सैलाना में संत शिरोमणि श्री रविदासजी की समरसता यात्रा की
पलक पावडे बिछाकर की गई अगवानी
हजारों की संख्या में जनसमूह यात्रा में उमड़ा
रतलाम 29 जुलाई 2023/ संत शिरोमणि रविदासजी महाराज का भव्य मंदिर निर्माण शासन द्वारा सागर जिले मे करवाया जा रहा है, जिसके निर्माण के लिए समरसता यात्रा पूरे मध्यप्रदेश में एक साथ निकल रही है। शनिवार को जिले के सैलाना में दोपहर करीब 1.00 बजे साईं पेट्रोल पंप पर यात्रा का प्रवेश हुआ। यहां पर पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, योग आयोग उपाध्यक्ष श्री भरत बैरागी, श्री राजेंद्र सिंह लूनेरा, एसडीएम श्री मनीष कुमार जैन, एसडीपीओ श्री मोर्य, थाना प्रभारी श्री अयूब खान, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय सहित हजारों की तादाद में रविदास समाज के लोग ढोल-ढमाकों के साथ खड़े थे। यहां स्वागत सत्कार करने के बाद पिपलोदा रोड स्थित रविदासजी महाराज की प्रतिमा पर पूजा अर्चना करने के बाद समरसता यात्रा नगर से होकर गुजरी। कई जगह नगरवासियों ने जोरदार पुष्प वर्षा कर समरसता यात्रा का स्वागत किया। समरसता यात्रा में विशाल जनसमूह सम्मिलित था हजारों की संख्या में आमजन शामिल हुए।
मंडी प्रांगण में हुआ संतों का उद्बोधन
समरसता यात्रा नगर में भ्रमण के बाद मंडी कार्यालय में पहुंची। यहां पर यात्रा में चल रहे साधु-संतों के उद्बोधन हुए। भजन मंडली ने संत शिरोमणि रविदासजी महाराज के भजन गाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
संत श्री1008 श्री दिनेश व्यास संस्कार ऋषिजी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ये संतो की भूमि है। सरकार ने संत रविदासजी महाराज का 102 करोड रूपये की लागत से एक भव्य मंदीर बना रही है वो काबिले तारीफ है। श्रीश्री 1008 आनंद गिरिजी महाराज ने कहा कि संतो की इस धरा पर सारी मानव जाति एक है। महान संत रविदासजी महाराज ने उच-नीच के भेदभाव को मिटाया।
श्री राजेंद्र सिंह लूनेरा अपने संबोधन में कहा कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा पांच स्थानों से समरसता यात्रा आयोजित की जा रही है। यात्राएं 12 अगस्त को सागर पहुंचेगी जहां प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 102 करोड रुपए की लागत से बनने वाले संत श्री रविदासजी महाराज के मंदिर का शिलान्यास किया जाएगा।
श्री प्रदीप पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान राज्य में समरसता यात्रा का आयोजन करके संतों के उपदेश पर चल रहे हैं। संत रविदासजी के उपदेशों और संदेश का अनुसरण कर रहे हैं।
समाज में समरसता स्थापित कर रहे हैं
पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि समरसता यात्रा संत श्री रविदासजी के संदेशों का प्रसार करने के लिए है। समरसता यात्रा आयोजन करके मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा संत के संदेश के प्रसार का सराहनीय कार्य किया है। इस यात्रा में हमारे क्षेत्र की मिट्टी और पवित्र नदियों का जल भी एकत्र कर सागर ले जाया जाएगा जहां पर निर्मित होने वाले रविदासजी के मंदिर की नीव मे रखा जाएगा, यह हमारे लिए गौरव की बात है।
समाजजनो का किया सम्मान
कार्यक्रम प्रारंभ होने के पहले अतिथियो ने संत रविदासजी महाराज की प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर समाजजनो का पुष्पमालाओ से स्वागत किया।
यह थे मंचासीन
संत श्री रामानंदजी आर्य, मध्यप्रदेश योग आयोग के उपाध्यक्ष श्री भरत बैरागी, यात्रा संयोजक श्री बलवंत भाटी, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, पूर्व विधायक संगीता चारेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष कैलाशीबाई चारेल, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश चरपोटा, श्री प्रदीप पांडे, श्री गोवर्धन लाल परिहार, श्री मुकेश पाटीदार, श्री ओम बोरिया, श्री रणछोड़लाल वेरिया, श्री रामचंद्र परमार, श्री गोपाल चौहान, श्री शंभू सिंह गणावा, श्री मांगीलाल खराड़ी, श्री नाथूलाल राठौर, श्री मोती निनामा, चंदा दिनेश पारगी, मनीषा सिलावट, शंभुडीबाई भाभर आदि थे। विद्यालयो मे संत रैदास के उपर प्रतियोगिता रखी थी उनको अतिथियो ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
ये थे उपस्थित
श्री लालु परमार, श्री रामचंद्र वेरिया, श्री जगदीश बामनिया, श्री कैलाश बामनिया, श्री पुनमचंद बामनिया, श्री हुकमीचंद परिहार, श्री बालु भाटीया, श्री टीकम परिहार, श्री परमानंद भाटीया, श्री रतन वेरिया, श्री पवन परिहार, श्री मुकेश भाटिया, श्री भरत भाटीया आदि हजारो की संख्या मे समाज जन उपस्थित थे। आभार पुर्व विधायक संगीता चारेल ने माना।
सांसद श्री सुधीर गुप्ता विधायक डॉ पांडे जावरा से समरसता यात्रा के साथ चले
रतलाम 29 जुलाई 2023/ संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर निर्माण समरसता यात्रा के दूसरे दिवस जावरा विधानसभा क्षेत्र हरियाखेड़ा, आक्यादेह, बाराखेड़ा, अयाना, राकोदा होते हुए पिपलौदा नगर पहुँची। वहां रविदास जी मंदिर पर पूजा अर्चना कर यात्रा शेरपुर, आंबा होते हुए करिया पहुँची। इस दौरान क्षेत्रीय सांसद श्री सुधीर गुप्ता, विधायक डॉ, राजेंद्र पांडे, योग आयोग उपाध्यक्ष श्री भरत बैरागी, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, जिला योजना समिति के सदस्य श्री के.के. सिंह कालूखेड़ा, श्री बलवंत भाटी यात्रा के साथ रहे। सांसद श्री गुप्ता, विधायक डा. पाण्डेय ने चरण पादुका पूजन किया, मस्तक पर कलश धारण किया। संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण किया। सैलाना की सीमा पर पूर्व विधायक संगीता चारेल ने यात्रा का स्वागत किया। यात्रा का बड़ी संख्या में ग्रामीणों व पिपलौदा नगर वासियो ने स्वागत अभिनंदन किया। पूरे रास्ते पुष्प वर्षा की गई । इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधि व जन अभियान परिषद व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।