Connect with us

झाबुआ

“दो दिवसीस विधायक कप खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ”

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य)- खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा दो दिवसीस “विधायक कप” खेल प्रतियोगिता के अंतिम दिन फुटबॉल मैच के पहले सेमीफाइनल में मरियम क्लब थांदला वर्सेस ज्योति क्लब लीजेंड के बीच तथा दूसरे सेमीफाइनल में शक्ति क्लब मेघनगर वर्सेस ज्योति क्लब थांदला के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, तत्पश्चात फाइनल मुकाबला ज्योति क्लब लीजेंड एवं ज्योति क्लब थांदला के बीच घमासान मुकाबला देखने को मिला, जिसमें ज्योति क्लब थांदला ने 2-1 से विजय प्राप्त की, बालिका वर्ग कबड्डी में लक्की क्लब सूतरेटी वर्सेस चैनपुरा छात्रावास के बीच मुकाबले में लक्की क्लब सूतरेटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,
मुख्य अतिथि विधायक वीरसिंह भूरिया ने फुटबॉल एवं कबड्डी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले समस्त खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर एवं प्रशस्ति-पत्र, स्पोर्ट्स किट तथा ट्रॉफी प्रदान कर पुरस्कृत किया तथा प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों को नगद राशि प्रदान की गई,
मंचासीन अतिथिगणों में विशेष अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा सोनल भाबर, प्रदेश संगठन मंत्री जसवंतसिंह भाबर, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गेंदाल डामोर तथा आयोजन प्रभारी सुधीर भाबर, शहर कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बाबूदादा चौहान, विधायक प्रतिनिधि गुलाम कादर खान, युवक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र बारिया, पार्षदगण वंदना भाबर, अखिल जैन, संदीप डामोर, अक्षय भट्ट, पवन नाहर, कादर शेख, मसूल भूरिया तथा मनीष सोनी उपस्थित थे,
कार्यक्रम का संचालन व्यायाम निर्देशक जगत शर्मा ने किया तथा आभार ब्लॉक कोर्डिनेटर नितिन डामर ने व्यक्त किया,
इस अवसर पर व्यायाम निर्देशक कालूसिंह भूरिया, राकेश भूरिया, ब्लॉक कोर्डिनेटर मेघनगर प्रिया हटीला, फुटबॉल प्रशिक्षक मुकेश भूरिया, निलेश पारगी, कमल भूरिया, डेविड मावी, सौरभ डोडियार, उदयसिंह भूरिया, प्रवीण बारिया, रोनक भाबर, धर्मेश मावी तथा गोलू मावी आदि उपस्थित थे l

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!