Connect with us

झाबुआ

दिल्ली-बाम्बे 8- लेन एक्सप्रेस हाईवे पर हुए अंधे कत्ल का थांदला पुलिस ने किया खुलासा

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) दिनांक 14.09.2023 को थाना थांदला क्षैत्र अन्तर्गत दिल्ली – बाम्बे 8- लेन एक्सप्रेस हाईवे ग्राम नौगांवा नगला स्थित खवासी नदी में एक अज्ञात मृतिका महिला की क्षत-विक्षत लाश मिली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी थांदला द्वारा तुरंत वरिष्ठ अधिकारीगण को सूचित किया गया । पुलिस अधीक्षक झाबुआ अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे, अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) अनुभाग थांदला, रविन्द्र राठी मौके पर पहॅूचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) अनुभाग थांदला रविन्द्र राठी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया एवं समय- समय पर मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देश दिये। टीम द्वारा नीमच, मंदसौर में निवासरत् परंपरागत व्यापार करने वाले डेरो पर जाकर मृतिका की फोटो एवं पहचान चिन्ह दिखाये गये । परिणाम स्वरूप मृतिका की पहचान ललिता पिता रमेश बाछडा उम्र 35 वर्ष निवासी नावली, तहसील भानपुरा, जिला मंदसौर का होना पाया गया। जिसकी पुष्टि मृतिका के माता- पिता एवं भाई बहनों द्वारा की गई, तथा घटना दिनांक को भानपुरा निवासी शाहरूख पिता शेहजाद निवासी भानपुरा द्वारा मृतिका को ले जाने की बात बताई जिस पर पुलिस थाना थांदला द्वारा अपराध धारा 302,201 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम भानपुरा जिला मंदसौर रवाना की गई। काफी तलाश के बाद आरोपी शाहरूख पिता शेहजाद निवासी भानपुरा को पुलिस हिरासत में लिया गया। जिसके द्वारा मृतिका ललिता पिता रमेश जाति बाछडा निवासी नावली, जिला मंदसौर की हत्या अपने साथीगण ऐहजाद पिता आबिद हुसैन निवासी जुम्मा मस्जिद के पास भानपुरा, इमरान पिता फकीर मोहम्मद रहमानी निवासी भानपुरा, सोनू ऊर्फ अरूण पिता कैलाशचंद निवासी भानपुरा के साथ मिलकर हत्या करना तथा हत्या करने के बाद दिल्ली – बाम्बे 8- लेन एक्सप्रेस हाईवे की पुलिया के पास लाश को भूरा भाई के ट्रक से क्षत-विक्षत कर पुलिया के नीचे नदी में फेंकने की बात बताई । मुख्य आरोपी शाहरूख को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त हथियार एवं अन्य आरोपी ऐहजाद, इमरान एवं अरूण ऊर्फ सोनू को गिरफ्तार किया गया। तथा मृतिका ललिता के शव को क्षत-विक्षत करने वाले ट्रक को आरोपी अरूण ऊर्फ सोनू से जप्त किया। जिन्हे आज दिनांक 23.09.2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा।
उक्त सराहनीय कार्य पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री प्रेमलाल कुर्वे तथा अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस ) थांदला श्री रविन्द्र राठी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी थांदला निरीक्षक राजकुमार कुंसारिया के नेतृत्व में चौकी प्रभारी खवासा उनि रज्जनसिंह गणावा, उनि हिरालाल मालीवाड ,कार्यवाहक सउनि अशरफ खान, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 260 रूपेश गिरवाल, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 205 राजेन्द्र चौहान, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक 01 राजेन्द्र रावत, आरक्षक 618 अनिल परमार, आरक्षक 442 राहुल जमरा, आरक्षक 619 अक्षय भगौरा, आरक्षक 124 भगवती पाटीदार तथा सायबर टीम निरीक्षक श्री दिनेश शर्मा एवं उप निरीक्षक जितेन्द्र चौहान, आरक्षक संदीप, आरक्षक राकेश, आरक्षक महेश, आरक्षक सूरेश की मुख्य भूमिका रही।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ7 hours ago

झाबुआ – जय श्री राम बोलने पर विद्यार्थी को दिया गया पनीशमेंट , एबीवीपी के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी ।

आगर मालवा7 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे मां बगलामुखी मंदिर में नवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक संपन्न , लिए गए मुख्य निर्णय ।

पेटलावद8 hours ago

मारुति स्वीफ्ट कार में अवैध शराब की 26 पेटी परिवहन करते आरोपी गिरफ्तार

झाबुआ10 hours ago

‘’स्वच्छता ही सेवा अभियान” अंतर्गत  स्वच्छता जागरूकता हेतु श्रमदान एवं  एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण।

झाबुआ11 hours ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!