Connect with us

RATLAM

लक्ष्मण भैया ने कहा आपका विश्वास कभी नहीं टूटने दूंगा, यह मेरा वादा है – रतलाम ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर को मिल रहा जीत का आशीर्वाद

Published

on

लक्ष्मण भैया ने कहा आपका विश्वास कभी नहीं टूटने दूंगा, यह मेरा वादा है
– रतलाम ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर को मिल रहा जीत का आशीर्वाद


रतलाम। रतलाम ग्रामीण विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मणसिंह डिंडोर का ग्रामीण क्षेत्रों में धूआंधार जनसंपर्क चल रहा है। बुधवार को ग्राम लुनेरा में हनुमान जी के मंदिर पर पहुंच दर्शन कर जनसंपर्क की शुरूआत हुई। सुबह से लेकर देर शाम तक जनसंपर्क में ग्रामीणजनों की आत्मीयता एवं स्वागत सत्कार देख लक्ष्मण भैया ने कहा कि आपका भरोसा और आशीर्वाद ही मेरी कमाई है। आपका यह विश्वास कभी टूटने नहीं दूंगा, यह मेरा वादा है। ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क के दौरान कई पलो ने प्रत्याशी श्री डिंडोर को भावुक कर दिया।


श्री डिंडोर ने ग्राम लुनेरा में कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ एक-एक घर जाकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान जनपद सदस्य चरनेशकुंवर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण मानवेंद्रसिंह लूनेरा, गौतम पटेल, राजनाथ योगी, सुरेश पाटीदार, करणसिंह सिसोदिया सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे। गांव धनसेरा में श्री डिंडोर को हरिराम पाटीदार कमेड़, रमेश मालवीय ग्राम धनसेरा, सरपंच लालसिंह चौहान, ईश्वरसिंह चौहान, भगवानसिंह चौहान, विजयसिंह चौहान, राधेश्याम मालवीय, गोरधनलाल मालवीय उपसरपंच कमेड, राजेंद्रसिंह चौहान, मुल्कराज ब्लॉक अध्यक्ष, मानवेंद्रसिंह लुनेरा, सत्तार भाई सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने सेवफलों से तोला।

बिलपांक में बुजूर्गो से आशीर्वाद लेकर युवाओं से आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी श्री डिंडोर का जगह-जगह हार पहनाकर और साफा बांधकर आत्मीय अभिनंदन किया। श्री डिंडोर ने जनसंपर्क के दौरान सभी को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार आने पर आपका विश्वास मजबूत होगा और हर एक काम होगा। इस दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश पटेल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं. राजेश दवे, पूर्व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष संजय चौधरी, दिलीप कुमावत, ब्लॉक अध्यक्ष मुल्कराज जाट, मनोज राठौड़, पूर्व मंडी अध्यक्ष दिनेश शर्मा, धर्मेंद्र चौहान, लालसिंह, सत्यनारायण चौधरी, बलराम जाट, रामचंद्र धाकड़, रतलाम जनपद सदस्य बलबहादुरसिंह गुड्डू बन्ना, भंवरलाल गरगामा, दशरथ भाबर, मानवेंद्रसिंह, बंटी डाबी, मंगल पाटीदार, हिम्मतसिंह, शुभम पाटीदार आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन मौजूद रहे। श्री डिंडोर ने चितावद, रोजडक़ा, सेवरिया, लुनेरा, बंबोरी, धनसेरा, कमेड़, धानासुता, सिनोद, लपटिया, संदला, झर, कोटड़ी, ऐवरिया, बेरछा, ढिकवा, बदनारा, सूरजापुर, दंतोडिय़ा में जनसंपर्क कर आशीर्वाद लिया। श्री डिंडोर 2 नवंबर को गांव अमलेटा, ऊसरगार, कारोदा, पंचेड़, पलसोड़ा में जनसंपर्क करेंगे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Up Next

कांग्रेस को निर्वाचन प्रक्रिया पर विश्वास नहीं , कांग्रेस को जनता पर विश्वास नहीं… कांग्रेस विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ना नही  चाहती है ,वह तो झूठे हथकंडे अपनाकर चुनाव लड़ना चाहती है – नरेंद्र सलूजा

