Connect with us

झाबुआ

कर्नाटक में जैन समाज के संत की निर्मम हत्या को लेकर , सकल जैन समाज ने निकाली रैली व दिया ज्ञापन…..।

Published

on

झाबुआ – दक्षिण भारत के कर्नाटक प्रांत मे जैन आचार्य 108 श्रीकाम कुमार नंदी जी महाराज साहब की हुई निर्मम हत्या के विरोध में आज झाबुआ सकल जैन समाज के सैकड़ों समाज जनों ने रैली के रूप मे कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन एडीएम श्री मुजाल्दे को सौंपा है । इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ आवश्यक एवं सख्त कानूनी कारवाई की मांग को लेकर यहां ज्ञापन दिया गया है । इसके साथ ही साधु-संतों को सुरक्षा प्रदान करने का भी आग्रह किया गया। इसक घटना को लेकर जैन समाज में काफी आक्रोश व्याप्त हैं ।

गुरुवार को दोपहर 1:00 बजे सकल जैन समाज के श्रावक श्राविकाए राजवाड़ा चौक पर एकत्रित हुए । यहां से सकल जैन समाज एक रैली के रूप में मुनि श्री चंद्रयश विजय म.सा जी के नेतृत्व में कलेक्टर कार्यालय पहुंचे । ज्ञातव्य है कि दक्षिण भारत के कर्नाटक प्रांत के चिक्कोड़ी ग्राम के नंदी पर्वत पर चातुर्मास हेतु विराजित 108 आचार्य श्री कामकुमार नंद जी महाराज की 5 व 6 जुलाई की मध्यरात्रि को कदापि विधर्मी लोगों द्वारा अमानवीय तरीके से निर्मम हत्या कर दी गई । जिससे भारत मे नहीं विश्व में जहां भी जैन धर्म लंबी निवासरत हैं सभी ने एक स्वर में इस घृणित कृत्य की घोर निंदा की है । मुनि श्री चंद्रयश विजय जी महाराज साहब ने श्रावक श्राविका को कलेक्ट्रेट कार्यालय में संबोधित करते हुए कहा कि सदियों से चली आ रही जैन परंपरा जिसमें संस्कार ,सद्भावना, सभ्यता, सद्वविचार का विशेष महत्व है । संस्कार सद्भावना सभ्यता सत्य विचार को देने वाले संत होते हैं वहीं हर धर्म में संतों का सम्मान हुआ हैं और होता रहेगा । ऐसे संस्कार सद्भावना, सभ्यता ,सद्विचार को जीवंत रखने वाले संत होते हैं और यदि किसी परिस्थिति वश किसी भी धर्म के संत पर प्रहार होता है तो वह निंदनीय है जैसा कि चिकोड़ी गांव में नंदी पर्वत पर 108 आचार्य श्री कामकुमार नंद जी महाराज के साथ हुआ । पूरे मन ,वचन, काय योग से इसकी निंदा करते हैं । मुनिश्री. ने यह भी कहा जैन समाज में अहिंसा परमो धर्म माना गया है भगवान ने कहा है कि किसी भी जीव को परेशान नहीं करना है चींटी जैसे सूक्ष्म जीव को भी बचाना है लेकिन यदि कोई भक्षक बन कर सामने आए , तो आत्मरक्षा में चुप बैठना भी अन्याय है । जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष मनोहर लाल भंडारी ने भी संतों पर हुए इस तरह के प्रहार को लेकर आक्रोश जताते हुए अपराधियों पर कारवाई की मांग की है । वही तेरापंथ समाज से पंकज कोठारी ने भी संतों की सुरक्षा को लेकर सरकार और समाज से आह्वान किया है । समाजसेवी यशवंत भंडारी ने भी जैन संतों पर हुए इस प्रहार को लेकर आक्रोश जाते हुए कारवाई हेतु निवेदन किया । ज्ञापन का वचन दिगंबर समाज से वीरेंद्र मोदी ने किया । ज्ञापान मे महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध करते हुए, सकल जैन समाज की ओर से निवेदन करते हुए.कहा….1. आचार्य श्री काम कुमार नंदी जी महाराज के हत्यारों के प्रकरण की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो और दोषियों को कठोर से कठोर दंड दिलाया जावे । 2.समस्त जैन संतों के पैदल विहार में पर्याप्त सुरक्षा उपलब्ध करवाई जावे । 3. देश के प्रत्येक राज्य में जैन श्रमण संस्कृति की रक्षा हेतु आयोग का गठन किया जावे । 4. चातुर्मास में विराजित साध्वी जी एवं साधु भगवान की स्थानीय प्रशासन द्वारा सुरक्षा हेतु निरंतर समीक्षा की जावे । उपरोक्त ज्ञापन का वाचन करने के बाद दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष/ सचिव श्वेतांबर जैन समाज अध्यक्ष /सचिव , स्थानकवासी जैन समाज अध्यक्ष / सचिव.व तेरापंथ जैन समाज अध्यक्ष/ सचिव के द्वारा एडीएम श्री मुजाल्दे को ज्ञापन प्रेषित किया । इस रैली व ज्ञापन देने के लिए सकल जैन समाज के सैकडो श्रावक श्राविका हाथो में जैन ध्वज लिए हुए ….अहिंसा परमो धर्म के नारे लगाते हुए ..कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे थे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ4 hours ago

प्रधान जिला न्यायाधीश द्वारा जिला जेल झाबुआ का औचक निरीक्षण किया गया

झाबुआ4 hours ago

योग्य आवेदकों को ऋण उपलब्ध कराए, वित्तीय साक्षरता और ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच सुनिश्चित करने हेतु ब्लॉक स्तरीय कैंप लगाए-कलेक्टर नेहा मीना

झाबुआ4 hours ago

चंद्रकला, रमेश बैरागी, चुन्नीलाल सहित सभी तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री डॉ यादव को दे रहे थे धन्यवाद रतलाम से 239 तीर्थ यात्री मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन में हुए सम्मिलित

झाबुआ4 hours ago

भाजपा कार्यकर्ता रखते है लक्ष्य पूरा करने की काबिलियत:- विधायक डॉ.पांण्डेय एक-दूसरे के सहयोग से पूरा करें सदस्यता का लक्ष्य:- विधायक डामर जिले मे बन चुके है 1,70,000 सदस्य:- जिलाध्यक्ष श्री उपाध्याय भाजपा की कामकाजी बैठक सम्पन्न

झाबुआ4 hours ago

प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना अंतर्गत बैठक संपन्न***** खुशियों की दास्ता नगर निगम के सफाई कर्मियों को स्वच्छता ही सेवा अभियान की सौगात मिली सफाई मित्रों की स्वास्थ्य जांच के लिए शिविर आयोजित स्वास्थ्य को लेकर हुई परेशानी दूर****अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाएगा

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!