Connect with us

अलीराजपुर

अलीराजपुर – प्रतापनगर व जोबट के बीच सीधी रेल सेवा की शुरुआत प्रताप नगर से अलीराजपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर जोबट तक विस्तारित , सांसद गुमान सिंह डामोर ने जोबट से हरी झंडी दिखाकर रेल को प्रस्थान कराया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो


अलीराजपुर – पश्चिम रेलवे द्वारा अलीराजपुर – जोबट के नवनिर्मित रेलखंड पर यात्री ट्रेनों की शुरुआत की गई है। वडोदरा के प्रतापनगर स्टेशन से अलीराजपुर के बीच चलने वाली ट्रेन न 09119 (मूल ट्रेन न 59123) व ट्रेन न 09120 (मूल ट्रेन न 59124) को जोबट तक विस्तारित किया गया है। झाबुआ-रतलाम संसदीय क्षेत्र सांसद श्री गुमान सिंह डामोर ने जोबट स्टेशन से इस विस्तारित ट्रेन को (प्रस्थान संकेत) हरी झंडी दिखाकर प्रस्थान कराया। इस प्रकार अब वडोदरा से जोबट तक सीधी रेल सेवा की शुरुआत हो गई है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री डामोर ने कहा केन्द्र सरकार आदिवासी क्षेत्रों के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री जी का सपना है देश का चहुमुखी विकास हो। विकसित भारत के लिए केन्द्र सरकार प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है। जोबट से रेल सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्र को विकास के पंख लगेंगे। क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सेवाओं, सब्जी, फल, दूध उत्पादन, कृषि उत्पादों के विक्रय करने की सुविधा मिलेगी। उन्होंने इस रेल लाइन के इंदौर तक विस्तार कार्य को शीघ्र पूरा होने की बात कही। उन्होंने कहा जोबट से  रेल सेवा प्रारंभ होने से क्षेत्र का विकास होगा। क्षेत्र के लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। रोजगार के साधन विकसित होंगे। उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय रेल मंत्री जी का आभार भी माना। इस अवसर पर सांसद श्री डामोर ने जोबट रेलवे स्टेशन का अवलोकन किया। कार्यक्रम में रेलवे के सीपीएम गतिशक्ति श्री मुकेश कुमार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्वागत उद्बोधन दिया तथा जोबट से प्रतापनगर संचालित होने वाली ट्रेन की समय सारणी की जानकारी दी। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री मांगीलाल चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल, श्री विशाल रावत, श्री जयपाल खरत, श्री इंदरसिंह चौहान सहित अन्य गणमान्यजन एवं बडी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम में सांसद श्री डामोर एवं अन्य गणमान्यजन ने जोबट से प्रतापनगर तक चलने वाली ट्रेन का पूजन कर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को प्रस्थान कराया ।

प्रतिदिन चलने वाली इस विस्तारित ट्रेन का विस्तृत विवरण इस प्रकार है ट्रेन नं. 09119 (मूल ट्रेन न 59123) प्रतापनगर – जोबट अनरिजर्व स्पेशल दिनांक 05 दिसंबर से प्रतापनगर से जोबट के लिए चलेगी। यह ट्रेन प्रतिदिन 09.05 बजे प्रतापनगर से चलकर 13.20 बजे जोबट पहुंचेगी। ट्रेन न.ं 09120 (मूल ट्रेन न 59124) जोबट – प्रतापनगर अनरिजर्व स्पेशल दिनांक 05 दिसंबर से जोबट से प्रतापनगर के लिए चलेगी। यह ट्रेन प्रति दिन 14.00 बजे जोबट से चलकर 18.05 बजे प्रतापगढ़ पहुंचेगी।मार्ग में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में डभोई जंक्शन, वधवाना, अमलपुर, संखेड़ा ,बहादुरपुर, छूँछापुरा, जोजवा, बोडेली, जाबूगाम, सुस्कल, पावी, तेजगढ़, पुनियावत, छोटा उदेपुर, पाडलिया रोड, मोटी सादली, अंबारी रिछावी, अलीराजपुर, खंडाला स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन के सभी कोच अनरिजर्व रहेंगे ।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज
Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement
अलीराजपुर2 hours ago

अलीराजपुर – सिकलसेल हारेगा / अलीराजपुर जीतेगा अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता कादू सिंह डूडवे द्वारा स्कूलों मे जाकर छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी , विगत 2 वर्षो से चला रहे जागरूकता अभियान ।

जोबट2 hours ago

जोबट – नेत्रदानी स्व .श्रीमति गीताबाई गणपत लाल जी राठौड़ के पगड़ी रस्म में स्मृति स्वरूप रक्तदान कर दी श्रधांजलि , राठौड़ समाज के रक्तदान शिविर मे लगभग 52 यूनिट ब्लड एकत्रित हुआ ।

झाबुआ3 hours ago

विशेष शाला स्तरीय जाति प्रमाण पत्र कैंपेन अन्तर्गत वर्तमान में लगभग 20 हजार से अधिक जाति प्रमाण पत्र बनाए जा चुके है

झाबुआ6 hours ago

सेवाभारती केंद्र पर रमेश जी शाहजी ने बच्चो के साथा मनाया अपना जन्मदिवस

झाबुआ6 hours ago

कोतवाली पुलिस को मिली बडी सफलता, अवैध गांजा के पौधे 191 कि.ग्रा. जप्त

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!