्वच्छता के बारे में विस्तार से जानकारी दी । उन्हाने कहा कि हाथों को दस बार सीधा सीधा दस बार उल्टा उल्टा दस बार मुटठी बनाकर दस बार अंगुठे की ओर, दस बार नाखूनों की ओर, दस बार कलाई की ओर साबुन पानी से धोना चाहिए ।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति ने मलेरिया के चिन्ह लक्षण इसके लाईफ साईकल, कारणों और बचाव के तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होने स्पष्ट किया कि मलेरिया का मच्छर साफ पानी में पनपता है इसलिए सभी जलस्रोतों की सफाई करना चाहिए। मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का उपयोग, पुरी बांह के कपडे पहनना चाहिए तथा पानी इकटठा ना होने देना चाहिए। मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया ने अनीमिया मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत रक्ताल्पता के प्रमुख कारणों, आयरन युक्त भोज्य पदार्थों जैसे पालक , हरी सब्जियों के साथ-साथ विटामिन सी युक्त आहार जैसे आवंला, टमाटर आदि का सेवन करने की सलाह दी। उन्होने स्कुली बच्चों को प्रति सप्ताह आयरन की गोलियों का नियमित सेवन करने की बात कही। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को पेन का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रचार्य श्री इनामुर रहमान शेख, सरपंच प्रतिनिधि श्री रामलाल, उप सरपंच श्री विक्रम सिंह डोडियार जनशिक्षक श्रीमति संध्या जैन श्री गजेन्द्र कुमावत आदि उपस्थित रहे। संचालन श्री अनिल पांचाल ने किया । आभार श्री भरतलाल पाटीदार ने माना ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!