Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – वकीलसिंह लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव , जोबट मे माधो दादा को टिकट नहीं मिलने से समर्थक नाराज ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – विधानसभा चुनाव 2023 कई मोड लेकर आरहा है , और यही राजनितिक मोड पार्टियों के गणित भी बिगाड़ सकता है , अलीराजपुर से भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष वकीलसिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी , वही उन्होंने कहा की पूर्व मे जितने भी विधायक रहे उन्होंने सोड़वा ब्लॉक की उपेक्षा की , कोई विकास कार्य नहीं किया , इसलिए ही सभी ने बैठक कर फैसला लिया की , निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे , वकीलसिंह ने बताया की वह चुनाव जितने के लिए लड़ रहे है ।

जोबट – भाजपा पूर्व विधायक एवं वन विकास निगम के अध्यक्ष माधो दादा के समर्थक कल हजारों की संख्या मे भाभरा मे उनके निवास के पास एकत्रित हुए , जिसमे कई मंडल अध्यक्ष कई वरिष्ठ नेताओं मौजूद थे , सभी ने बारी बारी सभा को सम्भोधित करते हुए अपनी बाते रखी , उन्होने विशाल रावत जिनको पार्टी ने अधिकृत उम्मीदवार बनाया उनके खिलाफ नाराजगी जताई और दादा निर्दलीय चुनाव लड़ने या पार्टी पर दबाब बनाकर अपना फैसला बदलने की मांग रखी , वहां उसी दृश्य मे एक और चेहरा दिखाई दिया शंकर बामनिया उन्हें देख हर कोई हैरान था , उन्होने माधो दादा को अपना समर्थन दिया , खेर भील सेना प्रमुख शंकर बामनिया अपने आप मे विधानसभा का गणित बनाने बिगाड़ने का माद्दा रखते है , ज़ब इस पुरे मामले को लेकर हमने माधो सिंह डावर से फोन पर बात की तो उन्होने कहा की मेरे समर्थको ने मीटिंग रखी है , अभी मेने कोई फैसला नहीं लिया पार्टी मे बात करुँगा और बिना मेरे समर्थको को बताए कोई निर्णय नहीं लूंगा , ज़ब भी कोई फैसला होगा मिडिया साथियो को प्रेस क्रांन्फ्रेंस मे निमंत्रण देकर बताया जाएगा ।

फोटो

उधर खुद शंकर बामनिया ने भारतीय आदिवासी पार्टी से चुनाव लड़ने का मूड भी बना लिया , उन्होंने हमसे कहा मे आज फार्म लेने जा रहा हु , चुनाव लडूगा ।

सभी राजनीतिक समीकरण दिन प्रति दिन बनते बिगड़ते नजर आरहे है , अब देखना ये होगा की सुन चम्पा सुन तारा का गाना कौन बजाएगा और ये भी जनता तय करेगी  ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!