Connect with us

झाबुआ

कांग्रेस पार्षद ने नगर पालिका सीएमओ  को समस्याओं को लेकर सोपा ज्ञापन* एक माह में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नगर पालिका का किया जाएगा घेराव*

Published

on

कांग्रेस पार्षद ने नगर पालिका सीएमओ  को समस्याओं को लेकर सोपा ज्ञापन*
एक माह में समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नगर पालिका का किया जाएगा घेराव*
झाबुआ: नगर के वार्ड क्रमांक 12 गोपाल कॉलोनी पार्षद विनय भाबर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबर के नेतृत्व में वार्ड के रहवासी व कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा क्षेत्र व नगर की समस्याओं के समाधान  को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी जाबी र खान को ज्ञापन सौंप कर समस्या के समाधान की मांग रखी जिसमें गोपाल कॉलोनी में काफी समय पहले नाली निर्माण का ठेका नगर पालिका के ठेकेदार द्वारा प्रारंभ किया गया था जो अधूरा निर्माण छोड़कर चला गया जिससे बारिश के मौसम में रह वासियो के घरों में पानी जा रहा है वहीं वार्ड में नल जल योजना की पाइपलाइन डाले दो-तीन साल हो गए परंतु अभी तक  पाइपलाइन शुरू नहीं की गई इंजीनियर से पूछा जाता है तो पाइपलाइन के बारे में कोई जानकारी प्रदान नहीं  की जाती है शीघ्र पाइप लाइन चालू करने की मांग की गई  वहीं  नगर के प्रमुख मार्गो वह क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट बंद रहती है वही नगर में और वार्ड में एलईडी लाइट लगा जाना आवश्यक है आवारा मवेशी सड़कों पर भ्रमण करते हैं आवारा कुत्तों की भरमार है नगर पालिका में समय पर लोगों के भवन के नामांतरण नगर पालिका की दुकानों की लीज  बढ़ाएं जाने के लिए दुकानदार हमेशा चक्कर लगाते रहते हैं जहां उनकी कोई सुनवाई नहीं होती  भवन निर्माण मंजूरी में लेट लतीफी हो रही है वही जनप्रतिनिधियों के कार्यों के प्रति लापरवाही आम हो गई है नगर पालिका परिषद के गठन को एक वर्ष बीत गया है पर अभी तक वार्ड में एक भी कार्य की  टी एस नहीं आई
वार्ड पार्षद विनय भाबर ने कहा कि एक माह के अंदर अगर समस्याओं का समाधान करते हुए निराकरण नहीं होता है तो  युवक कांग्रेस के बैनर तले नगर पालिका परिषद का घेराव किया जाएगा जहां नगर की प्रत्येक समस्याओं को लेकर पुरजोर तरीके से धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस अवसर पर शीघ्र ही समस्या के समाधान करने का आश्वासन मुख्य नगर पालिका अधिकारी जाबीर  खान द्वारा दिया गया  इस अवसर पर जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय भाबर कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गौरव सक्सेना महिला कांग्रेस श्वेता गंगा मोहनिया युवा नेता किलु भूरिया पार्षद करीम शेख गोलू कुरैशी  फूल पगारे जी पप्पू वडकिया दिनेश मैडा मुकेश शर्मा  धर्मेंद्र बामनिया रमेश भूरिया राहुल बारिया रोहित हटीला ऋषि डोडियार मानसिंह सिंगर माजु मैदा विकास कनेश कमलेश परमार आदि कई कांग्रेस नेता और रहवासी उपस्थित थे

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ2 hours ago

बाल कल्याण पुलिस अधिकारियों के एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

कल्याणपुर3 hours ago

25 साल से फरार  10,000 हजार का स्थाई वारंटी को किया गुजरात पुलिस के सुपुर्द

झाबुआ4 hours ago

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत मेघनगर से 200 तीर्थ यात्रियों का जत्था मथुरा वृंदावन की यात्रा के लिए रवाना

झाबुआ4 hours ago

झाबुआ पुलिस द्वारा महिला संबंधी अपराधों के अपराधियों के विरूद्ध की गई प्रभावी कार्यवाही

झाबुआ5 hours ago

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आँगन- पण्डित महेन्द्र तिवारी । 3 अक्तुबर से बसंत कालोनी में मातारानी के आगम के साथ ही घट स्थापना के साथ होगा नवरात्रोत्सव ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!