निर्वाचन संबंधी शिकायतों सुझावों के लिए आमजन प्रेक्षकगणों से संपर्क कर सकते हैं
रतलाम/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त किए गए प्रेक्षकगण रतलाम जिले में निवासरत होकर निर्वाचन प्रक्रिया का सतत अवलोकन कर रहे हैं। आमजन निर्वाचन संबंधी शिकायतों सुझावों के लिए प्रेक्षकगणो से संपर्क कर सकते हैं।
जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नियुक्त पुलिस प्रेक्षक श्री मुख्तार मोहसिन का मोबाइल नंबर 9479996927 है, वे रतलाम में इप्का गेस्ट हाउस रतलाम के रूम नंबर 204 में ठहरे हैं। उनके लाइजनिंग अधिकारी श्री राजू परिहार है जिनका मोबाइल नंबर 9926027583 है। निर्वाचन संबंधी सुझाव या शिकायत के लिए आमजन पुलिस आब्जर्वर श्री मुख्तार मोहसीन से इप्का गेस्ट हाउस पर प्रतिदिन प्रातः 10.00 से 12.00 बजे तक मुलाकात कर सकते हैं।
जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण, 220 रतलाम शहर तथा 221 सैलाना विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त केंद्रीय व्यय प्रेक्षक श्री मुकाम बिकेन एस. इप्का गेस्ट हाउस रतलाम में निवासरत है, प्रेक्षक का मोबाइल नंबर 8269689878 है। उनके लायजनिंग अधिकारी आईटीआई प्राचार्य श्री यू.पी. अहिरवार का मोबा. नम्बर 9425623760 हैं।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 222 जावरा तथा 223 आलोट के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक श्री गौरव धंडा स्थानीय इप्का गेस्ट हाउस में ठहरे हैं उनका संपर्क नंबर 72248 68697 हैं। उनके लाइजनिंग अधिकारी श्री एस.एस. राठौर है श्री राठौर का मोबाइल नंबर 76919 17331 है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 221 सैलाना तथा 222 जावरा के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री गोपालचंद्र का मोबाइल नंबर 7225942917 है, वे इप्का गेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक 203 में ठहरे हैं। कक्ष का लैंडलाइन नंबर 07412-313086. हैं। उनके लाइजनिंग अधिकारी श्री राजकुमार भसनईया के मोबाइल नंबर 9303 270087 पर भी संपर्क किया जा सकता है। प्रेक्षक श्री गोपालचंद्र को निर्वाचन संबंधी समस्या और सुझाव देने के लिए आमजन प्रतिदिन इप्का गेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक 203 में मुलाकात कर सकते हैं।
जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 219 रतलाम ग्रामीण तथा 220 रतलाम शहर के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री के. शिवकुमार नायडू का मोबा. नम्बर 7223802917 है। श्री नायडू इप्का गेस्ट हाउस के रुम नं. 202 में ठहरे हैं। लेण्डलाइन नम्बर 07412-313086 है। श्री नायडू से आमजन दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक मुलाकात कर सकते हैं। उनके लाइजनिंग अधिकारी श्री पी.के. खरत का मोबा. नम्बर 9977285667 है।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 223 आलोट के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्री संजीव कुमार बेसरा मोबा. नम्बर 7225992917 है। वे इप्का गेस्ट हाउस के कक्ष क्रमांक 201 में ठहरे हैं, जिनका लेण्डलाईन नम्बर 07412-313086 है। श्री बेसरा से इप्का गेस्ट हाउस पर प्रतिदिन शाम 5.00 से 6.00 बजे तक तथा आलोट रेस्टहाउस में प्रतिदिन दोपहर 12.00 से 2.00 बजे तक मुलाकात की जा सकती है। उनके लाइजनिंग श्री आर.के. सिंह का सम्पर्क नम्बर 9407299643 है।