Connect with us

अलीराजपुर

मतगणना में लगे अधिकारी-कर्मचारियों का प्रषिक्षण आयोजित हुआ
निर्वाचन आयोग के दिषा निर्देषों की जानकारी देते हुए मतगणना संबंधित प्रक्रिया का प्रषिक्षण दिया गया

Published

on



अलीराजपुर, 24 नवंबर 2023 – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश तथा
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर के मार्गदर्शन में 3 दिसंबर 2023 को होने वाली मतगणना के लगने वाले अधिकारी-कर्मचारी गण का प्रषिक्षण शासकीय महाविद्यालय आॅडिटोरियम अलीराजपुर में आयोजित हुआ। एसडीएम चंद्रशेखर आजाद नगर एवं विधानसभा निर्वाचन संबंधित प्रषिक्षण नोडल अधिकारी श्री एसआर यादव के दिशा निर्देशन में आयोजित प्रषिक्षण में ईव्हीएम मषीनों, डाक मतपत्रों की गणना करने हेतु लगे अधिकारी-कर्मचारीगण, माइक्रो आब्र्जरवर सहित अधिकारी-कर्मचारीगण को आयोग के दिशा निर्देशानुसार प्रषिक्षण प्रदान किया गया। एसडीएम एवं रिटर्निंग आफिसर जोबट श्री वीरेन्द्र सिंह ने प्रषिक्षण में मतगणना संबंधी निर्देशों के बारे में सभी को जानकारी दी। प्रषिक्षण में मास्टर ट्रेनर प्रो. श्री राजेश भयडिया, श्री राकेश अवास्या ने मतगणना संबंधित निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए डाक मत पत्रों, ईव्हीएम मशीन, व्हीव्हीपेड मशीन संबंधित गणना संबंधित प्रषिक्षण दिया।
फोटो:- 1 से 4 – मतगणना हेतु नियुक्त अधिकारी-कर्मचारियों को प्रषिक्षण दिया गया।
…………..

जिले की विशिष्ट संस्थाओं में कक्षा 6टीं में प्रवेष परीक्षा हेतु आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ
23 दिसंबर 2023 तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित
अलीराजपुर, 24 नवंबर 2023 – सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री संजय परवाल ने बताया जनजातीय कार्य विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, कन्या शिक्षा परिसर एवं आदर्श आवासीय विद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 6ठी में प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदन 21 नवंबर 2023 से विभागीय एमपी टास पोर्टल पर आमंत्रित किये जा रहे है। आवेदन की अंतिम तिथि 23 दिसंबर 2023 निर्धारित है। प्रवेश परीक्षा की तिथि 28 जनवरी 2023 संभावित है। उन्होंने बताया जिले में विशिष्ट संस्था एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय अलीराजपुर में बालक एवं बालिका की 30-30 सीट, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सोंडवा उमराली में बालक एवं बालिका की 30-30 सीट, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जोबट में बालक एवं बालिका हेतु 30-30 सीट, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सेजावाडा चन्द्रशेखर आजाद नगर के लिए बालक एवं बालिका की 30-30 सीट, कन्या शिक्षा परिसर सोंडवा हेतु बालिका की 70 सीट, कन्या शिक्षा परिसर कट्ठीवाडा में बालिका हेतु 70, कन्या शिक्षा परिसर चंद्रशेखर आजाद नगर में बालिका हेतु 70, कन्या शिक्षा परिसर उदयगढ़ में बालिकाओं हेतु 70 सीटों में प्रवेश हेतु परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किये गए है। उन्होंने बताया विभाग अंतर्गत संचालित विशिष्ट आवासीय विद्यालयों में अधिक से अधिक जनजातीय वर्ग विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, भारिया, सहरिया, गैर अधिसूचित घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ समुदाय के अलावा वे बच्चे जिन्होंने अपने माता पिता को वामपंथी उग्रवाद, उग्रवाद, कोविड आदि के कारण खो दिया है तथा विधवा की संतान, दिव्यांग माता-पिता की संतान, अनाथ य भूमिदान जिन्होंने विद्यालय भवन निर्माण के लिए भूमि दान की हो, वर्ग के छात्र-छात्राओं एवं ट्रासजेन्डर विद्यार्थियों को अध्ययन का अवसर प्राप्त हो सके। इस हेतु आवश्यक है कि शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6वीं में प्रवेश परीक्षा एवं अन्य कक्षा में निर्देशानुसार सीटों की पूर्ति की जाएगी। उन्होंने समस्त शासकीय शालाओं, छात्रावास, आश्रम शालाओं में अध्ययनरत कक्षा 5वीं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को उक्त विषिष्ट आवासीय विद्यालयों की परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु प्रोत्साहित कर उनका रजिस्ट्रेशन की कार्रवाई के निर्देश दिए है। रजिस्ट्रेशन के लिए खंड शिक्षा अधिकारी अपने स्तर से कंट्रोल रूम निर्धारित कर रजिस्ट्रेशन की जानकारी से वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराएंगे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!