Connect with us

मंदसौर

व्यय लेखा के अधिकारी लेखा संधारण बहुत अच्छे से करें : व्‍यय प्रेक्षक

Published

on



सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न

मंदसौर एवं मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री गोपाल कृष्णपति (आईआरएस) तथा सुवासरा एवं गरोठ विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री इम्तियाज खान (आईआरएस) ने जिले के सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर श्री विशाल सिंह चौहान, सभी नोडल अधिकारी मौजूद थे।

बैठक के दौरान व्यय लेखा के नोडल अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि व्यय लेखा के संबंध में व्यय लेखा का संधारण बहुत अच्छे से किया जाए। सभी तरह के प्रमाण पत्र बहुत अच्छे से मिलान करें तथा उनका रिकॉर्ड रखें। एसएसटी टीम के पास जीपीएस लगातार चालू रहना चाहिए। उसके लिए जो भी नोडल अधिकारी हैं, जीपीएस को लगातार वॉच करें। प्रेक्षक द्वारा अंत में कहा की जिले में सभी लोग बेहतर काम कर रहे हैं। आगे भी निर्वाचन संपन्न होने तक इसी लगन, निष्ठा के साथ काम करें। व्‍यय प्रेक्षकों ने चारों विधानसभा क्षेत्रों में कार्यरत व्‍यय लेखा दल को प्रशिक्षण भी दिया ।

कलेक्टर श्री यादव ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से लेखा टीम के द्वारा अब तक किए गए कार्यों की जानकारी पीपीटी के माध्यम से प्रदान की। उन्होंने बताया कि 20 अंतर राज्य नाके बनाए गए हैं। सभी में सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। चार विधानसभा क्षेत्र में चार वीएसटी की टीम बनी हुई है। व्यय लेखा के लिए चारों विधानसभा क्षेत्र में लेखा दल काम कर रहा हैं। जिला स्तर पर कंट्रोल रूम है। वहीं चारों विधानसभा क्षेत्र पर भी 24 घंटे 7 दिन कंट्रोल रूम चालू है। एमसीएमसी दल भी लगातार काम कर रहा है। समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, एफएम रेडियो आदि पर लगातार निगरानी की जा रही है। इसके लिए मीडिया कंट्रोल रूम जिला पंचायत सभागृह में बनाया गया है। वहां पर तीनों टीमें लगातार काम कर रही है।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!