Connect with us

झाबुआ

झूठे प्रेम जाल मे नाबालिक को बंगाल निवासी मुस्लिम युवक ने फसाया. बाल कल्याण समिति की पहल से मुक्त हुई आदिवासी बालिका. 

Published

on

झाबुआ/थांदला – (वत्सल आचार्य)कथित झूठे प्रेम जाल में फसाकर जबरन अपने साथ ले जाई गई नाबालिक आदिवासी बालिका को बाल कल्याण समिति व्दारा पुलिस के सहयोग से आरोपी जहाॅंगीर खान के कब्जे से मुक्त करवाकर पिता परिवार के सूपूर्द कर किया ।
जिले के थांदला क्षेत्र की नाबालिग आदिवासी बालिका विगत माह परिजनों के साथ मजदूरी करने कोटा राजस्थान गई थी। जहाॅं पष्चिम बंगाल कूचबिहार निवासी जहाॅंगीर खाॅंन मुस्लिम युवक निर्माण कार्य (कारीगरी ) मजदूरी कार्य करता था । जिसने आदिवासी बालिका को बहला फूसलाकर अपने साथ भगा ले जाने का शडयंत्र करते हूए अपने प्रेम जाल में फसाया तथा अपना धर्म व नाम छिपाते हूए अपने को हिन्दू नाम जागींदे बताया । जेहादी जहाॅंगीर ने बालिका से उसका मोबाईल नम्बर लेकर उसके साथ सम्पर्क करता रहा । इसी दौरान बालिका अपने परिवार के साथ गाॅंव आ गई थी । वही जहाॅंगीर बालिका को दूरभाष से अपने साथ ले जाने के लिये उसे उचे षब्जबाग दिखा कर बहलाता रहा और निकटतम रेल्वे स्टेषन थांदला रोड बुलवाकर अपने साथ पष्चिम बंगाल गृह ग्राम ले गया और जहाॅंगीर व उसके परिवारजन बालिका का निकाह कराने के प्रयास में थे । उसे बुर्खा पहनने के लिये दिया जिसे बालिका ने पहनने से इंकार किया । बालिका को वहाॅं समझ में आया की उसके साथ धोखा हूआ है । उसने बुर्खा पहनने से इंकार करते हूए । रोते बिलखतें अपने घर जाने की मिन्नते की जेहादी जहाॅंगीर ने बालिका पर दबाव बनाया की मेरे पास रूपये पैसे नही है । तेरे पिता से रूपये बुलवा तब मैं तुझे छोड दॅूंगा। इस पर बालिका ने मोबाईल से अपने पिता से सम्पर्क कर जहाॅंगीर के बताये बैंक खातें के माध्यम से कूछ रूपये भेजे फिर भी वह उसे छोडने को तैयार नही हूॅंआ ।
इधन बालिका के पिता ने जिहादी का पता ठिकाना लगाने के लिये बाल कल्याण समिति झाबुआ को आवेदन दिया, समिति ने तत्काल कार्यवाही करते हुवे पुलिस को गुमशुदगी की fir के लिए आदेशित किया । इस पर पष्चिम बंगाल पुलिस ने तत्परता से जहाॅंगीर की लोकेशन को ट्रेस करके दबिष देकर बालिका काली को बरामद किया । इस दौरान जहाॅंगीर मौके से फरार हो गया । जिला बाल कल्याण समिति के संज्ञान में उपरोक्त तथ्य आने पर बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अषोक अरोरा , सक्रिय सदस्य प्रदीप जैन, महेन्द्र राठोड,बेला कटलाना, विजय चैहान ने तत्परता दिखातें हूए पष्चिम बंगालकूच बिहार बाल कल्याण समिति से आवष्यक जानकारीयाॅं जुटाकर सामाजिक जाॅंच रिपोर्ट आदी दस्तावेज बालिका के परिजनों से प्राप्त कर वहाॅं की बाल कल्याण समिति को भेजते हूए बालिका को पुलिस सवंरक्षण में झाबुआ भिजवाने का आदेष निर्देष प्रसारित किया । प्रकरण अंतर प्रातीय दूरस्थ क्षैत्र से सबंधित होने से अंततः पष्चिम बंगाल पुलिस के व्दारा अपने सवंरक्षण में आदिवासी बालिका को लाकर आदिवासी दिवस पर बाल कल्याण समिति झाबुआ के समक्ष प्रस्तुत किया । समिति व्दारा बालिका के माता- पिता को बुलवाकर तत्परता के साथ उसी दिन सूपूर्द किया । परिजनों ने खुषी जाहिर करते हूए बाल कल्याण समिति झाबुआ, पष्चिम बंगाल पुलिस बल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। बाल कल्याण समिति व्दारा जहाॅंगीर के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज कर गिरफतारी किये जाने पुलिस अधिक्षक झाबुआ को लेखबद्ध किया गया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!