Connect with us

झाबुआ

संभागायुक्त ने संभाग के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों की ली बैठक

Published

on

गरीबों को आवास बनाने में अधिकारी करें मदद – श्री मालसिंह सभागायुक्त श्री मालसिंह द्वारा इंदौर संभाग के सभी नगरीय निकायों के अधिकारियों की बैठक ली गई। बैठक में उन्होने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवास निर्माण में गरीबों की मदद करें। उन्हें पूरा तकनीकी मार्गदर्शन दें और भवन निर्माण की सामग्री जुटाने में भी मदद करें। संभागायुक्त ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा ली गई बैठक में नगरीय निकायों में चल रहे स्वच्छता सर्वेक्षण की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नगरीय निकाय के समस्त अमले के साथ सक्रिय रहें और अपने नगरों को स्वच्छ व सुंदर बनायें। बैठक में बताया गया है कि संभाग के विभिन्न नगरीय निकायों में लगभग 88 हज़ार आवासों का निर्माण हो रहा है। संभागायुक्त श्री मालसिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप अवैध कॉलोनी की व्यवस्थित बसाहट बनाते हुए वैध करने की प्रक्रिया के संबंध में भी जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इस संबंध में 15 दिवस के भीतर सभी मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रारंभिक प्रकाशन जारी कर दें। निराश्रितों के रात्री आवास के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा विभिन्न नगरीय निकायों में आश्रय स्थल बनाए गए हैं। संभागायुक्त श्री मालसिंह ने कहा कि सभी आश्रय स्थल अच्छे से संचालित होने चाहिए और यहाँ दीन-हीनों का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए। बैठक में बताया गया कि खंडवा, ओंकारेश्वर, खरगोन, महेश्वर, अलीराजपुर, बड़वानी, बुरहानपुर में नगरीय क्षेत्रों में ये आश्रय स्थल संचालित हैं। संभागायुक्त ने कहा कि सभी सीएमओ इन आश्रय स्थलों का वीडियो बनाकर मुझे भेजें। संभागायुक्त द्वारा दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना की भी समीक्षा की गई। संभाग में सभी नगरीय निकायों में इस योजना के तहत सस्ती दर पर भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। संभागायुक्त द्वारा कायाकल्प अभियान की भी समीक्षा की गई और इसके तहत सभी निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता के निर्देश दिए। उन्होंने साफ़ कहा कि यदि निर्माण कार्य घटिया स्तर के पाए गए तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। संभाग के विभिन्न स्थानों पर इस योजना के तहत कार्य प्रगतिरत हैं। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना की भी बैठक में समीक्षा की गई और जिन स्थानों पर कम प्रगति है वहाँ प्रगति लाने के निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक, उत्तम गुणवत्ता के साथ नगरीय निकायों में सड़कों के कायाकल्प अभियान, मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना और नगरीय क्षेत्र में बाढ़ से निपटने की तैयारियों के संबंध में भी समीक्षा की गई। संभागायुक्त ने कहा कि अति वर्षा एवं बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए सभी जिलों में समुचित प्रबंध किये जायें। कहीं भी जल भराव एवं आवागमन बाधित न हो, इसलिये नदी-नाले की सफाई का कार्य एवं भराव क्षेत्र अंतर्गत अतिक्रमण हटाये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में संयुक्त आयुक्त विकास श्री संजय सर्राफ़ एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!