Connect with us

RATLAM

भारत संकल्प यात्रा का गारंटी रथ ग्राम मोरिया पहुंचा~~विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 22 दिसंबर को आयोजित होने वाले कैंप~~राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर को मनाया जाएगा~~कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य में नवीन वेरिएंट जे.एन.1 के संबंध में एडवाइजरी जारी~~

Published

on

भारत संकल्प यात्रा का गारंटी रथ ग्राम मोरिया पहुंचा

रतलाम 21 दिसम्बर 2023/ ग्राम पंचायत मोरिया में गुरूवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रेषित विकसित भारत संकल्प यात्रा का गारंटी रथ ग्राम मोरिया पहुंचा । कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्जवलित एंव सरस्वती वंदना से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में श्री गोपाल गुर्जर, श्री हेमराज हाडाश्री हरिओम शाहश्री मुकेश बग्गड, श्री किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष पं. नटवरलाल व्यासअशोक चन्द्रवंशी द्वारा अपने उद्बोधन मध्य प्रदेश शासन एवं भारत सरकार की योजना की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।

कार्यकम के दौरान कुल हितग्राहियों खाद्यान्न पात्रता पर्ची, नन्दन फलोद्यान, स्वंय सहायता समूह 01 तथा म. प्र. शासन की कुपोषण मुक्त योजना का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियो का सम्मान किया गया। विकसित भारत संकल्प की शपथ श्री नागेन्द्र दीक्षित बी.पी.ओ. के द्वारा दिलवाई गई। विभागीय अधिकारियों द्वारा लाभ लेने की प्रकिया की जानकारी दी गई। अतिथियों का ग्राम पंचायत मोरिया के श्री अमरसिंह गुर्जरउपसरपंच श्री किशनसिंह गुर्जर एंव ग्राम पंचायत पचों द्वारा पुष्पहार से स्वागत एंव सम्मान किया गया। संचालन श्री नागेन्द्र दीक्षित बी.पी.ओ. जनपद पंचायत जावरा द्वारा किया गया। आभार श्री अमरसिंह गुर्जर द्वारा व्यक्त किया गया।

इसी तरह प्रधानमंत्री द्वारा प्रेषित विकसित भारत संकल्प यात्रा का गारंटी रथ ग्राम मोयाखेडा पहुंचा। यात्रा मे कार्यक्रम में जिला श्री गोपाल गुर्जर, श्री प्रदीप चौधरी, श्री हेमराज हाडा, श्री हरिओम शाहश्री मुकेश बग्गड, पं. नटवरलाल व्यासअशोक चन्द्रवंशी द्वारा अपने प्रदेश शासन एवं भारत सरकार की योजना की जानकारी दी गई तथा अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 31मेरी कहानी मेरी जुवानी मे सफलता की कहानी गोपाल माली हितग्राही नन्दन फलोद्यानकपिल धारा हितग्राही अशोंक बोडाना, प्रधान मंत्री आवास योजना हितग्राही मोहन को श्रवण एंव ऋतिका शर्मा को आयुष्मान भारत योजना अर्न्तगत अतिथियो द्वारा सम्मानित किया गया। विकसित भारत संकल्प की शपथ श्री नागेन्द्र दीक्षित बी.पी.ओ. के द्वारा दिलवाई गई।

विभागीय अधिकारियों के द्वारा पात्रता तथा लाभ लेने की प्रकिया की जानकारी दी गई। ग्राम पंचायत मोरिया के सरपंच श्रीमती रामानन्दीबाई धाकड, उपसरपंच श्री अशोक बोडाना एंव ग्राम पंचायत पचों द्वारा पुष्पहार से अतिथियों का स्वागत एंव सम्मान किया गया। संचालन श्री नागेन्द्र दीक्षित द्वारा किया गया। आभार श्री शान्तिलाल धाकड द्वारा व्यक्त किया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 22 दिसंबर को आयोजित होने वाले कैंप

जिले में जारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 22 दिसंबर को जिन स्थानों पर कैंप आयोजित होंगे उसके अंतर्गत विकासखंड आलोट में मजनपुर तथा रजलाविकासखंड बाजना में ठीकरिया तथा भोजपुराविकासखंड जावरा में धतरावदा तथा मार्तंड़गंजविकासखंड पिपलोदा में आकतवासा तथा बड़ायला चौरासी, विकासखंड रतलाम में धमोतर तथा बांगरोद एवं विकासखंड सैलाना में बेडदा तथा सेरा शामिल है।

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर को मनाया जाएगा

रतलाम 21 दिसम्बर 2023/ राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस 24 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे जनपद पंचायत सभागृह में आयोजित किया गया है। जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर उपभोक्ताओं को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019के प्रावधानों के अन्तर्गत प्राप्त अधिकारों के प्रति जागरुक करने हेतु शिविरकार्यशाला तथा प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

