Connect with us

RATLAM

 चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन – नंद के आनंद भयों, जय कन्हैयालाल की गूंजते ही झूमा पांडाल भागवत कथा सिखाती है जीवन का दर्शन – सुश्री जया किशोरी जी सनातन का उद्घोष करते रहे विधायक चेतन्य काश्यप- विभाष उपाध्याय विभिन्न संस्थाओं ने किया स्वागत-अभिनन्दन

Published

on

 चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का आयोजन –
नंद के आनंद भयों, जय कन्हैयालाल की गूंजते ही झूमा पांडाल

भागवत कथा सिखाती है जीवन का दर्शन – सुश्री जया किशोरी जी
सनातन का उद्घोष करते रहे विधायक चेतन्य काश्यप- विभाष उपाध्याय
विभिन्न संस्थाओं ने किया स्वागत-अभिनन्दन

रतलाम ।
चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के चौथे दिन गुरूवार को श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम रही। सुप्रसिद्ध कथावाचक सुश्री जया किशोरी जी ने जैसे ही श्री कृष्ण जन्म का उदघोष किया, वैसे नंद के आनंद भयो, जय कन्हैयालाल की गूंजा और पूरा पांडाल झूम उठा। श्री कृष्ण जन्मोत्सव के जीवंत मंचन ने सबका मन मोह लिया। इससे पूर्व भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मना। सुश्री जया किशोरीजी ने धर्म की कथा, समुद्र मंथन और प्रभु के वामन अवतार की कथा भी सजीव श्रवण कराई। इस मौके पर जन अभियान परिषद् के उपाध्यक्ष विभाष उपाध्याय मुख्य अतिथि रहे। शुक्रवार को श्री कृष्ण की बाल लीलाएं, गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग की कथा श्रवण कराई जाएगी।

गुरूवार को किशोरी जी ने कहा कि जीवन में सिर्फ भगवान ही है जो आपका साथ देते है। वह सुख में साथ रहे या न रहे लेकिन दुख में हमेशा साथ रहते है। भले ही दिनभर भगवान का नाम न लें, लेकिन एक नियम बनाए कि जब भी घर से निकले कम से कम तब एक बार तो भगवान का नाम ले। नियम ऐसा हो कि दुनिया इधर की उधर हो जाए, लेकिन नियम न टूटे। भगवान वहीं आते है जो बुलाता है।
उन्होने कहा प्रभु कहते कि उपभोग करते रहोगे तो तृप्ति कैसे मिलेगी। यदि तृप्ति चाहिए, तो इनका त्याग करना पडे़गा। यदि आप किसी चीज को ग्रहण कर रहे हो तो उसका त्याग नहीं कर सकते हो। दुनिया इसलिए सुंदर नहीं बनाई कि तुम मुझे भूल जाओ। जो चीजे सुख के लिए दी, आज वहीं दुख का कारण बन गई है। भागवत कथा हमे जीवन का दर्शन सिखाती है। इसे श्रवण करने से मानव मात्र का कल्याण हो जाता है।
आरंभ में मुख्य अतिथि श्री उपाध्याय ने कहा कि जन्मांतर के सुकृत पुण्यों के फलस्वरूप भागवत कथा सुनने को मिलती है। यह अवसर चेतन्य काश्यप जी के माध्यम से आया है, जिसके लिए उन्हे धन्यवाद देता हूं। कामना करता हूं कि इसी प्रकार से वे सनातन का उद्घोष करते रहे और उसकी गूंज सर्वत्र सुनाई पहंुचे।

कथा से पूर्व फाउंडेशन अध्यक्ष एवं विधायक चेतन्य काश्यप, श्रीमती नीता काश्यप,, सिद्धार्थ काश्यप एवं श्रवण काश्यप सहित समिति सदस्यों एवं अतिथियों द्वारा आरती की गई। उसके पश्चात संत रविदास समाज, मालवा चेंबर ऑफ कॉमर्स, वाघेला गौसेवा समिति, आदि गौड़ ब्राहम्ण समाज, पंचमुखी हनुमान मंदिर समिति, जगन्नाथ यात्रा समिति, वाल्मीकि समाज, श्री राठौर क्षत्रीय तेली समाज चार भुजानाथ, प्रभु प्रेेमी संघ, समन्वय परिवार एवं काकानी फाउंडेशन, मेहंदीकुई बालाजी न्यास एवं तुलसी परिवार, हरिहर सेवा समिति, प्रजापिता ब्रम्हकुमारी बहने, सिखवाल ब्राम्हण समाज, मुखर्जी मंडल, जैन श्वेताम्बर सोशल ग्रुप आदि ने सुश्री जया किशोरी एवं श्री काश्यप का स्वागत अभिनंदन किया।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Up Next

मुख्यमंत्री श्री चौहान विकास उत्सव पर रतलाम जिले के 2786 करोड रुपए से अधिक लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों की देंगे सौगात मुख्यमंत्री द्वारा होगा लोकार्पण, भूमिपूजन दो हजार करोड रुपए की माही नदी समूह जलप्रदाय योजना तथा सवा तीन सौ करोड रुपए की मजोडिया समूह जल प्रदाय योजना की सौगात जिले को मिलेगी गुनावद समूह जल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया जाएगा 122 करोड़ रुपए से अधिक लागत के तीन सीएम राइज स्कूल भवनों का होगा भूमिपूजन~~रतलाम जिले के 32318  किसानों के खातों में पहुंची प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 6 करोड़ से अधिक की दावा राशि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राशि अंतरित की~~

Don't Miss

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन उपरांत जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 11 लाख 2 हजार से अधिक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारी को मतदाता सूची प्रदान की~~कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की बड़ी कार्रवाई एक साथ 34 आरोपी जिला बदर~~संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय द्वारा जिला मुख्यालय पर नशामुक्ति अभियान के तहत नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई समीक्षा बैठक लेकर कहा हर क्षेत्र में सजगता और सक्रियता से कार्य करें टीम जनअभियान~~विकास किया है विकास करेंगे का संदेश दे रहे हैं विकास रथ~~जिला स्तरीय राष्ट्रीय कला उत्सव में उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
झाबुआ39 mins ago

नवरात्रि महोत्सव के आयोजन को लेकर सर्वोदय कला मण्डल द्वारा पोस्टर विमोचन किया गया

झाबुआ3 hours ago

जब हाथ आसमां तक ना पहुंचे ,तो किसी बुजुर्ग के पैर छू लेना ।***** 1 अक्तुबर को वृद्धजन दिवस पर होगा वृद्धजनों का गरीमामय सम्मान । ********वृद्धजन अपने सस्मरणों एवं जीवन के अनुभवों से भी उपस्थितजनों को लाभान्वित करेगें’-नीरजसिंह राठौर ।

अलीराजपुर19 hours ago

अलीराजपुर – यूवाओ के साथ डीएड / बीएड मे एडमिशन के नाम पर हूई धोखाधडी , मामला पहुंचा थाने ।

झाबुआ20 hours ago

पोषण आहार की जानकारी समाज के आखिर तक पहुंचाना जरूरी : – कैबिनेट मंत्री

झाबुआ20 hours ago

झाबुआ – नगर पालिका परिषद की अतिक्रमण हटाओ मुहीम जोरो पर , सीएमओ पाटीदार सहित अमला कर रहा सख्त कार्यवाही ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!