Connect with us

आगर मालवा

आगर / मालवा – मुख्यमंत्री श्री चौहान के ‘जनदर्शन’ के दौरान उमड़ा जनसैलाब अपार जनसमूह द्वारा पुष्पों की वर्षा कर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत् एवं सम्मान किया गया , समरसता यात्रा भी जनदर्शन का हिस्सा बनी ।

Published

on

आगर – मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो 1

आगर / मालवा – विकास पर्व अन्तर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज आगर-मालवा में जनदर्शन किया। जनदर्शन के दौरान अपार जनसमूह ने पुष्पों की वर्षा कर मुख्यमंत्रीजी का आत्मीय स्वागत् एवं सम्मान किया। कहीं घरों की छत से, कहीं मंच से पुष्पों की वर्षा की, तो कहीं साफा बांधकर व शॉल-श्रीफल भेंटकर मुख्यमंत्रीजी का आत्मीय स्वागत् अभिनंदन किया गया। लाडली बहनों ने अपने प्यारे भैय्या एवं लाडली भांजियों ने अपने प्यारे मामा के स्वागत् में फूलों की वर्षा की। मुख्यमंत्री के स्वागत् एवं सम्मान में बच्चे, युवाओं, महिलाओं के साथ ही बुजूर्ग भी पीछे नहीं रहे, क्या छोटे क्या बड़े सभी ने अपने प्यारे मुख्यमंत्री जी की एक झलक पाने के लिए पलक पावडे बिछाए, आतुर हुए। जनहित में शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम तख्तियों पर लिखकर हितग्राहियों ने तथा महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए संचालित मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए लाडली बहनों ने ‘‘धन्यवाद भैय्या‘‘ तख्तियों पर लिखकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्रीजी का जनदर्शन छावनी चौराहा से भगोरिया नृत्य दल की अगवानी में प्रारंभ हुआ। संत शिरोमणि रविदास की समरसता यात्रा भी जनदर्शन का हिस्सा बनी, प्रारंभ में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने चरण पादुका का पूजन एवं संतो का सम्मान कर यात्रा का शुभारम्भ किया। जनदर्शन यात्रा छावनी चौराहा से छावनी झंडा चौक, रत्नसागर तालाब रोड़, नाना बाजार, सराफा बाजार, हाटपुरा, बड़ौद दरवाजा, अस्पाताल चौराहा होते हुए विजय स्तम्भ पहुंची, जनदर्शन के दौरान विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, व्यावसायिक, शासकीय एवं अशासकीय संगठनों द्वारा पुष्प-मालाओं से मुख्यमंत्रीजी का अभिनंदन किया गया। जनदर्शन गाजे-बाजे के साथ जैसे-जैसे छावनी चौराहा से अपार भीड के साथ आगे बड़ा तो विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय संगठनों द्वारा पुष्प की वर्षा कर तथा सरोफा बांधकर मुख्यमंत्री का हार्दिक स्वागत् किया गया ।

फोटो 2

जनदर्शन के दौरान जल संसाधन, मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग मंत्री श्री तुलसी सिलावट, जिला खेल एवं युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, विधायक विक्रम सिंह राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मुन्नाबाई चौहान, पूर्व विधायक श्री गोपाल परमार, श्री लालजीराम मालवीय, श्रीमती रेखा रत्नाकर, श्री बद्रीलाल सोनी, जिलाध्यक्ष श्री चिंतामण राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कमिश्नर राजस्व संभाग उज्जैन डॉ. संजय गोयल, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कौरी, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्रीत कौर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आँगन- पण्डित महेन्द्र तिवारी । 3 अक्तुबर से बसंत कालोनी में मातारानी के आगम के साथ ही घट स्थापना के साथ होगा नवरात्रोत्सव ।

अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – जोबट थाना अंतर्गत ग्राम कन्दा के पुजारा फलिया डोहि नदी किनारे झाड़ियों में रविवार सुबह अर्धनग्न अवस्था मे अज्ञात महिला का शव मिला , जांच में जुटी पुलिस ।

झाबुआ4 hours ago

झाबुआ19 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा19 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!