कोविड-19 के वर्तमान परिदृश्य में नवीन वेरिएंट जे.एन.1 के संबंध में एडवाइजरी जारी

रतलाम 21 दिसम्बर 2023/ कोविड-19 के वर्तमान नवीन वेरिएंट जे.एन.1 ओमिक्रोन का सब वेरिएंट है इसका सोर्स परोला वैरायटी बीए 2-86 है। डब्ल्यूएचओ के अनुसार यह माह दिसंबर 2023 से चीन, अमेरिका एवं सिंगापुर में कोविड-19 के नवीन वेरिएंट जे.एन.1 के पॉजिटिव रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है। कोविड -19 का नया वेरिएंट चिंता का विषय नहीं है इसके अलावा रतलाम जिले की आईडी एसपी शाखा द्वारा लगातार इसकी मॉनीटरिंग की जा रही हैकोरोना वैक्सीन का असर इस वेरिएंट पर है इसलिए लोगों को ज्यादा चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। किसी को लक्षण दिखाई देते हैं तो डॉक्टर की देखरेख में इसका इलाज करावे। आमजन को संक्रमण से बचाव की जानकारी होना आवश्यक है रतलाम जिले में नवीन वेरिएंट के अभी तक कोई केस नहीं है फिर भी सावधानी बरतने की आवश्यकता है।

लक्षण – कोरोना के नवीन वेरिएंट से संक्रमित होने पर मरीज को बुखारनाक बहनागले में खराश और सर दर्द जैसी परेशानियां हो सकती हैं। इसके अलावा मरीज को सांस से जुड़ी समस्या भी हो सकती है। सामान्य तौर पर व्यक्ति को थकानबदन दर्दनाक जाम होनास्वाद या सुनने की क्षमता घटने और उल्टी की समस्या भी हो सकती है। कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति खासता या छींकता है या सांस छोड़ना है तो उसके नाक या मुंह से निकली छोटी बूंद से यह रोग दूसरे व्यक्तियों में फैल सकता है यह बूदे उसे व्यक्ति के आसपास की दूसरी चीजों और सतह पर भी गिर सकती हैं दूसरा व्यक्ति उस सतह में  संपर्क में आने के बाद अपने मुंह या आंख को छूने से भी फैला सकता है।

संक्रमण रोकने संबंधित अनुकूल व्यवहार-

·        1-दूर से अभिवादन करें ना किसी से हाथ मिलाए ना गले मिले आपस में 2 गज की दूरी जरूर रखें।

·        2-घर से बाहर निकलने पर मास्क का उपयोग करें बार-बार अपनी आंख नाक और मुंह को छूने से बचे।

·        3-खासते और क्षीकते समय अपने मुंह तथा नाक को ढक कर रखें श्वसन संबंधित शिष्टाचार का पालन करें।

·        4-साबुन पानी अथवा अल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथों को धोए।

·        5-सार्वजनिक स्थान पर ना थूके तंबाकू गुटका खैनी पान आदि खाकर  ना थूके।

·        6-अनावश्यक यात्रा से बच्चे अनावश्यक भीड़ इखट्टा ना होने दे।

·        7- अफवाहों पर ध्यान ना दें और सोशल मीडिया पर किसी भी अपुष्ट जानकारी को प्रसारित न करें सूचना के भरोसेमंद स्रोत से ही जानकारी लें।

·        8-अपनी दिनचर्या ठीक रखें सकारात्मक सोचेसंतुलित आहार लेभरपूर नींद ले और नकारात्मकता से बचें जिनसे हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

·        9- व्यक्ति को किसी भी तरह की समस्या होने पर जिला चिकित्सालय सिविल अस्पताल या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में फीवर क्लीनिक में जाकर चिकित्सक से उपचार लेना चाहिए।l

·        10- रतलाम जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उपचार की सुविधा उपलब्ध है।

·        11-व्यक्ति को कोरोना के लक्षण महसूस होने पर होम आइसोलेशन में रहना चाहिए। इस दौरान हवादार कमरे जिसमें शौचालय उपलब्ध हो और व्यक्ति को गुनगुने पानी तरल पदार्थ का ज्यादा से ज्यादा सेवन करने की सलाह दी जाती है।

 

श्री शेखर वर्मा प्रेक्षक नियुक्त

रतलाम 21 दिसम्बर 2023/ त्रिस्तरीय पंचायत के तथा नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2023 उतरार्द्ध के अंतर्गत रतलाम जिले के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सेवानिवृत आईएएस श्री शेखर वर्मा 99265 81755 को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उनके लिए लाइजिंग अधिकारी के रूप में सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी श्री आर.के. सिंह मोबाइल नंबर 94072 99643 नियुक्त किए गए हैं।

देश दुनिया की ताजा खबरे सबसे पहले पाने के लिए लाइक करे प्रादेशिक जन समाचार फेसबुक पेज

प्रादेशिक जन समाचार स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ।

Advertisement

Subscribe Youtube

Advertisement

सेंसेक्स

Trending

कॉपीराइट © 2021. प्रादेशिक जन समाचार

error: Content is protected !!