Connect with us

RATLAM

रतलाम में सनातन धर्म के प्रति अटूट प्रेम – स्वामी देवस्वरूपानंद जी महाराज – पुनीत कार्य कर रहा प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार – भाजपा जिलाध्यक्ष – सावन के तीसरे सोमवार को महाकाल दर्शन के लिए रवाना हुए 1500 श्रद्धालू

Published

on

रतलाम में सनातन धर्म के प्रति अटूट प्रेम – स्वामी देवस्वरूपानंद जी महाराज
– पुनीत कार्य कर रहा प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार – भाजपा जिलाध्यक्ष
– सावन के तीसरे सोमवार को महाकाल दर्शन के लिए रवाना हुए 1500 श्रद्धालू

रतलाम। रतलाम जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार द्वारा शहरवासियों को सावन माह के प्रत्येक सोमवार को उज्जैन महाकाल तीर्थ की यात्रा निशुल्क कराई जा रही है। सावन के तीसरे सोमवार को श्री काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर परिसर सनातन धर्म की जय…, हर-हर महादेव…, महाकाल बाबा की जय… के उद्घोष के साथ उज्जैन महाकाल तीर्थ के लिए 1500 श्रद्धालु बसों से एवं चार पहिया वाहनों से रवाना हुए। श्री अखंड ज्ञान आश्रम के अनंत विभूषित श्री श्री स्वामी देवस्वरूपानंद जी महाराज एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा ने ध्वज लहराते हुए यात्रा प्रारंभ कराई।

यात्रा प्रारंभ होने के पहले काशी विश्वनाथ महादेव की पूजा अर्चना कर 108 जगहों के जल एवं रज की पूजा राठौड़ परिवार के सदस्यों ने की। श्री स्वामी देवस्वरूपानंद जी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म वैदिक काल से चल रहा है। 108 जगहों के पवित्र जल व रज से पता चलता है कि वास्तव में रतलाम में सनातन धर्म के प्रति कितना अटूट प्रेम है। रतलाम में प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार ने जो काम किया है, पिछले 25 साल में कभी ना तो सुना और नहीं देखा गया कि हमारे शहर के सनातन भाई ने शहर के सनातन भाई-बहनों को बाबा महाकाल तीर्थ की यात्रा कराई हो। हमारे रतलाम के लिए बहुत गर्व की बात है। प्रकाश पभु राठौड़ परिवार को को बहुत बहुत साधुवाद व धन्यवाद है जो कि आज अधिक से अधिक लोगों को सनातन धर्म से जोड़ कर बाबा महाकाल तीर्थ की यात्रा करा रहे हैं। बाबा महाकाल से यहीं प्रार्थना है कि इनके परिवार की हर मनोकामना पूर्ण हो। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्रसिंह लुनेरा ने कहा प्रकाश प्रभु राठौड़ परिवार रतलाम की जनता को बाबा महाकाल के दर्शन कराने का पुनीत कार्य कर बाबा महाकाल से सीधे जोड़ रहे है। बाबा महाकाल से यहीं प्रार्थना है कि बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्रभु राठौड़ परिवार पर बना रहे। यात्रा काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर से लोकेंद्र टॉकिज, शहर शराय, शहीद चौक, आबकारी चौराहा, लोहार रोड, नीमचौक, गणेश देवरी, डालूमोदी बाजार, पैलेस रोड, महलवाड़ा, नगर निगम, श्री मेहंदी कुई बालाजी मंदिर, छत्रीपुल, कोर्ट तिराहा, , कान्वेंट स्कूल मित्र निवास रोड, महू रोड फव्वारा चौक, सालाखेड़ी होते हुए उज्जैन प्रस्थान किया। इस दौरान सनातन सोशल ग्रुप रतलाम अध्यक्ष अनिल पुरोहित, श्री अखिल भारतीय रामायण मेला सहसंयोजक राजेश दवे, क्षत्रिय समाज से राजेंद्रसिंह गोयल, मंगल पाटीदार, कन्हैयालाल वेगा, नानालाल राठौड़, बसंत पंड्या, महिला कांग्रेस अध्यक्ष शहर कुसुम चाहर, जितेंद्र ठन्ना, गुजराती सेन समाज के पदाधिकारी सहित आदि ने स्वामी श्री देवस्वरूपा नंद जी का स्वागत कर आशीर्वाद लिया।

हर बस में महाकाल सेवक
यात्रा की हर एक बस में महाकाल सेवक के साथ स्वास्थ्य टीम भी साथ चल रही है जो कि यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का ध्यान रख रही है। प्रत्येक सावन सोमवार की यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को गंगाजल, अभिमंत्रित रूद्राक्ष भी निशुल्क वितरण किए जा रहे हैं। उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन के बाद भजन संध्या का आयोजन कर देश, प्रदेश एवं रतलाम शहर के लिए खुशहाली की कामना की जा रही है। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिए स्वल्पाहार, फलाहार व भोजन की व्यवस्था भी निशुल्क है। राठौड़ परिवार के प्रकाश प्रभु राठौड़ ने शहर की धर्मप्रेमी जनता से आग्रह किया है सावन के पांच सोमवार शेष है। यात्रा में बड़ी संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ ले।(केके शर्मा 9827082998)

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!