Connect with us

झाबुआ

अमावस्या पर स्वर्णकार समाज ने मनाया श्रद्धा एवं भक्ति के साथ पर्व भगवान का किया गया आकर्षक श्रंृगार, बेड बाजों के साथ  नृत्य कर अर्पित की श्रद्धा

Published

on

अमावस्या पर स्वर्णकार समाज ने मनाया श्रद्धा एवं भक्ति के साथ पर्व
भगवान का किया गया आकर्षक श्रंृगार, बेड बाजों के साथ  नृत्य कर अर्पित की श्रद्धा

झाबुआ । स्थानीय राधाकृष्णमार्ग स्थित श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के श्री सत्यनारायण मंदिर में समाज द्वारा बुधवार को पुरुषोत्तम मास के अंतिम दिवस के उपलक्ष में समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाया गया । समाज के अध्यक्ष नन्दकिशोर अग्रोया सोनी एवं सचिव श्री प्रवीण खजवानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर में प्रातःकाल 8.00 बजे सें भगवान जी का अभिषेक विधिविधान से पंडित श्री विश्वनाथ पंडित शुक्ला द्वारा संपन्न कराया गया, जिसके लाभार्थी श्री रवि विनोद जी मीण्डिया रहे । अभिषेक के पश्चात भगवान जी के मंदिर को सुंदर आकर्षक झांकी से सजाया गया एवम भगवानजी के झूले का भी श्रृंगार भी किया गया। सजावट का कार्य समाज की युवा मंडली द्वारा श्रद्धा एवं भक्ति से किया गया रात्री 8.00 बजे भगवान जी की आरती नृतय सगीत के साथ बेण्ड बजे के साथ संपन्न हुई, जिसमे सभी समाजजन झूम उठे।  इस अवसर पर गरबा रास भी महिला मंडल द्वारा किया गया।
उक्त कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ बाबूलाल खजवानियां ओम प्रकाश सिद्धड , ओमप्रकाश कड़ेल मदनलाल सोनी, योगेंद्र सोनी, लक्ष्मीनारायण मुण्डक, कैलाश सोनी, बद्रीलाल सोनी, मुकेश सोनी,  विनोद सोनी,  अशोक सोनी,  महेश सोनी,  प्रताप सोनी,  रामेश्वर सोनी,  योगेश सोनी, जितेंद्र सोनी,  के अलावा मीडिया प्रभारी श्री प्रवीण सोनी,  कमलेश सोनी,  के साथ युवा मंडली पूर्ण रूप से सक्रिय रही। उक्त कार्यक्रम में चैतन्य सोनी,  का सराहनीय सहयोग रहा । कार्यक्रम के मार्गदर्शक ओमप्रकाश सोनी, कड़ेल रहे। उक्त जानकारी समाज अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रोया एवम् समाज सचिव श्री प्रवण जी खजवानिया द्वारा समाज की उपस्थिति को अन्य समाजजनों ने समाज की एकता की भूरी भूरी सराहना की।

महिलाओं में कृष्णा जावड़ा कृष्णा सहदेवडा, लक्ष्मी कड़ेल, कुंता सोनी, माधवी सोनी, निर्मला सोनी,  शारदा पप्पी बेन सोनी,  संगीता सोनी चेतना सोनी,  चंचला सोनी,  रूखमणी सोनी मोनिका सोनी आदि पस्थित रही । समाज  की महिला मंडल की अध्यक्ष माधुरी बेन का विशेष सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग प्रमोद माहेश्वरी सोनी,एवम परिवार का रहा। साथ ही समाज के अलावा कीर्ति भावसार, जगदीश टेलर, और राधाकृष्ण मार्ग के निवासीगण भी सम्मिलित हुुए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!