Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – एसपी श्री राजेश व्यास के निर्देश पर पुलिस की अवैध शराब पर बड़ी स्ट्राइक बड़ी मात्रा मे शराब जप्त , माफियाओ के उड़े होश ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – कोतवाली पुलिस को सोरवा नाका कस्बा भ्रमण के दौरान मुखबीर के माध्‍यम से सूचना मिली कि ग्राम गडात पटेल फलिया मकान मे अवैधरूप से शराब बैचने हेतु संगृहित कर रखी हुई है। मुखबीर की उक्‍त सूचना पर कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा मुखबीर के द्वारा बताये गये स्‍थान पर दबिश दि गई। दबिश के दौरान ग्राम गडात पटेल फलिया मकान मे बनी दुकान के पीछे शराब रखी होना पाया गया। पुलिस टीम के द्वारा संबंधित मकान/दुकान के मालिक से शराब के संबंध में पूछताछ करनें पर उसके द्वारा पुलिस टीम को कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया तथा आरोपी के द्वारा उक्त शराब बैचने हेतु संगृहित कर रखी होना पाया जानें से उक्त मकान से अवैधरूप से संगृहित कर रखी 204 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 64320/-रूपये की अवैध शराब को विधिवत जप्‍त कर आरोपी के विरूद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 492/2023, धारा 34(2),36 आबकारी एक्ट का दर्ज करते हुये, आरोपी को मौके से गिरफतार किया गया है तथा आरोपी के द्वारा उक्‍त शराब कहां से लाई गई थी, इस संबंध में कोतवाली पुलिस टीम के द्वारा जांच की जा रही है , उक्‍त अवैध शराब की धरपकड हेतु थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एस0आर0 तरोल के निर्देशन मे इनके अधीनस्‍थ टीम के सदस्‍य उनि सरमा डावर, सउनि डीम्पल अमलीयार, आर हुनमन्त मीणा, आर मनोहर एवं आर करण का सराहनीय योगदान रहा है ।

पुलिस के द्वारा आरोपी वाहन चालक को गिरफतार कर थाना आजादनगर में आरोपी के विरुध्द अपराध क्र. 347/2023 धारा 34(2),46 आब. एक्ट का पंजीबध्द कर कुल 600 बल्क लीटर शराब, कीमती 208296 तथा अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त महिन्द्रा झाइलो वाहन क्रमांक GJ23CC4798 कीमती 8,00,00 रुपए जप्त कर, प्रकरण को जांच में लिया जाकर शराब परिवहन के संबंध में जांच की जा रही है , उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक गोपाल परमार थाना प्रभारी चन्द्रशेखऱ आजादनगर, उनि. शिवा तोमर चौकी प्रभारी बरझर, सउनि. हरिशंकर पांटेल, प्रआर. 232 उदलिया जमरा, आर. 31 भारत, आर. 476 जितेन्द्र, आर. 508 दिनेश, आर. 457 सयाराम की विशेष सराहनिय योगदान रहा है ।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्यास के द्वारा बताया गया कि पुलिस के द्वारा असामाजिक तत्‍वों की हर गतिविधि पर नजर रखी जाकर इसी प्रकार आगे भी प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ1 hour ago

हो जाओ तैयार, माँ अम्बे आने वाली है, सजा लो दरबार माँ अम्बे आने वाली हैं, तन, मन और जीवन हो जायेगा पावन, माँ के कदमो की आहट से गूंज उठेगा आँगन- पण्डित महेन्द्र तिवारी । 3 अक्तुबर से बसंत कालोनी में मातारानी के आगम के साथ ही घट स्थापना के साथ होगा नवरात्रोत्सव ।

अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – जोबट थाना अंतर्गत ग्राम कन्दा के पुजारा फलिया डोहि नदी किनारे झाड़ियों में रविवार सुबह अर्धनग्न अवस्था मे अज्ञात महिला का शव मिला , जांच में जुटी पुलिस ।

झाबुआ4 hours ago

झाबुआ18 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा19 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!