Connect with us

झाबुआ

जिसपर भगवान की कृपा हो जाति है उसे कोई समाप्त नहीं कर सकता– आचार्य बलराम जी

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) सत्य वीर तेजाजी मंदिर थांदला पर चल रही भागवत कथा में आज चौथे दिन व्यास गद्दी पर विराजमान आचार्य बलराम जी महाराज काशी वाले ने भक्त ध्रुव प्रसंग पर कहां की ध्रुव की सौतेली माता द्वारा पिता की गोद से उतार देने पर भक्त ध्रुव नाराज होकर जंगल में घोर तपस्या कर साक्षात भगवान को प्राप्त करते हैं जब भक्त ध्रुव को भगवान की कृपा हो जाती है तो जिस माता ने पिता की गोद से धक्के देकर उतार दिया था । वही माता उनकी आरती उतारकर प्रेम से गद्दी पर बैठा ती है इसलिए जिस पर भगवान की कृपा हो जाती है उस पर सभी कृपा करते हैं । अजामिल, जड़ भरत ,कृष्ण जन्म प्रसंग पर उपस्थित सभी भक्त जनों ने बड़े उत्साह से नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के जयघोष के साथ भगवान कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया । कथा के चौथे दिन के जजमान तेजाजी न्यास मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मण मोतीलाल राठौड़ व पांचवे दिन के जजमान नगर परिषद उपाध्यक्ष पंकज रमेश चंद्र जागीरदार थे कथा में उपस्थित तेजाजी के सेवक जमनालाल राठौड़ उपाध्यक्ष तेजमल फकीर चंद राठौड़ सचिव रमेश चंद जागीरदार कोषाध्यक्ष तेजमल शंकरलाल सुनील राम जी उमेश राठौड़ नितेश राठौड़ मंदिर पुजारी मांगीलाल महेश गढ़वाल आदि सैकड़ों भक्तजन थे तेजाजी न्यास समिति ने सभी का आभार माना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!