Connect with us

RATLAM

केंद्रीय व्यय प्रेक्षक रतलाम आए~~व्यय मॉनिटरिंग टीम तथा वीडियो वीविंग टीम के साथ बैठक~~कुंडा चेक पोस्ट अवलोकन~जिला एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण

Published

on

केंद्रीय व्यय प्रेक्षक रतलाम आए

रतलाम 21 अक्टूबर 2023/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा रतलाम जिले के लिए नियुक्त केंद्रीय व्यय प्रेक्षक श्री मुकाम बिकेन एस. रतलाम आ गए हैं। भारतीय राजस्व सेवा 2009 बैच के अधिकारी श्री मुकाम बिकेन रतलाम आकर इप्का गेस्ट हाउस में निवासरत है, प्रेक्षक का मोबाइल नंबर 8269689878 है।

जिले के विधानसभा क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर तथा 221 सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त केंद्रीय प्रेक्षक श्री मुकाम बिकेन, लायजनिंग अधिकारी आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार नियुक्त किए गए हैं।

व्यय मॉनिटरिंग टीम तथा वीडियो वीविंग टीम के साथ बैठक

रतलाम आए केंद्रीय प्रेक्षक श्री मुकाम बिकेन द्वारा शनिवार को जिला पंचायत सभागृह में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम ग्रामीण तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र रतलाम शहर के अंतर्गत व्यय मॉनिटरिंग टीम तथा वीडियो वीविंग टीम के साथ बैठक आयोजित कर आयोग के दिशा निर्देशों से टीम को अवगत कराया। इसी प्रकार सैलाना पहुंचकर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की वे मॉनिटरिंग टीम तथा वीडियो वीविंग टीम के साथ बैठक आयोजित की गई।

कुंडा चेक पोस्ट अवलोकन

केंद्रीय प्रेक्षक श्री मुकाम बिकेन अपने सघन भ्रमण के दौरान शनिवार को बांसवाड़ा जिले की सीमा से लगे रतलाम के कुंडा चेक पोस्ट पर पहुंचे, वहां तैनात स्थैतिक निगरानी दल से चर्चा की। उनके द्वारा अब तक की गई कार्रवाई का अवलोकन किया। आयोग के दिशा निर्देशों के प्रकाश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन के लिए टीम को मार्गदर्शन दिया।

जिला एमसीएमसी कक्ष का निरीक्षण

केंद्रीय व्यय प्रेक्षक श्री मुकाम बिकेन ने कलेक्टर परिसर में बनाए गए जिला मीडिया सर्टिफिकेशन मॉनिटरिंग कक्ष का भी निरीक्षण शनिवार को किया। इस दौरान जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री एस.ए. खान, लायजनिंग अधिकारी श्री यू.पी. अहिरवार भी उपस्थित थे। प्रेक्षक द्वारा एमसीएमसी कक्ष में की जा रही मॉनिटरिंग का अवलोकन करते हुए इलेक्ट्रॉनिक सोशल तथा प्रिंट मीडिया के मॉनिटरिंग सिस्टम से अवगत हुए उनको पेड न्यूज़ के संबंध में की जाने वाली कार्रवाई आयोग के निर्देशों के प्रकाश में बताई गई।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!