Connect with us

अलीराजपुर

राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई

Published

on


अलीराजपुर, 9 नवंबर 2023 – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के अवसर पर जोबट में आयोजित कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता की शपथ ली गई। न्यायालय परिसर जोबट में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में माननीय न्यायाधीश अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री नदीम खान, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी श्री मोहित परसाई एवं जेएमएफसी श्रीमती गार्गी शर्मा, न्यायालय के अधिवक्तागण की उपस्थिति में जिला स्वीप आइकॉन, एडवोकेट व समाजसेवी श्री सुधीर जैन ने ग्रामीण पक्षकारगणों को मतदान के महत्व की जानकारी दी। श्री जैन ने बताया लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है। मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है। समस्त मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए अपने परिवारजनों, ग्रामवासियों को भी मतदान हेतु प्रेरित करें तथा 17 नवंबर 2023 को अपने मताधिकार का उपयोग करें। श्री जैन ने राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के बारे में भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता श्री लक्ष्मीनारायण वाणी ने संबोधित कर समाज के गरीब वर्ग के व्यक्तियों के लिए निःशुल्क विधिक सेवाओं के बारे में विस्तृत समझाइश दी। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित माननीय न्यायाधीश गण, अधिवक्तागण एवं पक्षकार ग्रामीणजनों ने मतदान की शपथ ली। इस अवसर पर इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता श्री केसर जावेद खान, श्री अजमेर सिंह रावत, श्री दिनेष सक्सेना, श्री डावर, श्री रमेश राठौड़, श्री कै सी जैन, श्री आर के ओझा, श्री नासिर खान, श्री यासीन मलिक, श्री इम्तियाज खान, अधिवक्तागण एवं न्यायालय कर्मचारीगण एवं पक्षकारगण कार्यक्रम उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!