Connect with us

झाबुआ

जिला जेल झाबुआ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

Published

on

प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ श्री लखनलाल गर्ग के निर्देशानुसार मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री गौतम सिंह मरकाम की अध्यक्षता एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती पूनम सिंह तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सागर अग्रवाल की उपस्थिति में जिला जेल झाबुआ में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री गौतम सिंह मरकाम ने अपने संबोधन में बंदियों से कहा कि विधिक साक्षरता एक ऐसा माध्यम है जिससे हम समाज को बेहतर बनाने की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं। जब हम सभी लोग विधिक ज्ञान हासिल करते हैं तो हमारा समाज अधिक जागरूक अधिक न्यायपूर्ण और अधिक सशक्त होता है। जेल के अंदर होने के बावजूद हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम अपने आप को और अपने समाज को सिखाने का माध्यम बनाएं। यह विधिक साक्षरता शिविर एक महत्वपूर्ण कदम है इस मार्ग पर आगे बढ़ने के लिए।मैं आप सभी से यह कहना चाहता हूँ कि आपका संघर्ष महत्वपूर्ण है और यह आपके जीवन को सकारात्मक दिशा में बदल सकते है। साक्षरता का अर्थ निश्चित रूप से केवल पढ़ाई और लिखाई से ही नहीं होता। यह उससे अधिक होता है यह समझना कि कैसे हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं कैसे हम समाज के लिए सहायक हो सकते हैं और कैसे हम अपने आप को सामाजिक रूप से भी जागरूक बना सकते हैं।उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि बंदी भी हमारे समाज का एक हिस्सा हैं। उन्हें भी अधिकारों का अधिकार है। आप लोगों को निःशुल्क कानूनी सहायता का अधिकार, चिकित्सा सुविधा का अधिकार, जमानत का अधिकार, रहन-सहन और भोजन की सुविधा, जेल में किए गए कार्य की न्यूनतम मजदूरी पाने का अधिकार, अपील और रिवीजन के लिए मुफ्त कानूनी सहायता का अधिकार है। शिविर में न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्रीमती पूनम सिंह ने महिला बंदियों को उनके अधिकारों से अवगत कराया साथ ही उन्होंने पैरवी हेतु निःशुल्क अधिवक्ता, विधिक सहायता एवं सलाह योजना, प्लीबागेनिंग योजना की जानकारी दी। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सागर अग्रवाल लीगल एड डिफरेंस काउंसिल सिस्टम के संबंध में जानकारी प्रदान की। शिविर में जेल अधीक्षक श्री दुष्यंत पगारे, उप अधीक्षक श्री राजेश विश्वकर्मा एवं अन्य स्टॉफ उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

कल्याणपुर3 hours ago

25 साल से फरार  10,000 हजार का स्थाई वारंटी को किया गुजरात पुलिस के सुपुर्द

झाबुआ4 hours ago

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मेघनगर से 200 तीर्थ यात्रियों का जत्था मथुरा वृंदावन की यात्रा के लिए रवाना

झाबुआ4 hours ago

झाबुआ पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराधों के अपराधियों के विरूद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही

झाबुआ5 hours ago

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आँगन- पण्डित महेन्द्र तिवारी । 3 अक्तुबर से बसंत कालोनी में मातारानी के आगम के साथ ही घट स्थापना के साथ होगा नवरात्रोत्सव ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!