झाबुआ

खाटु श्यामजी की निशान यात्रा में सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए भक्तजन

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी की रिपोर्ट………
सुप्रसिद्ध भजन गायक बंटी सोनी ‘मक्सी’ ने भजनों एवं स्थानीय भजन गायक जगदी पंवार ने धार्मिक गीतों से बांधा समां
विष रथ पर खाटु श्यामजी की प्रतिमा रहीं विराजमान……..
झाबुआ। करने वाला श्याम कराने वाला श्याम समिति झाबुआ द्वारा द्वितीय श्री खाटु श्याम भव्य महार्कीतन आयोजन के तहत 13 फरवरी, गुरूवार को दोपहर 11.30 बजे से शहर के ह्रदय स्थल राजवाड़ा से खाटु श्यामजी की भव्य निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में भक्तजन शामिल हुए। महिलाएं निान लेकर चली। यात्रा के दौरान सुप्रसिद्ध भजन गायक बंटी सोनी ‘मक्सी’ ने समुधर भजनों एवं स्थानीय भजन गायक जगदी पंवार ने धार्मिक गीतों से समां बांधा। यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया।
ं सबसे आगे बैंड-बाजों पर धार्मिक गीतों की प्रस्तुति दी जा रहीं थी। इसके पीछे ढोल और ताां से पूरा शहर गूंजायमान हुआ। यात्रा में खाटु श्यामजी के सुप्रसिद्ध भजन गायक बंटी सोनी ‘मक्सी’ ने अपने कंठ से समधुर भजन प्रस्तुत कर समां बांधा। उनके द्वारा खाटु श्याम भगवान के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए गए। इसके साथ ही स्थानीय भजन गायक में जगदी पंवार एवं उनकी मंडली द्वारा धार्मिक गीत प्रस्तुत करते हुए शामिल हुई। यात्रा में विशेष रूप से वरिष्ठ समाजसेवी अजय रामावत, श्याम प्रेमी जितेन्द्रसिंह राठौर सहित करने वाला श्याम कराने वाला श्याम एवं हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा समिति झाबुआ के युवा सदस्यगण बड़ी संख्या में एक जेसी वेशभूषा में शोभायमान हुए।
राधा-कृष्ण बनकर चले युवक-युवती
इसके पीछे राधा-कृष्ण बनकर भजन संध्या में प्रस्तुति देने वाले युवक-युवतियों ने राधा-कृष्णजी की विष वेभूषा में ही हिस्सा लिया। यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं लाल साड़ी ने अपने हाथों में खाटु श्याम के निान लेकर बाबा के जयघोष लगाए हुए चली। सबसे पीछे विष तीन रथों (बग्घी) पर खाटु श्याम भगवान की प्रतिमा एवं झांकी विराजमान रहीं, जिनके जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा र्दान-पूजन एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इन मार्गों से निकली यात्रा………
यह यात्रा शहर के राजवाड़ा से आरंभ होकर नेहरू मार्ग, श्री गौवर्धननाथ मंदिर तिराहा, आजाद चौक, बाबेल चौराहा, थांदला गेट, मेन बाजार, गांधी चौराहा, जिला चिकित्सालय मार्ग, बस स्टेंड से मेन बाजार, थांदला गेट, रूनवाल बाजार, राधाकृष्ण मार्ग होते हुए पुनः समापन राजवाड़ा पर ही हुआ। यात्रा में सभी भक्तजनों का उत्साह देखते ही बना।

फोटो 001 -ःशहर में निकाली गई खाटु श्यामजी की भव्य निान यात्रा।

फोटो 002 -ःयात्रा में शामिल सुप्रसिद्ध भजन गायक बंटी सोनी मक्सी एवं खाटु श्याम प्रेमी।

फोटो 003 -ःराधा-कृष्ण बनकर चले युवक-युवती।

फोटो 004 -ःविष तीन रथों पर खाटु श्यामजी की प्रतिमा एवं झांकी सजी रहीं

Trending