Connect with us

RATLAM

रोटरी क्लब रतलाम प्राइम द्वारा स्व. रामचंद्र मीना पोरवाल स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित

Published

on

रोटरी क्लब रतलाम प्राइम द्वारा स्वरामचंद्र मीना पोरवाल स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित

रतलाम / रतलाम विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन नई दिल्ली रजिस्टर्ड रोटरी क्लब रतलाम प्राइम द्वारा स्व रामचंद्र मीना पोरवाल स्मृति फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी । प्रतियोगिता संयोजक राकेश पोरवाल क्लब अध्यक्ष हितेश सुराना, सचिव गौरव ऐरन ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, एसपी श्री राहुल कुमार लोढा, श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष सरदार श्री गुरनाम सिंह ,प्रवक्ता श्री सुरेंद्र सिंह भामरा, सेवा भारती अध्यक्ष श्री राकेश मोदी ,समाजसेवी श्री गौरव अजमेरा  व रतलाम प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री मुकेश पुरी गोस्वामी ने सम्मानित किया।

कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत श्री हितेश अर्चना सुराना, श्री गौरव नीतिका ऐरन व राकेश पोरवाल ने किया। स्पर्धा की जानकारी देते हुए श्री पोरवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में शामिल प्रतिज्ञा भाइयों ने बेहतर तरीके से फोटोग्राफी कर अपनी प्रविष्टियां दी तथा इनाम अर्जित किया।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि फोटोग्राफर समाज का आईना व प्रेरणा स्रोत होता है। समाज के गुण तथा अवगुण सामने कैसे लाया जाए, यह फोटोग्राफर से सीखना चाहिए। फोटोग्राफ अभिव्यक्ति की क्षमता प्रदान करता है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा ने कहा कि फोटोग्राफी एक कला है जो बहुत पुराने जमाने से चल रही है अभिव्यक्ति का माध्यम है। फोटोग्राफ जो बहुत सारी चीजे बयां करता है वही पुलिस अनुसंधान में भी फोटोग्राफ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

इस अवसर पर 6 वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों ने सम्मानित किया जिसमे स्कूली छात्र वर्ग में प्रथम दिति  शर्मा, द्वितीय देशना घोचा, तृतीय धनिषा सुराना, पुरुष वर्ग में प्रथम नोमिष दुबे उज्जैन, द्वितीय गौतम जैन, तृतीय अनमोल सुरोलिया, प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम हर्ष केलवा, द्वितीय रजत मंडलोई, तृतीय अक्षत मोदी, ओपन वर्ग में प्रथम हेमंत भट्ट ,द्वितीय गौरव शर्मा, तृतीय अतिक चौहान, महाविद्यालयींन वर्ग में प्रथम आभा बोथरा ,द्वितीय वेदांत द्विवेदी, तृतीय तन्वी जावेद महिला वर्ग में प्रथम रीना बलदवा, द्वितीय रंजन माथुर व तृतीय प्रियंका लुनिया तथा गत वर्ष के विजेता दिवेन गुप्ता, गोविंद राठी, अभी बोथरा , अनुभूति माथुर,राजेश पुरोहित आदि को सम्मानित किया गया।

स्पर्धा के निर्णायक अधिवक्ता कैलाश व्यास ,आर्टिस्ट दीपाली मुंदडा, समाजसेवी अर्चना सुराणा, नीतिका ऐरन को भी अतिथियों ने सम्मानित किया। जनसंपर्क अधिकारी शकील खान, रवि बोथरा, सरबजीत सिंह, शिवशंकर बोरासी, राकेश सिसोदिया, दीपाली पाटीदार सहित नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन कैलाश व्यास ने व आभार राकेश पोरवाल ने माना।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!