Connect with us

RATLAM

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अंतर्गत जिला संयुक्‍त परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्‍न

Published

on

स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत जिला संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्
रतलाम19 जुलाई 2023/ जिला संयुक्त परामर्शदात्री समिति की बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कक्ष पर सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे एवं सिविल सर्जन डॉ. एम.एस. सागर की उपस्थिति में आयोजित की गई । बैठक के दौरान कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधियों द्वारा विभाग को कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया।
समस्याओं के संबंध में सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन द्वारा समयसीमा में निराकरण करने हेतु आश्वस्त किया गया। संगठनों द्वारा प्रमुख समस्याओं के रूप में बात रखी गई जिसमें मुख्य रूप से प्रथम द्वितीय तृतीय एवं चतुर्थ क्रमोन्नति एवं समयमान वेतन स्वीकृत करने, वर्ष में दो बार डीपीसी की बैठक आयोजित कर कर्मचारियों के स्वत्वों का लाभ प्रदान करने, कर्मचारियों के गोपनीय प्रतिवेदन प्राप्तकर समयसीमा में मतांकन करने, मुकदमा निपटान प्रबंध समिति का गठन कर न्यायालयीन प्रकरणों का न्यायालय में वाद लगने से पूर्व निराकरण करने, संविदा प्रतिनियुक्ति के संलग्नीकरण के प्रकरणो की जानकारी प्रदान करने, वर्दी के लिए समय पर भुगतान कर सिलाई हेतु राशि का भुगतान करने, ब्लड बैंक में चिकित्साअधिकारियों एवं स्टॉफ की संख्या बढाने, आवश्यक दवाईयां एवं संसाधन प्रदान करने, शासकीय आवास का आवंटन की प्रक्रिया का पुन:परीक्षण करके योग्य लोगों को शासकीय आवासों का आवंटन करने, एरियर राशि, मेडिकल अवकाश की स्वीकृति, वरिष्ठता सूची जारी कर प्रकाशित करने, 55 वर्ष से अधिक आयु की एएनएम को अनमोल एप में प्रविष्टि करनेहेतुडाटा एंट्री ऑपरेटर को आवश्यक सहयोग प्रदान करने, पेंशनर एवं वृद्वजनों के लिए ओपीडी में पृथक काउंटर बनाने, आरक्षण रोस्टर का पालन करने, 3 वर्ष से अधिक समय से एक ही कार्य को करने वाले कर्मचारियों का पदभार बदलने आदि के संबंध में चर्चा की गई।
सीएमएचओ एवं सिविल सर्जन द्वारा सौहार्दपूर्ण वातावरण में कर्मचारियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण करनेहेतु आश्वस्त किया गया। बैठक में जिलाध्यक्ष अजाक्स संगठन श्री चंद्रशेखर लश्करी, सचिव श्री एस.एस. भिडे, म.प्र. राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री सुरेश जोशी, सचिव श्री अनिल मेहता, म.प्र.लिपिकवर्गीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री अरूण शर्मा, म.प्र. स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री सुशील शुक्ला, सचिव श्री रवि गुर्जर, म.प्र. लघु वेतन कर्मचारी संघ के श्री दीपक छपरी, जिला सचिव श्री वीरेन्द्र सिंह, म.प्र.तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री शरद शुक्ला, जिलाध्यक्ष श्री तेजपाल सिंह राणावत, जिला सचिव श्री सुकेश राव, लेब टेक्नीशियन एसोसिएशन से सचिव श्री दुष्यंत राजपुरोहित, अध्यक्ष श्री भूरसिंह डामोर, म.प्र. तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ की महिला सचिव श्रीमती दया आचार्य, सचिव स्वास्थ्य कर्मचारी संघ श्री जय कुमार परमार, न्यू बहुउददेशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता संघ की जिलाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी चौधरी, म.प्र. फार्मासिस्ट एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष श्री विशाल शर्मा , नर्सिंग आफिसर एसोसिएशन से श्रीमती मीना पाटिल एवं श्रीमती जीनत स्टीफन, वाहन चालक संघ की ओर से श्री जमनालाल पाटीदार, श्री धर्मेंद सिंह जाधव, संविदा स्वासथ्य कर्मचारी संघ से श्री सचिन वर्मा, अध्यक्ष रेडियोग्राफर संघ श्री एस,आर. मीणा विभागीय अधिकारी कर्मचारी, आरएमओ डॉ. प्रणव मोदी, श्री आशीष चौरसिया, श्री सवित नेल्सन, श्री संदीप तलोदिया, श्री लवनेश शर्मा, श्री नवीन नागर आदि उपस्थित रहे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ2 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ2 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ2 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

झाबुआ2 hours ago

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बैठक संपन्न***** खुशियों की दास्ता नगर निगम के सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की सौगात मिली सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी दूर****अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!