Connect with us

झाबुआ

टीकाकरण से छुटे हुये बच्चों एवं गर्भवती माताओ हेतु सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0

Published

on

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0, प्रथम चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त के मध्य चलाया जाना है

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान 5.0, प्रथम चरण 7 अगस्त से 12 अगस्त के मध्य चलाया जाना है। कलेक्टर सुश्री तन्वी हुडडा के मार्गदर्शन मे समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले के समस्त ग्रामों में 0 से 5 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती माताओं का हेडकाउंट सर्वे एएनएम आशा आशा सहयोगिनी व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ सीएचओ सुपरवाइजर के माध्यम से किया जाए एवं छूटे हुए 0 से 5 वर्ष व गर्भवती पात्र हितग्राहियों का यूवीन पोर्टल पर पंजीयन कर टीकाकरण कार्य योजना के अनुसार 7 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक अभियान संचालित किया जाएगा। अभियान की सफलता के लिए जिला प्रशासन, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत विभाग, वन विभाग, आजीविका समूह व अन्य के साथ स्वास्थ्य विभाग समन्वयन कर जिला स्तर से अधिकारियों को विकासखंड आवटन किया जाकर संबंधित विकास खंडों में कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कुल 1391 सत्रो का माइक्रोप्लान तैयार करके जिले के विभिन्न क्षेत्रो में सत्र लगाये जाएगे। जिसमे 0 से 5 वर्ष के 8013 बच्चे व 1294 गर्भवती माता को टीकाकरण सेवाये से लाभान्वित करने हेतु जिला स्तरीय मॉनिटरिंग हेतु ड्यूटी आदेश जारी किए गए तथा विकासखंड स्तर 6 मोबाईल टीम बनाई जाकर सीएचओ सुपरवाइजर आशा सुपरवाइजर के माध्यम से सुपरविजन कार्य किया जाकर अभियान को सफल बनाया जाएगा। डॉ अधीर कुमार मिश्रा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा अभियान की सफलता के लिए समस्त जनता से अपील की है कि वे अपने कार्यक्षेत्र की एएनएम से संपर्क करके अपने बच्चों का छूटा हुआ टीकाकरण पूर्ण कराये। साथ ही यूवीन पोर्टल पर अपने बच्चे का नाम दर्ज करवाये जिससे कि डिजिटल रूप में टीकाकरण का रिकॉर्ड रखा कर भविष्य में देश के किसी भी हिस्से में कहीं पर भी टीका लगाए जाने व टीकाकरण की सेवाएं प्राप्त किये जाने की सुविधा नागरिकों को मिल पाएगी।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!