Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा एवं पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन ने आगामी विधानसभा निर्वाचन के सम्बन्ध में सेक्टर अधिकारियो को निर्देश दिए ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मंगलवार को डी .आर. पी लाइन भवन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र झाबुआ, थान्दला एवं पेटलावद में नियुक्त किए गए प्रशासन एवं पुलिस के सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली| 2 अगस्त को निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन किया जाना है। सभी सेक्टर अधिकारी इस दौरान अपने क्षेत्र मे उपस्थित रहेंगे। साथ ही 3 से 10 अगस्त तक अपने भ्रमण पर रहते हुए निर्वाचक नामावली से जुड़े कार्यों को पुर्ण कराएंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार 1 अक्टूबर 2023 की आर्हता तिथि के आधार पर फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष पुनरीक्षण के तहत निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 2 अगस्त को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर किया जाएगा। इस संबंध में जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान केन्द्र स्तर पर नामावली का प्रारूप प्रकाशन के उपरांत बी.एल.ओ द्वारा 2 अगस्त से 31 अगस्त 2023 तक दावे आपत्तियां प्राप्त कि जाएगी, जिसका निराकरण 22 सितम्बर 2023 तक किया जाएगा पुनरीक्षण के संबंध में 12, 13, 19 एवं 20 अगस्त को विशेष अभियान संचालित होंगे। सेक्टर ऑफिसर 3 अगस्त से 10 अगस्त के मध्य उन्हें आवंटित मतदान केन्द्र पर संम्बधित बी.एल.ओ की उपस्थिती मे निर्वाचक नामावली का वाचन करेंगे। इस दौरान क्षेत्र के अधिक से अधिक मतदाताओं की उपस्थिती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है। 5 जनवरी 2023 से अभी तक डिलीट किए गए मतदाताओं का सत्यापन सेक्टर अधिकारी द्वारा किया जाएगा यदि किसी मतदाता का नाम त्रुटीवश डिलीट होना पाया जाता है, तो उस संबंध में पूर्ण परीक्षण उपरांत नाम जोड़ने के लिए नियमानुसार कार्यवाही कि जाएगी। निर्वाचक नामावली की अंतिम प्रकाशन 04 अक्टूबर 2023 को किया जाएगा ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!