Connect with us

भोपाल

भोपाल – I A S राघवेंद्र सिंह ने अपने जेएनयू छात्र जीवन पर लिखा उपन्यास ।

Published

on

फोटो

भोपाल – मध्यप्रदेश केडर के भारतीय प्रशासनिक अधिकारी बेच 2013 के I A S श्री राघवेंद्र सिंह ने जेएनयू छात्र जीवन पर आधारित उपन्यास लिखा , राघवेंद्र सिंह वर्तमान मे उज्जैन संभाग के आगर / मालवा जिले मे कलेक्टर के रूप मे पदस्थ है

राघवेंद्र सिंह का जन्म उतरप्रदेश के महाराजगंज मे हुआ , इन्होने स्नातक गोरखपुर विश्व विद्यालय एवं परास्नातक जवाहरलाल नेहरू विश्व विद्यालय से किया , जेएनयू मे रहते हुए संघ लोक सेवा आयोग की तैयारी की एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा 2013 बेच के अधिकारी बने  , राघवेंद्र सिंह ने बिहार मे अपनी सेवाएं देने के बाद मध्यप्रदेश केडर ज्वाइन किया उन्होंने प्रोबेशन – पूर्वी चंपारन मोतिहारी एसडीएम भागलपुर , मधुबनी जिला पंचायत सीईओ ,  कलेक्टर – बक्सर , अपर कलेक्टर बालाघाट एडिशनल कमिश्नर कमर्शियल टैक्स इंदौर , कलेक्टर अलिराजपुर  एवं वर्तमान मे कलेक्टर आगर मालवा की कमान संभाल रहे है , राघवेंद्र सिंह एक अच्छे एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति है , जो अपनी कुशल प्रशानिक छवि के लिए जाने जाते है , राघवेंद्र सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती रजनी सिंह भी मध्यप्रदेश केडर 2013 बेच की I A S है ।

राघवेंद्र सिंह ने अपने जेएनयू के सफर छात्र जीवन पर आधारित एक उपन्यास लिखा है जिसका नाम 615 पूर्वांचल उपन्यास है जिसमे जेएनयू , प्रेम , दोस्ती जैसे विषय पड़ने को मिलेंगे , राघवेंद्र सिंह ने अपने छात्र जीवन की कथा पन्नो मे लेख के माध्यम से उतारने की कोशिश की ।

इस उपन्यास को अप ऐमेजोन से प्राप्त कर सकते है , जिसकी लिंक उपलब्ध है

https://amzn.eu/d/fRshsCy

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा मंच है यहाँ विभिन्न टीवी चैनेलो और समाचार पत्रों में कार्यरत पत्रकार अपनी प्रमुख खबरे प्रकाशन हेतु प्रेषित करते है।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!