झाबुआ के अति पिछडे आदिवासी अंचल रामा के 10 गांवो में एचडीएफसी बैंक एवं बाएफ लाइव्लीहुड्स मध्यप्रदेश के संयुक्त तत्वाधान गत दो वर्षो से संचालित की जा रही समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम अन्तर्गत आज ग्राम भुतेडी के सामुदायिक स्थान मातावन में विश्व आदिवासी दिवस पर वृक्षारोपण सह किसान संगोष्ठी का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। जिसमें कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के कृषि वैज्ञानिक डॉ. चन्दनकुमार, नाबार्ड के डीडीएम घनश्याम मीना, एचडीएफसी बैंक झाबुआ के प्रबन्धक जयन्त द्विवेदी एवं प्रसाद मुनिया, बाएफ लाइव्लीहुड्स के मालवा रीजन इन्चार्ज जे.एल.पाटीदार, उद्यान विभाग के आरएचईओ मनु चौबे, कृषि विभाग के आरएईओ दिनेश वसुनिया आदि की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती एवं बाएफ के संस्थापक पद्म विभूषण स्वर्गीय डॉ.मणिभाई देसाई को माल्यार्पण करते हुए अतिथियों का स्वागत परियोजना प्रतिभागियों एवं सीआरपी द्वारा किया गया। बाएफ लाइव्लीहुड्स के जे.एल.पाटीदार द्वारा कार्यक्रम की प्रस्तावना बताते हुए अवगत कराया कि क्षेत्र में जनवरी 2021 से एचडीएफसी बैंक के परिवर्तन पहल के तहत एचआरडीपी परियोजना की शुरुआत की गयी, जिसमें अभी तक 10 गांवो के दौ हजार से अधिक परिवारों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अतिरिक्त आय श्रृजित कराई जा रही है। परियोजना से तहत कडकनाथ पॉल्ट्री ईकाई, एक हैचरी ईकाई, नस्ल परिवर्तन हेतु सिरोही बकरो एवं बकरियों का सहयोग, मृदा परीक्षण, उन्नत बीज के प्रदर्शन प्लाट, विभिन्न विधियों में उच्च मुल्य आधारित वेजीटेबल के प्लाट, शिक्षा में सहयोग, सोलर स्ट्रीट एवं होम लाईट लगाना, जैविक खाद इकाई, मास प्लांटेशन, बांस के हैण्डीक्राफ्ट उत्पाद बनाने वाले परिवारों का कौशल विकास कर बांस मार्ट की स्थापना, मृदा एवं जल संरक्षण अन्तर्गत पक्के चेक डेम, खेत तालाब, कोरवाल गेवियन, कुआ एवं नाला गहरीकरण आदि कार्य शामिल है। उन्होने यह भी कहा कि आज सभी को संकल्प लेने की आवश्यकता है कि, झाबुआ का कडकनाथ प्रत्येक परिवार की आय में मदद करेगा साथ ही साथ विश्व स्तर पर झाबुआ जिला अपने ओडीओपी के तहत पहचान भी बनाएगा। कृषि विज्ञान केन्द्र वैज्ञानिक डॉ.चन्दन कुमार द्वारा सभी को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कडकनाथ एवं उन्नत कृषि के क्षेत्र में बाएफ इस क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य कर रही है इसके तकनीकी मार्गदर्शन में नवीन तकनीकीयों का समावेश करते हुए क्षेत्र प्रगति की ओर अग्रसर है। नाबार्ड के डीडीएम घनश्याम मीना द्वारा बताया गया कि एचआरडीपी परियोजना को क्षेत्र में सतत् जारी रखने के लिये नाबार्ड आगे आने को तैयार है इसके लिये उन्होने प्रपोजल प्रस्तुत करने के लिये कहा गया। कृषि विभाग के दिनेश वसुनिया द्वारा कृषि विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी इसी प्रकार उद्यान विभाग के मनु चौबे द्वारा भी विभिन्न योजनाओं हेतु विभागीय पोर्टल पर पंजीयन कराने हेतु कहा गया। इसके उपरांत मातावन में सभी के द्वारा पौधारोपण किया गया। जिसमें सीताफल, करंज, जामफल तथा आंवला सहित कुल 3300 पौधों का रोपण सभी ने मिलकर किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित होकर सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम संचालन डी.एन. बैरागी द्वारा तथा आभार प्रदर्शन सोमला गागड़ द्वारा किया गया।
देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।