Connect with us

झाबुआ

सकल व्यापारी संघ महिला इकाई ने फाग उत्सव और अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस एकसाथ मनाया

Published

on

झाबुआ से दौलत गोलानी।
झाबुआ। सकल व्यापारी संघ महिला इकाई झाबुआ द्वारा 7 मार्च, शनिवार शाम को स्थानीय पैलेस गार्डन पर फाग उत्सव एवं अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस एकसाथ मनाया गया। फाग उत्सव मनाते हुए सभी ने एक-दूसरे को सूखे रंग लगाए। वहीं अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हुए झाबुआ जिले को वरदान हॉस्पिटल के रूप में महत्वूपर्ण सौगात देने पर डॉ. शीना भूरिया एवं साक्त महिला के रूप में श्रीमती कल्पना भूरिया का अभिनंदन माला पहनाकर एवं गुलाल लगाकर किया गया।
सकल व्यापारी संघ महिला इकाई की अध्यक्ष भूमिका माहेशवरी, संरक्षक कुंता सोनी, मंजुला शाह, ज्योति रांका, सह-सचिव नमिता कोठारी, कोषाध्यक्ष मीना टेलर, भारती राठौर, रूचि छाजेड़, सपना संघवी, बेला कटकानी, पदमा खंडेलवाल आदि द्वारा फाग उत्सव मनाते हुए एक-दूसरे को सूखे रंग-बिरंगे रंग लगाए। साथ ही कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित हुई चिकित्सक डॉ. शीना भूरिया एवं श्रीमती कल्पना भूरिया को भी गुलाल लगाकर एवं माला पहनाकर उनका भावभरा अभिनंदन सभी ने मिलकर किया।
शुभकामनाएं प्रेषित की
इस अवसर पर डॉ. शीना भूरिया एवं श्रीमती कल्पना भूरिया ने महिला इकाई की समस्त पदाधिकारी-सदस्यों को आगामी सभी त्यौहारों की शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में विष रूप से उपस्थित हुए सकल व्यापारी संघ अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने व्यापारी संध की समस्त महिलाओं को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में कुमकुम-अक्षत का बॉक्स देकर उन्हें सम्मानित किया।
कोरोना वायरस से रहे सावधान
इस दौरान सभी महिलाओं ने सामूहिक रूप से शहर की जनता के लिए अपील जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस जो पिछले कुछ महीनों से विदेशी देशों के साथ भारत देश के कुछ राज्यों में भी तेजी से फैल रहा है, इससे हमे भी सावधान रहना है। साथ ही इसके लक्षण, बचाव और सुरक्षा संबंधी आवशयक जानकारी दे। धुलेंडी पर्व पर सूखे रंगों से होली खेलकर पानी बचाने का भी संदेश दिया।

 

फोटो 008 ’-ः सकल व्यापारी संघ महिला इकाई ने मनाया फाग उत्सव और अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित

झाबुआ1 hour ago

प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना” के लिए 15 नवम्बर तक होंगे आवेदन देश की 500 शीर्ष कंपनियों में इंटर्नशिप के मिलेंगे अवसर

झाबुआ1 hour ago

केन्द्रीय उर्वरक उडन दस्ता एवं जिला स्तरीय दल द्वारा संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण कर उर्वरक विनिर्माण ईकाईयो के विरूध्द कार्यवाही

अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – एसपी राजेश व्यास को चांदपुर क्षेत्र के सरपंचो , पटेलो एवं ग्रामीण वासियो ने सौपा ज्ञापन ।

झाबुआ3 hours ago

कलेक्टर श्री राजेश बाथम से प्रशिक्षु आईएएस, आईपीएस अधिकारियों ने मुलाकात की**12 नवंबर को स्थानीय अवकाश घोषित**कलेक्टर श्री बाथम के निर्देशन में रतलाम पुनः उमंग स्कूल हेल्थ एवं वैलनेस में सर्वोच्च स्थान पर***सीएम हेल्पलाइन में कोई भी शिकायत अटेंड किए बगैर नहीं रहे कलेक्टर ने दी अधिकारियों को चेतावनीसीएम हेल्पलाइन में कोई भी शिकायत अटेंड किए बगैर नहीं रहे कलेक्टर ने दी अधिकारियों को चेतावनी

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!