Connect with us

RATLAM

समरसता यात्रा की पिपलौदा क्षेत्र में सांसद श्री गुप्ता तथा विधायक डा. पाण्डे ने अगवानी की

Published

on

समरसता यात्रा की पिपलौदा क्षेत्र में सांसद श्री गुप्ता तथा विधायक डा. पाण्डे ने अगवानी की

रतलाम 29 जुलाई 2023/ पिपलौदा प्रदेश सरकार द्वारा सागर में संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है। मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश के सभी विकासखंड से मिट्टी व जल का संग्रहण समरसता यात्रा के माध्यम से किया जा रहा है। मंदिर निर्माण के पीछे राज्य सरकार की मंशा संत शिरोमणि श्री रविदासजी महाराज के विचारों के प्रवर्तन के निमित्त समरसता के भाव समाज के बीच लाना है। प्रदेश के 5 स्थानों से समरसता यात्रा शुरू की गई है जो विभिन्न स्थानों से होते हुए सागर पहुंचेगी। गत मंगलवार समरसता यात्रा नीमच से प्रारंभ होकर शनिवार सुबह पिपलौदा विकासखंड क्षेत्र के हरियाखेड़ा फंटा में यात्रा का प्रवेश हुआ। जहां विधायक डा. राजेंद्र पांडे, सांसद श्री सुधीर गुप्ता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त श्री भरत बैरागी, जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, मंडल अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह ने भव्य स्वागत किया एवं समरसता यात्रा की क्षेत्र में अगवानी की।

समरसता यात्रा हरियाखेड़ा फंटा से अयाना होते हुए पिपलौदा पहुंची। पिपलौदा में जगह-जगह यात्रा का भव्य स्वागत हुआ। यात्रा नगर भ्रमण करते हुए संत श्री रविदासजी महाराज मंदिर पहुंची जहा विधायक डा. राजेंद्र पांडेय एवं सांसद सुधीर गुप्ता संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज की चरणपादुका व कलश सिर पर उठाते हुए मंदिर पहुंचे एवं महाराज श्री की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जिसके बाद समरसता यात्रा ने पिपलौदा से आंबा,सैलाना होते हुए रतलाम की ओर प्रस्थान किया।

यात्रा प्रभारी श्री अभिषेक जैन पालरेचा ने बताया कि पिपलोदा विकासखंड में यात्रा के स्वागत के लिए कुल नौ स्थान क्रमशः हरियाखेड़ा फंटा, बाराखेड़ा, पंचेवा फंटा, अयाना, राकोदा, पिपलौदा, बड़ौदा फंटा, शेरपुर तथा आंबा तय किए थे जहा स्वागत स्थल के समीपस्थ ग्रामों से समाजजन, प्रस्फुटन समितियों तथा पंचायत के सरपंच व सचिवो द्वारा अपनेदृअपने गांव की मिट्टी एवं जल संत शिरोमणि श्री रविदास महाराज की चरण पादुका के दर्शन वंदन कर समर्पित की गई।

समरसता यात्रा में श्री मुकेश मोगरा, श्री प्रफुल्ल जैन, श्री धनंजय दीक्षित, यात्रा प्रभारी श्री बद्रीलाल शर्मा, सांसद प्रतिनिधि श्री संजय पुरी गोस्वामी, श्री प्रवीण सिंह राठौर, श्री नरेंद्र नागर, श्री मनीष जायसवाल, श्री नारायण धनगर, श्री मनमोहन सिंह राणा, श्री महेश कोठारी, श्री मोहित वोहरा, श्री विशाल जैन, श्री राहुल चंद्रवंशी, श्री आकाश शर्मा, श्री नरेंद्र जैन, बलराम जाट, श्री मुकेश जाट, श्री समरथ टांडी, श्री भंवर गिरी गोस्वामी, श्री दिनेश पाटीदार, श्री प्रकाश जायसवाल, श्री नाथूलाल बॉस, श्री संजय सोलंकी, श्री अशोक निनामा चाचरी, श्री अमित पाठक, श्री भंवरलाल धनगर, जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय पिपलौदा विकासखंड समन्वयक श्री शिव शंकर शर्मा, जावरा विकासखंड समन्वयक श्रीयुवराज सिंह पवार, तहसीलदार श्री देवेंद्र कुमार दानगढ़, सीईओ श्री हेमेंद्र गोहिल, थाना प्रभारी श्री रेवल सिंह बर्डे, परियोजना अधिकारी प्रेमलता माकल, नगर परिषद कर्मचारीगण, महिला बाल विकास कर्मचारीगण, शिक्षकगण, जन अभियान परिषद के सेक्टर समन्वयक, मेंटर्स, प्रस्फुटन समितियो के सदस्यगण आदि के साथ समाजजन में शामिल रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!