वीरेन्द्रसिंह को शहर में मिल रहा भरपुर समर्थन
– जनसम्पर्क के दौरान जगह जगह हो रहा स्वागत, मिल रहा बुर्जूगों का आशीर्वाद
– मंगलवार को सुबह पुल बाजार जागनाथ महादेव से प्रारंभ होगा दिवाली मिलन सह जनसम्पर्क
जावरा। रतलाम जिले की सबसे चर्चित जावरा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रङ्क्षसह सोलंकी ने शहरी क्षैत्र में अपना जनसम्पर्क प्रारंभ कर दिया है । रविवार को तालनाका क्षैत्र से गुन्ना चौक तक जनसम्पर्क किया, वहंी सोमवार को डुंगरपुर गेट, मुगलपुरा के साथ मैवातीपुरा, जैल रोड़ व सागर पैशा में सघन जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान कई स्थानों पर वीरेन्द्रसिंह का जमकर स्वागत किया गया। करीब २० से अधिक स्थानों पर वीरेन्द्रसिंह को फलों में तोला गया। जनसम्पर्क के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी को जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है। बुर्जूगों का आशीर्वाद और अपनो का प्यार तथा युवाओं का साथ मिल रहा है। वीरेन्द्रसिंह के समर्थन में युवाओं के साथ महिलाएं भी जनसम्पर्क में लगी हुई है।
कांग्रेस प्रत्याशी वीरेन्द्रसिंह सोलंकी ने सोमवार को जावरा शहर के वार्ड क्रमांक २३, २४, २५, १७, १८, १९ तथा रविवार को वार्ड २ से ८ तक सघन जनसम्र्पक किया। सोमवार को सुबह ग्रामीण जनसम्पर्क के बाद दोपहर ३ बजे से डुंगरपुर गेट स्थित एलोरा टेण्ट हाऊस से गुलशन टाकिज, गाड़ी खाना, मैवातीपुरा मस्जिद चौराहा, जेल रोड़, अरबसाहब कॉलोनी, अगली गली से वापस जैल रोड़, गौशाला रोड़, कबाड़ा से सीधे ऊंटखाना, मेवातीपुरा, फुटे कीले से हाजी साहब फु्रट वाले के मकान से काटजु मैदान, सब्जी मंडी, ऊंटगली, लक्ष्मीबाई रोड़, गुलरवाली मस्जिद, उस्मान पटेल की गली, एहमद साहब की गली नजर बाग, इमली वाले बाबा से मिया हुजुर की गली से महावीर कॉलोनी, खिड़की दरवाजा से सागर पेशा बैकरी तक, बैकरी के सामने वाली गली से सागर पेशा, महारपुरा, बकरकसा पुरा से नीमचौक पर जनसम्पर्क समाप्त किया। सुबह ८ बजे सोलंकी ने ग्रामीण अंचलों में जनसम्पर्क किया।
मंगलवार को दिवाली मिलन के साथ होगा जनसम्पर्क –
पुल बाजार शंकर मंदिर से प्रारंभ होकर भडभुंजा चौक, बजाजखाना, घंटाघर चौराहा, कोठी बाजार, कमानी गेट, नीमचौक, पिंजारवाड़ी, आजाद चौक, खारीवाल मोहल्ला, रंगरेज गली, तम्बाकु बाजार, हंगामा चौक, लाला गली, कश्मीरी गली, सोमवारियां, शुक्रवारियां, पीपली बाजार, जवाहर पथ, चुड़ी बाजार, भडभुंजा चौक से बड़ा मंदिर गवलीपुरा, बड़ा मालीपुरा, छोटामालीपुरा, पाड़ा खाना, मस्जिद चौराहा, बड़ामालीपुरा, रपट पुलिया, नयामालीपुरा, भारतकॉलोनी से गुलशन गार्डन पर समाप्त
वार्ड २६ से ३० तक होगा जनसम्पर्क –
सिविल हास्पीटल से प्रारंभ होकर कांठेड़ परिसर, अस्पताल रोड़, नासीर गंज, इकबाल गंज, यादव मोहल्ला, कैलामाता मंदिर, स्टेशन रोड़, जवाहर नगर, इंदिरा कॉलोनी, रिद्धी सिद्धी कॉलोनी, रिद्धी सिद्धी कॉलोनी एक्सटेंशन, इंदिरा कॉलोनी, जवाहर नगर, स्टेशन चौराहा, महावीर काम्पलेक्स, पुलिस थाने के सामने से जेतका साहब की गली, गुरुनानक मोहल्ला, सिंधी मोहल्ला, लोहार पट्टी से अकब बिजली घर, गौशाला रोड़, रतलामी गेट पर समाप्त
बस स्टेण्ड से प्रारंभ होगा जनसम्पर्क –
बस स्टेण्ड से प्रारंभ होकर होटल सेलीब्रेशन के पीछे श्रीनगर कॉलोनी, मंदसौर रोड़, श्रीराम कॉलोनी, सज्जन विहार कॉलोनी, तिलक विहार कॉलोनी, सांवरिया कॉलोनी, सांवरिया एक्सटेंशन, तिलक नगर सेंट पॉल स्कूल, विवेकानंद कॉलोनी, फाटक से आंटिया चौराहा, सिविल लाईन, खारीवाल कॉलोनी ए, खारीवाल कॉलोनी बी, शांतीवन कॉलोनी, महाराणा प्रताप कॉलोनी, सिविल लाईन, मंछापूर्ण कॉलोनी, सांईधाम कॉलोनी ए, सांईधाम बी, आदित्य नगर, प्रियदर्शनी विद्युत कॉलोनी, रतलाम नाका, राजेन्द्र नगर, शिक्षक नगर, पत्रकार कॉलोनी, काटजु नगर, विद्युत कॉलोनी, राठौर, कॉलोनी, नित्यानंद धाम कॉलोनी, पटेल नगर १, २, ३, शिवम कॉलोनी, गोकुलधाम कॉलोनी, नित्यानंद धाम, आनंद कॉलोनी, अम्बिका सिटी होम्स, राठौरनर्सिंग होम, प्रताप नगर एक्सटेंशन, प्रताप नगर, श्रीनगर कॉलोनी, पिपलौदा रोड़, गांधी कॉलोनी, शास्त्री कॉलोनी, मित्र नगर, पुलिस कॉलोनी, नाहटा कॉलोनी, बटालिययन नई और पुरानी, आदर्श नगर कॉलोनी में जनसम्पर्क करेंगे।