Connect with us

झाबुआ

थांदला नगर में दो नवीन पुल निर्माण के बाद हुई कायाकल्प रोड़ विकास कार्यों की शुरुआत

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) नगर के प्रमुख दो पुल उद्घाटन के बाद तीसरे दौर में में मुख्यमंत्री शिवराज सरकार द्वारा प्रदान कायाकल्प के रोड का भूमि पूजन संपन्न हुआ ।वार्ड क्रमांक 6 में 7.35 लाख की लागत कुल 52.50 लाख की लागत के 3 रोड स्वीकृत हुए !
वॉर्ड 6 जहां पर पिछले 13 वर्षों से पेवर्स लगे थे जो जगह-जगह से उखड़ गए थे नगर में नई पाइप लाइन डालने के कारण गड्ढे पड़ गए थे वहां पर रोड का भूमि पूजन शुरू हुआ ।गौरतलब है कायाकल्प अभियान के तहत नगर के तीन रोड गाइड लाइन के अनुसार लिए गए हैं । जिसमें मां पद्मावती नदी के पास वार्ड नंबर 11 ,12 ,13 जाने वाले मार्गो को जोड़ने वाला एक प्रमुख रोड लिया गया है और मुक्तिधाम वार्ड नंबर 14 में जो बच्चों का मुक्तिधाम है वहां पर रोड का निर्माण किया जाएगा ।इसी तहत नंबर 6 में भूमि पूजन हुआ।जिसमे प्रमुख रूप से भारतीय जनता पार्टी अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कलसिंह भाभर ने भूमि पूजन करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रत्येक वार्ड में ऐसे रोड का निर्माण करेगी और माननीय मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा ने बताया कायाकल्प अभियान के बाद अधोसरंचना योजना के स्वीकृति डेढ़ करोड़ के विकास कार्य नगर में किए जाएंगे।जिसमे शेष वार्डो में रोड एवं क्षतिग्रस्त नाले एवं नालियों को प्राथमिकता से लिया जाएगा। भूमि पूजन में वार्ड पार्षद एवं जिला शिकायत बोर्ड सदस्य माया सचिन सोलंकी ,पार्षद धापू वसुनिया, पार्षद एवं मंडल अध्यक्ष गोलू उपाध्याय,महामंत्री सुनील पणदा,मंडल उपाध्यक्ष एवं पार्षद जितेंद्र राठौर, जगदीश प्रजापत,राजू धानक जनपद सदस्य यशवंत बामनिया,महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष आरती सिसोदिया, अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष गोलू फतरोड़, मोहम्मद बोहरा वरिष्ठ नेता किशोर आचार्य पिछड़ा मोर्चा के मंडल महामंत्री दीपक राठौड़ वार्ड प्रतिंनिधि समाजसेवी सचिन सोलंकी और अमित शाहजी शुभम नागर,गोलू वर्मा एवं वार्ड वासी उपस्थित रहे ।इंजिनियर पप्पू बारिया मगन भाभर पूजन धार्मिक आचार्य ने संपन्न कारवाई !

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!