Connect with us

RATLAM

कालूखेड़ा ने मुझे आलोट का पहला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बनाया था : वीरेन्द्रसिंह सोलंकी – कैलाशवासी कालूखेड़ा की प्रतिमा पर सोलंकी ने किया माल्यापर्ण – कालूखेड़ा में ग्रामीणों ने वीरेन्द्रसिंह को फलों में तोला

Published

on

कालूखेड़ा ने मुझे आलोट का पहला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बनाया था : वीरेन्द्रसिंह सोलंकी
– कैलाशवासी कालूखेड़ा की प्रतिमा पर सोलंकी ने किया माल्यापर्ण
– कालूखेड़ा में ग्रामीणों ने वीरेन्द्रसिंह को फलों में तोला
जावरा। आज से 25 साल पलहे 1986 में कैलाशवासी पूर्व कृषि मंत्री महेन्द्रङ्क्षसह कालूखेड़ा ने मुझे आलोट ब्लॉक युवक कांग्रेस का पहला अध्यक्ष बनाया था। उसके बाद लगातार उनके साथ में कार्य करता रहा 2010 में जिला पंचायत का अध्यक्ष बना, तब भी स्व. कालूखेड़ा ने मुझे आशीर्वाद दिया, जिला सहकारिता बैक के डायरेक्टर के लिए भी कालूखेड़ा ने मुझे आदेशित किया की आलोट एक मात्र सामान्य सीट है तो अपने ही परिवार के जो भाजपा के वरिष्ठ नेता थे और वे जब सामने मैदान में आए तब कालूखेड़ा ने मुझे मार्गदर्शन प्रदान किया। मुझे आदेश कर कहा की पिता हो या पुत्र जिला कोपरेटिव का आलोट का चुनाव आपको लडऩा है। विचारधारा की लड़ाई में परिवार नहीं देखा जाता कांग्रेस विचारधारा की लड़ाई है और उनके आदेश पर मैने चुनाव लड़ा और बराबरी की लड़ाई में जब कलेक्टर द्वारा टोकन उछाला गया तो भाजपा सरकार होने के कारण मुझे धोखे से कोऑपरेटिव का चुनाव हरवा दिया।
यह बात कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने कालूखेड़ा में जनसम्पर्क के दौरान कैलाशवासी महेन्द्रङ्क्षसह कालूखेड़ा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते के बाद आमजन को सम्बोधित करते हुए कहीं। सोलंकी ने कहा कि मुख्य बात यह है कि स्व.कालूखेड़ा जिसके साथ थे उसके साथ प्रतिबद्ध थे और उसी बात की प्रेरणा स्व. कालूखेड़ा ने हम सभी को दी। जावरा ही नहीं नि:संदेह पुरी विधानसभा के अलावा कई बड़े नेताओं के दूसरे क्षेत्रों में भी मैं गया हूं मैने यह महसुस किया कि स्व.कालूखेड़ा प्रदेश ही नहीं राष्ट्र स्तर के बड़े नेता थे। आज मुझे गर्व है कि मुझे आज उनके गृहगांव कालूखेड़ा में उनकी प्रतिमा पर माल्यापर्ण करने का सौभाग्य मिला।


