Connect with us

झाबुआ

झाबुआ – राणापुर बस स्टेड पर स्थित राणा तालाब मे अधिक गंदगी होने के कारण , हजारों मछलियों ने तोड़ा दम ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – राणापुर बस स्टेड पर स्थित तालाब मे गंदगी का अंबार के चलते हजारों मछलियों ने दम तोड़ दिया , नगर परिषद के जवाबदर क्यों मोन , लगातार गंदगी को लेकर नगर की जनता परेशान होती चली जा रही है , यह घटना नगर के प्रमुख जगह जहाँ से हजारों यात्री और आम – जन रोजाना आवागमन करते है , वहा कई लोगो का निवास भी करते है , मुख्य बस स्टेड जहाँ तालाब मौजूद है , वहा कई वासींग सेंटर एवं कई ऐसी दुकाने के , जहाँ की पूरी गंदगी आएं दिन तालाब मे जाकर मिल रही है , जिससे तालाब का पूरा जल मटमेला और गंदा हो गया , जहाँ हजारों जेहरीले मलेरिया एवं डेंगू जैसे मच्छर जन्म लेकर नगर के कोने कोने जाकर आम – जन को बीमार करने के लिए तुले है , एवं गंदगी की हद तो अब हुई ज़ब वहां हजारों मछलियों ने एक साथ दम तोड़ दिया , अब देखने वाली बात यह है की कब जवाबदार जागेंगे और नगर को इस समस्या ने निजात दिलवाएंगे ।

देखिये जवाबदारों ने क्या कहा

दिलीप नलवाया – हमने पानी को लेब मे जांच के लिए भेजा है , विभाग का कहना है की , मछलियां आक्सीजन की कमी से मरी है , जल्द तालाब को साफ करवालिया जाएगा ।

सीएमओ – मछलियों के मरने का कोई ठोस कारण नहीं पता , मत्स्य पालन वाली टीम कल आईथी जांच के लिए , लेब मे पानी का सेम्पल भेजा है , तालाब को साफ सुंदर बनाने के लिए , प्रस्ताव जिला कमेटी से पास करवा कर भोपाल भेजा है , आचार संहिता हटने के बाद कार्य प्राम्भ होगा ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!