Connect with us

RATLAM

कमलनाथ सरकार में गुमास्ता एक्ट का पालन नहीं हुआ – आलोक शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष ने कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर से की तय समय पर बाजार बंद होने की मांग

Published

on

कमलनाथ सरकार में गुमास्ता एक्ट का पालन नहीं हुआ – आलोक शर्मा
प्रदेश उपाध्यक्ष ने कलेक्टर और पुलिस कमिश्नर से की तय समय पर बाजार बंद होने की मांग

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आलोक शर्मा ने शुक्रवार को भोपाल कलेक्टर को ज्ञापन सौपतें हुए कहा कि पुराने भोपाल में 24 घंटे खुले काजी कैंप, लक्ष्मी टॉकीज, बुधवार, चौकी इमामबाड़ा, मंगलवारा, सब्बन चौराहा, जिंसी मार्केट खुले रहते है। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में गुमास्ता एक्ट लागू है। परंतु 15 माह की कमलनाथ सरकार के समय भोपाल उत्तर में कांग्रेस विधायक होने के कारण एक्ट का सही तरीके से पालन नहीं हुआ। नए भोपाल में हमेशा गुमास्ता एक्ट का पालन होता है परंतु पुराने भोपाल में एक्ट का कभी पालन नहीं किया जाता है।
श्री शर्मा ने कहा कि नए और पुराने भोपाल में एक समान कानून होना जरूरी है। समान कानून नहीं होने के कारण युवा पीढी में नशे की लत लग रही है। बच्चों पर गलत प्रभाव पड रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे मुस्लिम और हिन्दु समाज के अभिभावकों ने पत्र लिखा जिसमें कहा गया कि बेटा रात भर घर नहीं आता है। नशे की लत ने परिवार को बिखेर दिया है। श्री शर्मा ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा बनाए गए दो कानून को भाजपा नहीं चलने देगी। भोपाल कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन सौंपा कि सभी बाजार रात्रि 10 बजे तक बंद होना चाहिए। भोपाल उत्तर के कांग्रेस विधायक के समर्थकों द्वारा भाजपा के कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया जा रहा है। इरफान बच्चा का बेटा सोनू बच्चा पर कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है। जिस पर मामूली धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस मामले में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पुलिस कमिश्नर से मिलकर गुंडे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग करेंगे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्री मनोज राठौर, श्री चेतन भार्गव, श्री राजेंद्र गुप्ता, श्री राकेश कुकरेजा, श्री राजेश कन्नौजिया, श्री शैलेश साहू, श्री अभय पंडित, श्री विकास सोनी, श्री महेश मकवाना, श्री विष्णु राठौर, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री अवनी शर्मा, श्री हरदीप सिंह लब्बू, श्री वरुण गुप्ता, श्री दिनेश भोसले, श्रीमती विभा गरुड़, पार्षद जोन अध्यक्ष श्रीमती विनीता सोनी, श्रीमती रुक्मिणी देवी, श्री हरिओम असॉरी, श्री जगमोहन राजपूत, पार्षद श्री राजू कुशवाहा, श्री चानू अग्रवाल, श्री जय व्यास सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!