Connect with us

क्राइम रिपोर्ट

अवैध शराब एवं गांजा विक्रेताओ के विरुध्द राणापुर पुलिस ने कि तीन बडी कार्यवाही

Published

on

✍️ नावेद रजा 📱9617057506

राणापुर। पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को चुनावी माहोल के दौरान अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड के लिये सख्त निर्देशित दिये गये, जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में राणापुर थाना प्रभारी श्री शंकरसिहं रघुवंशी की टीम लगातार अवैध गतिविधीयो में लिंप्त अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सघनता से लगी हुई थी। जिसमें थाना राणापुर पुलिस द्वारा पृथक पृथक दो अवैध शराब विक्रेता एवं एक गांजा बेचते विक्रेता के विरुध्द बडी कार्यवाही करने में सफलता हासिल की गई । 
थाना राणापुर की पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर की सुचना पर वगई तिराहा राणापुर पर आरोपी देवा उर्फ देवराज पिता धनराज सोलंकी निवासी सरदार मार्ग राणापुर को अवैध कच्ची महुआ शराब कुल 60 लीटर के साथ गिरफ्तार किया एवं आरोपी देवा उर्फ देवराज के विरुध्द अप.क्रं. 694/2023 धारा 34(2) आब.एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी देवा उर्फ देवराज को माननीय न्यायालय झाबुआ पेश किया गया। थाना राणापुर की पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर की सुचना पर पारा फाटा राणापुर पर आरोपी राजेश पिता पारु डामोर निवासी नाचनखेडा  को अवैध कच्ची महुआ शराब कुल 60 लीटर के साथ गिरफ्तार किया एवं आरोपी राजेश डामोर के विरुध्द अप.क्रं. 695/2023 धारा 34(2) आब.एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी राजेश डामोर को माननीय न्यायालय झाबुआ पेश किया गया। थाना राणापुर की पुलिस को विश्वसनीय मुखबीर की सुचना पर पारा रोड पुलिया के पास आम रोड पर आरोपी नितेश पिता रामदास बैरागी निवासी चंद्रशेखर आजाद मार्ग राणापुर  के कब्जे से अवैध 02 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया एवं आरोपी नितेश के विरुध्द अप.क्रं. 696/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी नितेश बैरागी को माननीय न्यायालय झाबुआ पेश किया गया। उक्त सराहनीय कार्यवाही मे थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक श्री शंकरसिहं रघुवंशी, उनि नरेश ननामा , सहायक उप निरीक्षक अरुण गोयल, सहायक उप निरीक्षक हिमांशु चौहान , आरक्षक  471 राजेन्द्र , आरक्षक 196 अजमेर , आरक्षक 597 नानुराम , आरक्षक 671 शिवा , आरक्षक 266 केरमसिहं, आरक्षक 593 पानसिहं एवं आरक्षक 100 मुकेश का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!