Connect with us

झाबुआ

आपदा काल मे भी सेवा का अवसर पैदा करने में  सिविल डिफेंस सक्रियता से कार्य करता है- डिस्ट्रीक्ट कामांडेंड शशिधर पिल्लई । अतिवृष्टि में नगर में सिविल डिफेंस ने सेवा कार्यो के माध्यम से जनसेवा जनार्दन सेवा के महामंत्र को साकार किया ।

Published

on

 

आपदा काल मे भी सेवा का अवसर पैदा करने में  सिविल डिफेंस सक्रियता से कार्य करता है- डिस्ट्रीक्ट कामांडेंड शशिधर पिल्लई ।
अतिवृष्टि में नगर में सिविल डिफेंस ने सेवा कार्यो के माध्यम से जनसेवा जनार्दन सेवा के महामंत्र को साकार किया ।

 
झाबुआ । आपदा को सेवा का अवसर बनाने की दिशा में झाबुआ का सिविल डिफेंस एक अनुकरणीय कार्य करने में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है और हाल ही में हुई अतिवृष्टि के दौरान भी सिविल डिफेंस ने अतिवृष्टि के दौरान नगर में उल्लेखनीय कार्य करके नगरवासियों की प्रसंशा अर्जित की है । डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट शशिधर पिल्लई ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले की सिविल डिफेंस आपदा को भी सेवा के अवसर में तब्दिल करने तथा जन सेवा जनार्दन सेवा के महामंत्र को अंगीकार करने में अपनी भूमिका निभाता है। सिविल डिफेंस द्वाराप्रभावित लोगों को राहत सामग्री के वितरण में भाग लेना,प्रभावित क्षेत्रों में आपातकालीन वाहनों के सुचारू आंदोलन को सुनिश्चित करने में पुलिस एवं यातायात पुलिस की सहायता करना, जीवन और संपत्ति के नुकसान की सीमा का आकलन करने में स्थानीय प्रशासन की सहायता करना,पुलिस के सहायक के रूप में कार्य करें और आंतरिक सुरक्षा बनाए रखने में सहायता करना, मोटर परिवहन, अग्रणी और इंजीनियर समूह, फायर ब्रिगेड, नर्सिंग और प्राथमिक चिकित्सा, पानी और बिजली आपूर्ति प्रतिष्ठानों का संचालन जैसी आवश्यक सेवाएं प्रदान करने के लिए कार्यात्मक इकाइयों को व्यवस्थित करने के अलावा सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देने और समाज के कमजोर वर्गों की सुरक्षा में प्रशासन को सहायता देने में भी अपनी भूमिका निभाता रहा है।
हाल  ही में अतिवृष्टि के दौरान  नगर केा कुरेशी कम्पाउंड में रात्री 10 बजे के करीब  2 पेड़ एक साथ गिरते ही मौजूद सिविल डिफेंस वालंटियर्स ने एमपीबीई विभाग को सूचना दी और तुरन्त बिजली बंद करने की सूचना  देकर अपनी सक्रिया भूमिका कानिर्वाह किया और रात्री 12 बजे पेड़ को काट कर आवागमन को सुचारू करवाने में कार्य किया इस कार्य में मौजूद सिविल डिफेंस वालंटियर्स हिम्मतसिंह राठौर, पं.द्विजेन्द्र व्यास, पंकज सोयडा, कनेश सोयडा, भलिया राठौर, एवं होमगार्ड प्रशासन के प्लाटून कमांडेंड संतोष डिंडोर ओरएसडीआरईएफ के जवानों के साथ मिलकर आवागमन को व्यवस्थित करने में अपनी भूमिका को निभाया गया ।
उन्होने बताया कि झाबुआ जिले में पुरी सिविल डिफेंस टीम पेटलावद, थांदला मार्ग, झाबुआ, मेघनगर, सहित जिलेभर में सक्रिय रही । जिले में सभी नदियों पर एवं बांधों ,तालाबों पर डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट के मार्गदर्शन में करीब 45 घंटे तक सिविल डिफेंस अलर्ट रहे। सिविल डिफेंस में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट शशिधर पिल्लई एवं प्लाटून कमांडेंट संतोष डिंडोर के मार्गदर्शन में सर्वत्र पूरी सक्रियता के साथ अविराम कार्य किया गया। इस कार्य में  जिला प्रशासन के एसडीआरएफ टीम भी का पूरा सहयोग किया। सिविल डिफेंस पूर्व में भी इसी तरह उल्लेखनीय कार्य करके अपनी सेवाओं के माध्यम से जनसेवा में सलग्न रहा है। जिला प्रशासन ने सिविल डिफेंस की सक्रियता एवं त्वरित भूमिका की प्रसशा करते हुए धन्यवाद भी ज्ञापित किया हे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ7 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा7 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

पेटलावद8 hours ago

मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की 26 पेटी परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ10 hours ago

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं  एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

झाबुआ11 hours ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!