Don't Miss

मुझ पर लगाए आरोप सिद्ध कर दे विधायक, मैं चुनाव नहीं लडुंगा : वीरेन्द्रंसिह – होरी हनुमान के दर्शन कर वीरेन्द्रसिंह ने किया जनसम्पर्क का श्रीगणेश – अंचलों में वीरेन्द्रसिंह ने विधायक डॉ पाण्डेय और भाजपा सरकार पर जमकर बोला हमला – भाजपा के लोग फोटो और विडियो एडिट कर जनता को भ्रमित कर रहे – अंचलों में पहले ही दिन मिला अपार जनसमर्थन – वीरेन्द्रसिंह को सुनने और स्वागत करने उमड़ रही लोगों की भीड़ जावरा। रतलाम जिले की सबसे चर्चित जावरा विधानसभा सीट पर वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने कांग्रेस से टिकट लाकर स्वयं को बाहरी उम्मीद्वार से भारी उम्मीद्वार की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया। नामांकन रैली में भारी भीड़ लाकर सोलंकी ने अपनी ताकत भी दिखा दी। वहीं अब बुधवार को राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ होरी हनुमानजी के दर्शन कर सोलंकी ने अपने जनसम्पर्क का श्री गणेश किया। जनसम्पर्क के पहले ही दिन ग्रामीण क्षेत्रों में सोलंकी के प्रति लोगों का प्यार दिखाई दिया। बड़ी संख्या में लोग सोलंकी का पुष्प माला से स्वागत कर रहे है, साफा बांधकर माथे पर विजय तिलक कर रहे है। वहीं नुक्कड़ सभाओं में वीरेन्द्रसिंह को सुनने मतदाताओं का हुजूम उमडऩे लगा। विधायक नहीं मिस्टर इंडिया है, जीतकर गायब हो जाता है – जनसम्पक के दौरान मतदाताओं को सम्बोधित करते हुए वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने कहा कि किसानों से झुठ और फरेब करने वाली सरकार को बदलना है, क्षैत्र के लोगों के दु:ख तकलीफ और सुख में विधायक को साथ खड़ा रहना चाहिएं, लेकिन ऐसे असंवेदनशील विधायक को बदलना, सरकार होने के बाद जो विधायक अपने कार्यकर्ताओं के काम नहीं करवा सकता, जिन विधायक की बात कोई अधिकारी नहीं सुने ऐसे अपंग विधायक को बदलना होगा। विधायक मिस्टर इंडिया की तरह हाथ में घड़ी बांधकर गायब हो जाते है, जैसे ही चुनाव आते है फिर से प्रकट हो जाते है और जीतकर पुन: मिस्टर इंडिया बन जाते है। लेकिन इस बार यदि आप मुझे अपना जनप्रतिनिधि चुनकर विधानसभा भेजेंगे, तो आपके हर दुख और सुख में आपके साथ रहुंगा, आधी रात में भी यदि फोन आया तो आपके साथ खड़ा मिलुंगा। आगामी १७ नवंबर को आपके द्वारा दबाया गया बटन आपके बच्चों का भविष्य तय करेगा। फोटो और वीडियो एडिट कर जनता को भर्मित कर रहे भाजपा नेता – जावरा को जिला बनाने के लिए आपके बटन दबाना है, जावरा को जिला बनाने के लिए मैने पुरे विधानसभा क्षैत्र में पैदल घुमकर लोगों से हस्ताक्षर करवाएं है, जो काम विधायक को करना था, वह काम मुझे करना पड़ रहा है। भाजपा के लोक फोटोशाप से मेरे फोटो को एडिट कर मुझे टोपी पहना रहे है, मेरी ऑडियों, विडियों एडिट कर मेरे खिलाफ जनता में भ्रम फैला रहे है। मै विधायक और समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं को यह चुनोति देता हूं कि यदि मेरे ऊपर लगे आरोप सिद्ध कर दोगे तो मैं अपना पर्चा वापस ले लुंगा। चुनाव नहीं लडुगाl इन गावों में किया जनसम्पर्क – कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने बुधवार को सुबह 7 बजे राजस्थान के प्रसिद्ध और चमत्कारी तीर्थ होरी हनुमान जी पर बालाजी महाराज के दर्शन कर अपना जनसम्पर्क का श्रीगणेश किया। होरी हनुमान मंदिर से सोलंकी ठिकरिया, बछोडिय़ा, रानीगांव, नवेली, भाटखेड़ा, सेमलखेड़ी, रिछादेवड़ा, रणायरा, मावता, झांतला के साथ रियावन में सघन जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान वीरेन्द्रसिंह के साथ पिपलौदा जनपद अध्यक्ष योगेन्द्रङ्क्षसह सोलंकी, ब्लाक अध्यक्ष दिलीपसिंह चन्द्रावत, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्यामसिंह देवड़ा, नरेन्द्रसिंह चिकलाना सहित कई कांग्रेस नेता का कार्यकर्ता मौजुद रहे। गुरुवार को इन गांवों में सोलंकी करेंगे जनसम्पर्क – कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रसिंह सोलंकी 2 नवंबर गुरुवार को सुबह 8 बजे कुम्हारी से जनसम्पर्क प्रारंभ करेंगे। कुम्हारी से मरम्या, असावती, बोरवनी, भड़का, शक्करखेड़ी, आकोली, तरासीया, पिपल्यासीर, मेहंदी, कांकरवा, धतरावदा, मार्तंडगंज, रिछागुर्जर,नेतावली मगरा, नेतावली से होकर शाम को मांडवी में जनसम्पर्क का समापन करेंगे।

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!