Connect with us

RATLAM

विभिन्न समाज करेंगे संत शिरोमणी रविदासजी महाराज यात्रा का स्वागत

Published

on

विभिन्न समाज करेंगे संत शिरोमणी रविदासजी महाराज यात्रा का स्वागत

रतलाम,25 जुलाई | सागर में 100 करोड़ की लागत से होने वाले संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज का मंदिर निर्माण के लिए निकाली जा रही जन जागरण यात्रा 28 जुलाई को रतलाम जिले में प्रवेश करेगी| इसका विभिन्न समाजों द्वारा स्वागत किया जाएगा | स्वागत की तैयारी को लेकर समस्त रविदास समाज की बैठक नाहरपुरा स्थित प्रभु सोलंकी की दुकान पर रखी गई | इसमें बताया गया कि जन जागरण यात्रा आलोट मैं प्रवेश के बाद  29 जुलाई को रतलाम आएगी | रतलाम में अलकापुरी चौराहे से राम मंदिर सैलाना बस स्टैंड शहीद चौक रानी जी के मंदिर धान मंडी गणेश देवरी तोपखाना चांदनी चौक चौमुखी पुल घास बाजार साईं चबूतरा होती हुई संत रविदास चौक पर समापन और सभा होगी|
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि राम मंदिर सज्जन मिल रोड पर जैसवार समाज द्वारा स्वागत किया जाएगा| शहीद चौक पर अहिरवार जाटव समाज, रानी जी के मंदिर पर रविदास सूर्यवंशी गुजराती समाज, चांदनी चौक में मेवाड़ा जटिया समाज द्वारा भय स्वागत होगा | बैठक में उपस्थित अहिरवार समाज के अध्यक्ष शांतिलाल दिवाकर सोहनलाल जाटव अंबाराम मंन्तु हीरालाल दिवाकर कन्हैया लाल जाटव रुपेश दिवाकर देसवाल समाज के जगदीश सूर्यवंशी दिलीप जेसवार रविदास सूर्यवंशी गुजराती समाज के अध्यक्ष प्रभु सोलंकी रतनलाल लिम्बोदिया बीएल सूर्यवंशी लक्ष्मीनारायण सोलंकी अनंतराम जाटव हीरालाल परमार राधेश्याम सोलंकी ईश्वर लाल कटारिया अंबाराम कटारिया चंपालाल सोलंकी शंकर कटारिया राकेश झडगामा शैलेंद्र परमार अशोक परमार रामचंद्र परिहार मदनलाल झडगामा आनंदीबाई परमार विक्रम वाघेला आर दडिंग रविदास समाज नामली मंदिर के जिलाध्यक्ष पूर्व सरपंच हीरालाल परमार श्यामलाल परमार सुरेश लकड़ियां नानूराम जाटव सागरमल जाटव मुकेश पंचारिया मुकेश जाटव शांति लाल जाटव राजू जोनवाल आदि समाज बंधुओं ने समाजजन  से यात्रा में उपस्थित होकर  इसे सफल बनाने का अपील की है |

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!