सुजापुर में एक स्कूल भी ढंग का नहीं
भाजपा विधायक राजेंद्र पांडेय के सुजापुर में स्कूल तक ढंग का नहीं है एक मात्र नामंकन दाखिल करने के बाद जब मैं सुजापुर खेड़ापति हनुमान मंदिर दर्शन करने गया तो आस- पास के खेतों के लोग आए और मुझे रोड़ की समस्या बताते हुए कहने लगे की एक और कालूखेड़ा देख लो और एक सुजापुर, विधायक राजेंद्र पांडेय 15 साल से विधायक और पिता लक्ष्मी नारायण पांडे 40 वर्ष से सांसद रहे लेकिन एक खेड़ापति हनुमान मंदिर का रास्ता नहीं बना पाए और 40 वर्ष से बाट जो रहा प्रसिद्ध सुजापुर के अंबे माता मंदिर पर अब जाकर डामर कार्य किया गया
सोलंकी द्वारा कैलाशवासी महेंद्रसिंह कालूखेड़ा कार्यों को व्यक्त कर कहा गया कि स्व.कालूखेड़ा ने कृषि के क्षेत्र में अरनियापीथा स्थित नरेंद्रसिंह चंद्रावत मंडी की सौगात से लेकर प्रदेश में कृषिमंत्री और शिक्षा मंत्री रहे कालूखेड़ा ने जावरा और आसपास के क्षेत्र में गावों को मंडियों से जोडऩे वाली सड़के, शिक्षा के क्षेत्र में नवोदय से लेकर मॉडल स्कूल, कॉलेज, सिंचाई हेतू स्टॉप डैम, तालाब, नहर,कृषि विज्ञान केन्द्र का विकास कार्य से लेकर हर वो सुविधा जो बड़े शहर के बड़े स्थान पर होती हैं। वह सब लाने का कार्य स्व. कालूखेड़ा द्वारा किया गया, सबको साथ लेकर आगे बढऩे की विचारधारा और जन परोपकार की विचारधारा कालूखेड़ा में थी, उनके आशीर्वाद से जब किसी गांव में मुझे उनके जैसा महसूस करने की बात होती हैं तो मुझे गर्व महसूस होता हैं लेकिन मैं उनके धूल के बराबर भी नहीं हूं में एक छोटा सा कांग्रेस का कार्यकर्ता हूं।
ओल्ड पेंशन स्कीम होगी पुन: लागू –
कमलनाथ सरकार बनने पर 16 घंटे बिजली सिंचाई के लिए, ओल्ड पेंशन योजना की गारंटी बुजुर्गों के सम्मान के लिए, अतिथि शिक्षक भर्ती, गौमाता के संरक्षण, नारी सम्मान योजना, 500 रूपये में गैस की टंकी, ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण और सहारा पीडि़त भाइयों के अधिकार की बात सब निष्ठा भाव से पूर्ण करेंगे। यदि में विधायक बना तो सहारा इंडिया की लड़ाई हो या चीट फंड की लड़ाई विधायक बनने के बाद भोपाल से लेकर केंद्र तक और अधिक साहस से लडूंगा,
जीता को यहीं पर बैठेगा तहसीलदार
सोलंकी ने बताया गया कि घोषणा के अनुसार 18 वर्षों से कालूखेड़ा को टप्पा तहसील बना दी गई है, लेकिन आमजन सुविधा से वंचित हैं, आस-पास के कम से कम 40 गांव छोटे छोटे कार्य के लिए परेशान होते रहते हैं। समस्याओं को लेकर पिपलौदा जाना पड़ता हैं। सोलंकी द्वारा आश्वाशन दिया गया की अगर कमलनाथ की सरकार बनी और में विधायक बना तो यहां नियमित रूप से तहसीलदार बैठेगा। ग्रामवासियों को पिपलौदा और रतलाम समस्या लेकर नहीं जान पड़ेगा और नई आबादी में शमशान घाट शांति वन को प्राथमिकता से चुनाव जीतने के एक वर्ष के भीतर बनाया जाएगा।
कालूखेड़ा में फलों से तोला वीरेन्द्रङ्क्षसह को –
बस स्टैंड पर शौचालय निर्माण कार्य किया जाएगा। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी सोलंकी का कालूखेड़ा में फलों से तोल कर जेसीबी से फूलों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। वही कई जगह फूल मालाओं से स्वागत कर श्री फल सॉल भेट किया गया लगातार जन सम्पर्क में सोलंकी को भारी जन समर्थन मिल रहा है जन यात्रा से जनता से जुड़ाव और सामाजिक छवि से प्रभावित होकर आम जन में कांग्रेस प्रत्याशी सोलंकी लोकप्रिय होते जा रहे हैं।
मंगलवार को इन गांवों में किया जनसम्पर्क
चुनाव संचालक हरिनारायण अरोड़ा, कालुराम हरा, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील कोचट्टा ने बताया कि मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रङ्क्षसह सोलंकी ने जैठाना, माऊखेड़ी, काबुलखेड़ी, पिपलिया, बैलारा, रामगढ़, धतुरिया, हाथीनेरा, केसरपुरा, बड़ायला सरवन, निपानिया, चंदावता, किरपुरा, सुखेड़ा में जनसम्पर्क किया, शाम को सुखेड़ा में कार्यालय का शुभारंभ किया। जनसम्पर्क के दौरान सोलंकी का ग्रामीणों ने फुलों की माला पहनाकर स्वागत किया।
बुधवार को लहसुन मंडी और अरनीयापीथा मंडी में करेंगे जनसम्पर्क-
कांग्रेस नेता सुजानमल कोचट्टा, शांतीलाल दसेड़ा, पेपा पहलवान, मोबीन मेव ने बताया कि बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी सोलंकी सुबह 7 बजे कुशलगढ़ से अपना जनसम्र्प प्रारंभ करेंगे, सुबह 8 बजे हतनारा, नांदलेटा में जनसम्पर्क करेंगे। दोपहर 12 बजे खाचरौद नाका स्थित लहसुन मंडी तथा दोपहर 3 बजे अरनीयापीथा कृषि उपज मंडी में जनसम्पर्क करेंगे। शाम 5 बजे विधानसभा के गांव मन्याखेड़ी, रफुखेड़ी, गोंदीशंकर तथा गोंदीधर्मसी में जनसम्पर्क करेंगे। 

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर4 hours ago

अलीराजपुर – बड़ी खट्टाली में धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती मनाई , आदिवासी अधिकारों पर चर्चा हुई व सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई ।

आगर मालवा6 hours ago

आगर / मालवा – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राघवेंद्र सिंह द्वारा त्रि स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक निषेधाज्ञा लागू ।

अलीराजपुर7 hours ago

अलीराजपुर – धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा जी की 150 वी जयंती पर सोड़वा परेड ग्राउंड पर आयोजित हुआ कार्यक्रम ।

झाबुआ8 hours ago

आओ पता लगाए :- पीएचई विभाग में वह कौन रिटायर बाबू है जो नल जल योजना के उपस्थिति रजिस्टर में नाम दर्ज होने के बाद भी, कार्यालय में नजर आ रहा है

अलीराजपुर9 hours ago

अलीराजपुर – भगवान बिरसा मुंडा की 150 वीं जयंती पर पीजी महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में कार्यक्रम आयोजित किया गया , मंत्री नागर सिंह चौहान , सांसद अनीता चौहान सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी रहे मौजूद ।

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!