Connect with us

झाबुआ

प्रदेश अध्यक्ष (अजजा मोर्चा) ने कृषि उपज मंडी पहुंच कर जानी किसानो की समस्या

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) आज सुबह 6:00 बजे अ. ज .जा के अध्यक्ष पूर्व विधायक कलसिंह भाबर कृषि उपज मंडी स्थित सब्जी मंडी पहुंचे वहां पर जाकर हजारों किसानों व्यापारियों से बातचीत की किसानों ने अपनी समस्या में बताया कि सब्जी मंडी को सूतरेटि रोड वाली नई कृषि मंडी में स्थापित की जाए वहां पर सब्जी मंडी लग रही थी लेकिन अधिकारियों मंडी कर्मचारियों ने हमें यहां पर लाकर बिठा दिया है जो वर्तमान में सब्जी मंडी लग रही है वहां पर बहुत समस्या है वहां पर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है हम अपना उपज का माल लेकर मंडी में आते हैं पानी आने की वजह से हमारा सारा माल खराब हो जाता है जगह-जगह कीचड़ पानी भरा हुआ है ना लाइट की कोई व्यवस्था है ना पानी की कोई व्यवस्था है महिलाओं ने भी अपनी समस्याएं रखी यहां पर बाथरूम है ना लैट्रिंग ना लाइट की कोई व्यवस्था हर वक्त चोरी होने का डर रहता है किसानों ने अपनी समस्या रखी थी हम ज्यादातर किसान नोगावा उदयगढ़ उम्रधा जरात शिवगढ़ मछली माता चेनपुरा उंडीखाली सेमलपाड़ा रूपगढ़ आदि के किसान अपनी उपज का माल लेकर मंडी में आते हैं हमें सूतरेटी वाली मंडी पास पड़ती है पुरानी मंडी में जाने के लिए हमें पूरा बाजार निकाल कर जाना पड़ता है सुबह सुबह स्कूल का टाइम वही रहता है दूध वालों का समय भी वही रहता है ट्रैफिक की समस्या जबरदस्त है पूरा मार्केट घूम कर जाना पड़ता है इसी रोड पर दो-तीन प्राइवेट स्कूल मौजूद हैं हर दम खतरा बना रहता है व्यापारियों ने भी अपनी समस्याएं रखी की नई मंडी में मंडी सुचारू रूप से चल रही थी मंडी प्रशासन के रहने पर हम लोगों को यहां पर लाकर बैठा दिया कि यहां पर अनाज मंडी लगेगी लेकिन आज तक कोई वहां पर अनाज मंडी नहीं लगी एवं कहा था कि 8 दिन में आपकी समस्या हल हो जाएगी लेकिन आज 2 साल बीत गए समस्या ऐसे ही ऐसी है व्यापारियों का माल चोरी हो रहा है ना कही कैमरे हैं ना कोई चौकीदार की व्यवस्था रोज किसी ना किसी तरह का माल चोरी हो रहा है सभी समस्या सुनने के बाद पूर्व विधायक कलसिंह भाभर ने किसानों व्यापारियों महिलाओं को बताया कि जल्द से जल्द कलेक्टर साहब मंडी प्रशासन से बात करके आपकी समस्या का निराकरण किया जाएगा मैं भी एक किसान है एवं यह समस्या आपकी जायज है एवं मंडी प्रशासन से बात करके वापस मंडी सूतरेटी रोड पर लाएंगे यहां पर सभी सुविधाएं लेट्रिग बाथरूम लाइट कैमरे मौजूद है आपकी समस्या का हल जल्द से जल्द निकलाएगे

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!