Connect with us

झाबुआ

हड़ताली पटवारीयो की नही सुन रही सरकार, महिला पटवारियो ने हाथो मेंहदी रचाकर पे ग्रेड बढाने की मांग की लगातार 19 वे दिन से जारी रहा पटवारी का प्रदर्शन

Published

on

हड़ताली पटवारीयो की नही सुन रही सरकार,
महिला पटवारियो ने हाथो मेंहदी रचाकर पे ग्रेड बढाने की मांग की
लगातार 19 वे दिन से जारी रहा पटवारी का प्रदर्शन

झाबुआ –हडताली पटवारियो की गुहार प्रदेश सरकार सुन नही रही है पटवारी हडताल आज 19 वे दिन मे पहुच गई पटवारी संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिलेश मुलेवा संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष मलजी डामोर ने बताया कि उनकी प्रांत व्यापी  हडताल जारी है और शासन जब तक हमारी मांगे मान नही लेता तब तक हमारी कलमबंद हडताल जारी रहेगी।

उल्लेखनीय है कि पटवारी हडताल से अब आम लोग प्रभावित होने लगेे है हड़ताली पटवारी इस बात को लेकर परेशान है कि उनकी जायज मांगो पर सरकार ध्यान नही दे रही है, हड़ताल की वजह से जिले में राजस्व का काम पूर्ण रूप से प्रभावित होने लगा है। पटवारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर झाबुआ जिले के 280 हलको के 225 पटवारी सभी तहसीलों में पंडाल लगाकर बैठे हुए हैं। प्रदेश के 19000 पटवारीयो के हड़ताल में जाने से प्रदेश के किसानों को आम जनता को काफी परेशानी हो रही है उनके पटवारियो से  संबधित समस्त कार्य प्रभावित हो रहे हैं वही आमजन के छोटे-छोटे कार्य नहीं हो पा रहे हैं जिससे जनता में असंतोष बढ़ता जा रहा है।  पिछले 19 दिन से नामांकन, बटवारा, सीमांकन, आय, जाति, ईडब्ल्यूएस ,जन्म, मृत्यु, प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं राजस्व न्यायालयो का कार्य  भी पूर्णरूप से प्रभावति हो रहा है।

इस बिच आंदोलन के चलते पटवारियो द्वारा प्रतिदिन रचानात्मक,धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रम किये जा रहे है, हवन, पूजन, सुंदरकांड, पौधारोपण, जनसुनवाई मे आने वाले ग्रामीणो को चाय पोहा खिलाने के बाद आज जिला मुख्यालय झाबुआ मे महिला पटवारीयो ने अपने हाथों में उनकी प्रमुख मांगो की मेहंदी रचाकर और मंगल  गीत गाकर प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री लाडले भैया शिवराज सिंह जी चैहान की स्तुती गाकर उनसे अपने वेतन पे ग्रेड 2800 करने, आवास भत्ता, वाहन भत्ता, बढ़ाने की मांग गीत के माध्यम से की
इस संबध मे चर्चा करने पर पटवारी संघ तहसील रानापुर की अध्यक्ष और महिला  पटवारी गीता मंडोड ने बताया कि हमारी हड़ताल को आज 19 दिन हो गये  हैं किंतु हमारे लाडले भैया शिवराज सिंह जी हमारी मांगों पर गौर नहीं कर रहे हैं इसलिए हम सभी महिला पटवारीयो बहनो ने आज अपने हाथों में शुभ संगुन की मेहंदी रचाकर मंगल गीत गाकर मुख्यमंत्रीजी से गुहार लगाई कि भैया हम भी आपकी लाडली बहने आप हमारी मांगों पर तत्परतापूर्वक निर्णय लेकर  हमे 2800 पे ग्रेड के आदेश प्रसारित करें और हमे विश्वास है कि आप हमे भी लाडली बहने मानकर हमारी गुहार अवश्य सुनें और हमे विश्वास है कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री होने के नाते आप हमारी जायज मांगों को मानकर हमारी वर्षो पुरानी मांग 2800 पे ग्रेड की मांग को स्वीकृति ंप्रदान कर देगे इसका हमें पूर्ण विश्वास है। यदि हमारी मान ली जाती है तो प्रदेश के 19000 पटवारी के भोपाल मे एक एकत्रित होकर धन्यवाद, आभार यात्रा निकालेंगे और मुख्यमंत्री और शासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।

आज के कार्यक्रम मे झाबुआ, रामा, रानापुर तहसील की महिला पटवारी गीता मंडोड, नेहा राठौर, शिवकन्या मोर्य, अंजलि कटारा, रंजना पगीयार, किरण एस्के, हेमलता बामनिया, सविता डामोर, रेशमा पणदा, रेखा बिलवाल, लक्ष्मी गणावा, पिं्रयका वाखले, मुक्ता गणावा, सुनिता वाखला, सुरमा ओहरिया, पूजा ओसारी,  ंसहित बडी संख्या मे महिला पुरूष पटवारीगण उपस्थित रहे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ8 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा9 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

पेटलावद10 hours ago

मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की 26 पेटी परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ12 hours ago

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं  एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

झाबुआ13 hours ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!