Connect with us

झाबुआ

अन्तरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक, खेलकूद एवं सामथ्र्य प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न

Published

on

अन्तरराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक, खेलकूद एवं सामथ्र्य प्रतियोगिताओं का आयोजन सम्पन्न
JHABUA ~~जिला कलेक्टर तनवी हुडडा के मार्गदर्शन में झाबुआ में जिला स्तर पर अन्तराष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस 23 सितम्बर 2023 के अवसर पर एक दिवसीय आयोजन जिला दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र में संचालित अनुभूति सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास में किया गया, जिसमें दिव्यांग व श्रवण बाधित बालक-बालिकाओं ने सांस्कृतिक, खेलकूद प्रतियोगिताएॅं, एवं सामथ्र्य प्रतियोगिताएॅं आयोजित की गई  ।
उपसंचालक सामाजिक न्याय दिनेश वर्मा ने बताया कि इस आयोजन में 23 सितम्बर 2023 को प्रातः 10 बजे से जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र झाबुआ के परिसर में सांस्कृतिक, खेल एवं सामथ्र्य प्रतियोगिताओं में शामिल होकर आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं निम्बु दौड़, थैला रेस, चेयर रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सामथ्र्य प्रदर्षन प्रतियोगिताओ में मुक बधिर, बालक-बालिकाओं ने बड़ी संख्याॅं में भाग लिया । कार्यक्रम में बड़ी संख्याॅ में मूक-बधिर बालक-बालिकाओं ने सांकेतिक भाषा में संदेषात्क व मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसकी उपस्थित अतिथियों ने  मुक्त कण्ठ से प्रषंसा करते हुए सराहना की ।
इस अवसर पर उपसंचालक सामाजिक न्याय दिनेष वर्मा सहायक संचालक पंकज सांवले पेरेन्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष एवं जिला प्रबन्धन समिति के सदस्य यषवन्त भण्डारी, नाक कान गला रोग विषेषज्ञ डाॅ पाटीदार ने उपस्थित होकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया एवं समस्त कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बालक-बालिकाओं का उत्साहवर्धन किया व कार्यक्रम के अन्त में प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया साथ ही प्रोत्साहन स्वरूप सभी दिव्यांग बालक-बालिकाओं को पुरूस्कार प्रदान किया गया ।
कार्यक्रम में सर्वषिक्षा अभियान के सहायक परियोजना समन्वयक आय ई डी राजेष शरनागत, दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र के प्रवीण भाबोर, शहनाज़ खान, दलसिंह ढाॅंक, प्राथमिक शाला रंगपुरा केन्द्र की हिना सक्सैना सी डब्ल्यूु एस एन छात्रावास के आकाष लोहार, एलिजाबेथ रावत, संगीता परमार, शंकर भूरा, राजेष परमार, दीपक डामोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही । कार्यक्रम का संचालन विकलांग पुनर्वास केन्द्र के मैनेजर शैलेन्द्र सिंह राठौर ने किया । कार्यक्रम के अन्त में सहायक संचालक पंकज सांवले ने आभार प्रदर्षन किया ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!