Connect with us

RATLAM

प्रधानमंत्री श्री मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में डॉ. मोहन यादव ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ श्री जगदीश देवड़ा और श्री राजेंद्र शुक्ल ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

Published

on

प्रधानमंत्री श्री मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में डॉ. मोहन यादव ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

श्री जगदीश देवड़ा और श्री राजेंद्र शुक्ल ने ली उप मुख्यमंत्री पद की शपथ

राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

रतलाम 13 दिसम्बर 2023/प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल ने आज राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह में डॉ. मोहन यादव को मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

राज्यपाल श्री पटेल ने श्री जगदीश देवड़ा और श्री राजेंद्र शुक्ल को उप मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने नवनिर्वाचित विधायकभारतीय जनता पार्टी के राज्यसंभागजिला और विकासखंड स्तरों के सभी पदाधिकारी और लाखों की संख्या में कार्यकर्तास्वयंसेवक और आम नागरिक उपस्थित थे।

भव्य शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय गृह और सहकारिता मंत्री श्री अमित शाहकेन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी और केन्द्रीय नागरिक विमानन और इस्पात मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा कई राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

समारोह में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथमुख्यमंत्री महाराष्ट्र श्री एकनाथ शिंदेमुख्यमंत्री गुजरात श्री भूपेन्द्र पटेलमुख्यमंत्री मणिपुर श्री एन. बीरेन सिंहमुख्यमंत्री उत्तराखंड श्री पुष्कर सिंह धामीमुख्यमंत्री मेघालय श्री कोंराड संगमाउप मुख्यमंत्री महाराष्ट्र श्री देवेन्द्र फड़नवीसउप मुख्यमंत्री महाराष्ट्र श्री अजीत पवार एवं नागालैण्ड के उप मुख्यमंत्री श्री वाय. पैटन शामिल हुए।

इसके साथ ही राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री बी.एल. संतोषभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डाम.प्र. भाजपा अध्यक्ष श्री वी.डी. शर्माभाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री श्री शिव कुमारपूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहानपूर्व मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमरपूर्व केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेलपूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्तेपूर्व मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रापूर्व मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय तथा बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए।

पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन के साथ आरंभ हुए शपथ ग्रहण समारोह का संचालन मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा ने किया। समारोह में देश के प्रमुख साधु संत भी सम्मिलित हुए।

शपथ ग्रहण कार्यक्रम में पूरे प्रदेश से आए बड़ी संख्या में आमजन ने उत्साह से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का अभिवादन किया। कार्यक्रम का समापन पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रगान की धुन के साथ हुआ।

नगर निगम वार्ड क्रमांक 31 पार्षद निर्वाचन हेतु रिटर्निंग तथा सहायक रिटर्निग अधिकारी नियुक्त

रतलाम 13 दिसम्बर 2023/नगरीय निकायों के उप निर्वाचन वर्ष 2023 उत्तरार्ध के अन्तर्गत रतलाम नगर निगम वार्ड क्रमांक 31 के पार्षद पद पर निर्वाचन हेतु कलेक्टर श्री भास्कर लाक्षाकार रिटर्निंग अधिकारी रहेंगे। सहायक रिटर्निग अधिकारी एसडीएम रतलाम शहर श्री संजीव केशव पांडे होंगे।

 

निर्वाचन कार्यक्रम

मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा एक आदेश के तहत जारी निर्वाचन कार्यक्रम के तहत नगरीय निकायों के उप निर्वाचन वर्ष 2023 के लिए निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन तथा नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य आगामी 15 दिसंबर प्रातः- 1030 बजे से होगा। स्थान के आरक्षण के संबंध में सूचना का प्रकाशन भी 15 दिसंबर को किया जाएगा। इसी दिवस मतदान केंद्रो की सूची का प्रकाशन होगा। नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि 22 दिसंबर दोपहर 300 बजे तक रहेगी। नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा का कार्य 23 दिसंबर को होगा। अभ्यर्थीता से नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर दोपहर 300 बजे तक रहेगी। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने एवं निर्वाचन प्रतिको का आवंटन कार्य 26 दिसंबर को अभ्यर्थीता से नाम वापसी के ठीक बाद होगा। निर्वाचन के लिए मतदान जनवरी को प्रातः 700 बजे से शाम 500 बजे तक होगा। मतगणना तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा जनवरी को की जाएगी।

रबी फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर

रतलाम 13 दिसम्बर 2023/प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2023-24 के लिए अंतिम तिथि आगामी 31 दिसंबर है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्रियान्वयन हेतु शासन द्वारा जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया का चयन किया गया है।

उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान ने बताया कि रबी सीजन में आगामी समय में तापमान में गिरावट की संभावना को देखते हुए किसान भाई अधिसूचित हल्के में अधिसूचित फसल का समय पर फसल बीमा कराकर ऋणी कृषक का बीमा प्रीमियम बैंक द्वारा सीधे कराकर बीमा कंपनी को भेजी जाएगी लेकिन  ओवरड्यू या अल्पकालीन ऋण नहीं लेने वाले किसान अऋणी किसान के तौर पर फसल बीमा करवा सकते हैं फसल बीमा प्रीमियम कराने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है। समय रहते फसल बीमा किसानों को करवाना है। अऋणी किसान के लिए आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड की कॉपीनवीनतम भूमि खतौनी एवं ऋण पुस्तिका की छायाप्रतिफसल बुवाई प्रमाण पत्र विधिवत भरा हुआ प्रस्ताव पत्र तथा प्रीमियम राशि 1.5 प्रतिशत होना चाहिए।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!