Connect with us

झाबुआ

1 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय वृद्धाजन दिवस सामाजिक महासंघ करेगा वृद्ध जन आयोग बनाने की मांग बदलती दुनिया में वृद्ध जनों को अनुकूल बनाना विषय पर होगा सेमिनार

Published

on

1 अक्टूबर अंतरराष्ट्रीय वृद्धाजन दिवस सामाजिक महासंघ करेगा वृद्ध जन आयोग बनाने की मांग
बदलती दुनिया में वृद्ध जनों को अनुकूल बनाना विषय पर होगा सेमिनार
झाबुआ– सामाजिक महासंघ झाबुआ के तत्वावधान में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग, जिला प्रशासन ,जिला पेंशनर्स एसोसिएशन एवं वरिष्ठ नागरिक परिषद द्वारा संयुक्त रूप से अंतर्राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन  दिवस 1 अक्टूबर को स्थानीय अंबा पैलेस पर मनाया जाएगा आयोजन की विशेषता यह है कि इस बार परी संवाद कार्यक्रम के माध्यम से बदलती दुनिया में वृद्ध जनों को अनुकूल कैसे बनाया जा सकता है विषय पर चर्चा की जाएगी साथ ही वृद्ध जन नेतृत्व अनुभव सम्मान एवं अपेक्षाएं जैसी अनेक बातों पर गहन विचार विमर्श होगा इसके अलावा 75 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान समारोह भी आयोजित किया जाएगा
सामाजिक महासंघ के अध्यक्ष नीरज सिंह राठौर एवं सचिव उमंग सक्सेना ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस की तैयारी पूरी कर ली गई है स्थानीय अंबा पैलेस गार्डन पर प्रातः 9:30 बजे से 10:30 बजे तक जिले भर से आने वाले वृद्ध जनों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई है साथ ही 11: 30 से 1:00 बजे तक सेमिनार का आयोजन किया जाएगा जिसमें सेमिनार के विषय को शामिल करके विशेष चर्चा की जाएगी जिले से इस बार लगभग 200 वृद्ध जन आयोजन में शामिल होने के लिए झाबुआ आ रहे हैं इस आयोजन में पेंशनर एसोसिएशन वरिष्ठ नागरिक परिषद का विशेष सहयोग मिल रहा है साथ ही जिला प्रशासन एवं पंचायत सामाजिक न्याय विभाग भी मुख्य भूमिका निभा रहा है
की जाएगी प्रदेश में वृद्ध जन आयोग बनाने की मांग 
कार्यक्रम के संयोजक शरत शास्त्री एवं जयंत बैरागी ने बताया कि आयोजन के अवसर पर सामाजिक महासंघ झाबुआ द्वारा वृद्ध जन लोगों के लिए आयोग बनाने की मांग सरकार से की जाएगी इस बाबत एक ज्ञापन भी तैयार किया जा रहा है जो मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम होगा वह कलेक्टर झाबुआ को प्रेषित किया जाएगा इस कार्यक्रम में झाबुआ कलेक्टर तन्वी हुड्डा एवं पुलिस अधीक्षक आगम जैन विशेष रूप से शिरकत करेंगे साथ ही आयोजन में मुख्य रूप से शामिल होने के लिए जिले के पूर्व कलेक्टर आशीष सक्सेना झाबुआ आ रहे हैं झाबुआ जिले के 75 वर्ष के ऊपर के 50 वरिष्ठ नागरिकों सम्मान, पुष्प हार एवं मोमेंटो प्रदान कर कार्यक्रम के दौरान किया जाएगा कार्यक्रम दोपहर 1:00 बजे तक चलेगा इसके बाद सभी के लिए भोजन प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी को अधिक से अधिक मतदान करने की शपथ भी दिलाई जाएगी
आयोजन को लेकर राधेश्याम परमार ,हरीश लाल शाह आम्रपाली, शरद शास्त्री, के ,के,त्रिवेदी, गणेश उपाध्याय, पुरुषोत्तम ताम्रकार, कोमल सिंह कुशवाहा ,मधुसूदन शर्मा, जयवीर सिंह , हार्दिक अरोड़ा, अजय रामावत, विजय अरोड़ा, कमलेश पटेल ,अरुण अरोरा, अशोक शर्मा,राजेश शाह, भैरू सिंह चौहान तरंग,भेरू सिंह सोलंकी, गोपाल सिंह चौहान, मनोहर सिंह राठौड, पी डी रायपुरिया, एम एस फुलपगारो ,डॉक्टर संतोष प्रधान, चेतन व्यास, अजय पवार, अब्दुल रहीम अब्बू दादा, सहित बड़ी संख्या में सामाजिक महासंघ के कार्यकर्ता कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर उसे सफल बनाने में लग गए हैं सामाजिक महासंघ ने झाबुआ शहर के सभी वृद्ध जनों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!